Two Line Alfaaz Shayari
Hindi, Hindi Shayari, Shayari, Status Aug 26, 2023

बदमाम हो गए है हम तेरे इश्क़ में इस कदर,
अब पानी भी पियें तो लोग शराबी कहते है।
वो बदला हुआ कहता है मुझे,
जो पहले जैसा खुद नही रहा अब।
Alfaaz Shayari
आज फिर आप की कमी सी है,
कुछ देर ही सही पर सास थमी सी है।
एक नया फूल खिला अफसाने में,
आज उसने मुड़ कर देख लिया अनजाने में।
Alfaaz Shayari in Hindi
इक रात वो जहाँ गया था बात रोक कर,
अब तक बैठा हूँ वही वो रात रोक कर।
हर एक राज़ कह दिया बस एक जवाब ने…!!
हमको सिखाया वक़्त ने, तुमको किताब ने…!!!
Do Alfaaz Shayari
साथ जब भी छोड़ना मुस्कुरा कर छोड़ना…,
ताकि दुनिया ये न समझे…हममें कोई दूरी थी…!
कुछ इस तरह से हमारी बातें कम हो गई..
कैसे हो पर शुरू और ठीक हो पर खत्म हो गई..
(Visited 32 times, 1 visits today)