Vidai Samaroh Shayari
Vidai Samaroh Ke Liye Shayari
हमने माँगा था साथ उनका; वो जुदाई का गम दे गए;
हम यादों के सहारे जी लेते; वो भूल जाने की कसम दे गए!!
ए घर मेरा गुलशन है गुलशन का खुदा हाफिज;
अल्लाह निगहबान नशेमन का खुदा हाफिज!!
Vidai Samaroh Ki Shayari
विदाई की घड़ी है आई,
सबके आँखों में आँसू है लाई,
आपकी पूरी हो हर अभिलाषा
दुआ ये सबके जुबान पर है आई.
आप हमसे दूर नहीं जा रहे हैं,
आप हमारे दिल के पास आ रहे हैं.
आप जहाँ में जहाँ भी रहे,
मुस्कुराते और खिलखिलाते रहे.
कॉलेज एक परिवार होता है,
जहाँ हर दिन रविवार होता है,
हर दिल में प्यार होता है,
पर आखिरी दिन बड़ा बेकार होता है.
किसी को छोड़कर कोई कहीं नहीं जाता हैं,
जब कोई शख्स हमारे दिल में बस जाता है.
Vidai Samaroh Shayari In Hindi
तुम ऐसे ही अपनी मज़िल की तरफ बढ़ते रहना,
हर हाल में तुम सत्य मार्ग पर चलते रहना.
शिक्षक ईश्वर का वरदान होता है,
जिस पर हर छात्र को अभिमान होता है.
ये आपकी विदाई का पल है,
हमारे सर का विदा होने का हमको गम है,
ऐसे शिक्षक होते कम है।
Ye aapki vidai ka pal hai,
Hamare sar ka vida hone ka humko gam hai,
Aise shikshak hote kam hai.