True Line Shayari
अगर आप एक खुशहाल जिंदगी जीना चाहते हो तो,
उसे अपने लक्ष्य से जोड़ो ना की किसी इंसान या चीजों से !
अपनी Life में हमेशा ऐसे लोगों को पसंद करो,
जिनका दिल चेहरे से ज्यादा खूबसूरत हो !
हर किसी के लिये ” Available ” मत रहो ,
क्योंकि जो चीज आसानी से उपलब्ध रहती है
उसकी कोई कद्र नहीं करता।
true love shayari 2 line
कोई दिल से दुआ करे तो बात बनें ,
जुबान से तो हर कोई कह देता है, खुश रहो ।।
सुबह है तो शाम होनी तय है ,
इंसान है तो इलज़ाम लगना तय है।
ज़िंदगी में अगर कुछ पाकर खुश होंगे ,
तो याद रखना खोने पर रोना भी पड़ेगा।
shayari true line
इच्छाओ की गठरी हलकी कर लोगे ,
ज़िंदगी का चलना आसान हो जाएगा।
रोज-रोज गिरकर भी मुकम्मल खड़ा हूँ
ऐ मुश्किलों देखो मैं तुमसे कितना बड़ा हूँ !
आप सफर चाहे इकॉनमी में करो चाहे,
बिजनेस क्लास में पहुंचोगे उसी समय पर ही !
true line shayari in hindi
सूरत का क्या है साहब
चुभन के साथ बदलेगी ही ,
बात तो फ़ितरत की है
जो एक जैसी बनी रही।
अगर आप खुद को जीवन में शक्तिशाली
बनाना चाहते हो तो अपने आप को शिक्षित करो।
टूटे Hue सपने, Aur रूठे Hue Apne, बहुत Taqleef_देते है..
true love shayari in english 2 line
आपका दिमाग कितना भी तेज क्यों ना हो,
नसीब के बिना आप जीत नहीं सकते।
अल्लाह उस पर इनायत करता है,
जो खुद अपनी मेहनत से अपनी
जीविका उपार्जित करता है, न की भीख मांगकर।
धन खोकर अगर हम अपनी आत्मा
को पा सके तो ये कोई जरा सा भी महँगा सौदा नहीं हैं.