Teacher Vidai Shayari In Hindi
Hindi Hindi Shayari Shayari Status

Teacher Vidai Shayari In Hindi

Sep 10, 2023

ये आपकी विदाई का पल है,
हमारे सर का विदा होने का हमको गम है,
ऐसे शिक्षक होते कम है।

Teacher Vidai Shayari In Hindi

Ye aapki vidai ka pal hai,
Hamare sar ka vida hone ka humko gam hai,
Aise shikshak hote kam hai.

आज हमारे गुरु का हमसे विदा लेने का दिन आया,
गुरु के दूर जाने के गम से हमारा दिल भर आया।

Aaj hamare guru ka humse vida lene ka din aaya,
Guru ke dur jane ke gam se hamare dil bhar aaya.

teacher ki vidai par shayari in hindi

आपकी मंजिल आपकी हौसला आजमाएगी
आपके सपनो को आपकी नजरों से हटाएगी
कभी पीछे मुड़कर न देखना ए मेरे जिगर के छल्लों
रास्ते की ठोकर ही तुम्हे चलना सिखाएगी।

Teacher Vidai Shayari In Hindi

उसे जाने की जल्दी थी सो मैं आँखों ही आँखों में
जहाँ तक छोड़ सकता था वहाँ तक छोड़ आया हूँ

विदाई की घडी आयी है
सबके आँखों में आँसू लाई है ,
आपके पूरे हो हर खाब
दुआ ये सबके जुबान पर आई है

विदा तो आप हो रहे हो इस कॉलेज से
बस आंखों के सामने से जा रहे हो
दिल से कैसे निकल के जाओगे आप..!

आप सीनियर नहीं मार्गदर्शक हैं हमारे लिए,
हर मुश्किल से बचाने वाले रक्षक है हमारे लिए।

आपके लिए कुछ भी कर पाना मेरा हमेशा फ़र्ज़ रहेगा,
मैं कितना भी कर लूँ आपके लिए मेरे गुरू जी आपका मेरे सर पर क़र्ज़ रहेगा।

(Visited 371 times, 1 visits today)
Previous Post

taj mahal par shayari
Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *