Waseem Barelvi Shayari
Hindi Hindi Shayari Shayari Status

Waseem Barelvi Shayari

Aug 26, 2023

अपने चेहरे से जो ज़ाहिर है छुपाएँ कैसे
तेरी मर्ज़ी के मुताबिक़ नज़र आएँ कैसे

Waseem Barelvi Shayari

Shayari Waseem Barelvi

दुख अपना अगर हम को बताना नहीं आता
तुम को भी तो अंदाज़ा लगाना नहीं आता


उसे समझने का कोई तो रास्ता निकले
मैं चाहता भी यही था वो बेवफ़ा निकले

Waseem Barelvi Best Shayari

आँखों को मूँद लेने से ख़तरा न जाएगा
वो देखना पड़ेगा जो देखा न जाएगा

प्यार की रात हो छत पर हो तेरा साथ तो फ़िर
चाँद को बीच में डाला नहीं जाता मुझसे

Waseem Barelvi 4 Line Shayari in Hindi

यह सोच कर कोई अहदे-वफ़ा करो हमसे,
हम एक वादे पे उम्रें गुज़ार देते हैं…।

उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो,
न जाने किस गली में ज़िंदगी की शाम हो जाए.

वो मेरे घर नहीं आता मैं उस के घर नहीं जाता,
‘मगर’ इन एहतियातों से तअल्लुक़ मर नहीं जाता.

(Visited 210 times, 1 visits today)
Zakhmi Dil Shayari
Previous Post

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *