जरा कम पी मेरी रानी बहुत महंगा है ईराक का पानी।

Truck Shayari

मालिक की गाड़ी ड्राइवर का पसीना चलती है रोड पर बनकर हसीना।

भर के चली अनारकली।

धीरे चलोगे तो बार-बार मिलेंगे तेज चलोगे तो हरिद्वार में मिलेंगे।

जिनको जल्दी थी वो चले गए तुझे जल्दी है तू भी जा।

truck back shayari

समय से पहले भाग्य से ज्यादा कभी नहीं मिलता।

खून तो हमारा भी गर्म है पर मां-बाप की शर्म है।

मैं खूबसूरत हूं मुझे नजर नहीं लगाना,
जिंदगी भर साथ दूंगी पीकर मत चलाना।

धीरे-धीरे चलेंगे तो बार-बार मिलेंगे
नहीं तो सीधा हरिद्वार में मिलेंगे।

truck back side shayari

जलो मत,
बराबरी करो।

मालिक का पैसा, ड्राइवर का पसीना,
चलती है सड़क पर, बन कर हसीना।

नीयत तेरी अच्छी है तो, किस्मत तेरी दासी है,
कर्म तेरे अच्छे हैं तो घर में मथुरा काशी है।

funny truck shayari

वाहन चलाते समय सौंदर्य दर्शन ना करें वरना देव दर्शन हो सकते है।

तुमको आगे “निकलना” है तो निकल जाओ,
पीछा हम भी किसी का ”किया” नहीं करते।

(Visited 120 times, 1 visits today)
True Line Shayari
Previous Post

Thakur Shayari
Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *