तुम्हें इक मश्वरा दूँ सादगी से कह दो दिल की बात
बहुत तैयारियाँ करने में गाड़ी छूट जाती है
सादगी देख के हुए पागल
सादगी देख के मोहब्बत की
बनावटी इस दुनिया में
तेरी सादगी पर मर मिटे हैं..
हर अदा में तेरी अब हम
खुद को खो चुके हैं.
-Vrushali
देख कर आपकी सादगी
हर कोई फिदा हो जाए
सबकी नजरें आप पर ही रुक गई
जब आप महफिल में आए।।
सादगी से भरी तुम हमारी जान हो
होटों पर आने वाली जैसे मुस्कान हो
तुम्हें खोने से डरते हैं हम
क्योंकि एक तुम ही तो मेरी पहचान हो।।
“सादगी” तो देखो उन नज़रों की,
हमसे बचने की कोशिश में बार_बार हमें ही देखती है
एक दिन ‘हुस्न’ से सादगी ने कहा मुझको पहना करो “सच्चा” जेवर हूँ मैं
हुस्न वालो को क्या “जुर्रत” है सवरने की वो तो “सादगी” में भी कयामत की #अदा रखते हैं
(Visited 169 times, 1 visits today)