100+ Chai Shayari
Hindi Shayari, Shayari Aug 09, 2022

हलके में मत लेना तुम
सावले रंग को
दूध से कहीं ज्यादा देखे है
मैंने शौक़ीन चाय के।
*****
चाय की चुस्की के साथ अक्सर कुछ गम भी पीता हूं,
मिठास कम है जिंदगी में मगर जिंदादिली से जीता…
Chai Shayari
*****
खुद के लिए कुछ दिन अकेले ही जी लेना,
किसी ओर के हाथ की नहीं,
अपने हाथ की चाय बनाकर पी लेना।।
*****
शाम की चाय पर शायरी
मोहब्बत हो या चाय,
एकदम कड़क होनी चाहिए।
*****
यादों में आप और हाथ में चाय हो,
फिर उस सुबह की क्या बात हो।
*****
मेरे हाथ की चाय Aay haay, aay haay
*****
Tea lover status
जब सुबह-सुबह तेरे प्यार के नग्में को गुनगुनाता हूं,
लब मुस्कुराते है जब चाय का कप उठाता हूं।
Chai Shayari
*****
Read Also: 1000+ Best WhatsApp Unique Group Names List
चाय लवर शायरी
सुबह की चाय और बड़ो की राये,
समय समय पर लेते रहना चाहिए।
*****
यहां सवेरा चाय कॉफ़ी से नहीं स्टेट्स से होता है।
*****
अर्ज किया है …
भाड़ में जाए दुनियादारी …
सबसे प्यारी चाय हमारी।।
*****
चाय स्टेटस Chai Status
चाय दूसरी एसी चीज़ है, जिससे आंखें खुलती है
धोखा अभी भी पहले नम्बर पर है।
*****
सुनो तुम चाय अच्छी बनाती हो,
पर मुंह बनाने में भी तुम्हारा कोई जवाब नहीं।
*****
चर्चा नशें की हो रही थी,
मैं जिक्र चाय का कर आया।।
*****
Chai pe shayari
मैंने देखा ही नहीं कोई मौसम,
मैंने चाहा है तुम्हें चाय की तरह।
*****
चाय पर स्टेटस लाइन्स
मिलो कभी चाय पर फिर क़िस्से बुनेंगे..
तुम ख़ामोशी से कहना हम चुपके से सुनेंगे।
Chai Shayari
*****
हम तुम शायरी और एक कप चाय,
ख्वाब भी देखो जाना मेरे कितने हसीन है।
*****
चाय पे चर्चा – Tea Shayri
सभी सिसकियों की हाय लाया हूं,
अहल-ए-गम बैठों जरा मैं चाय लाया हूं।
*****
बाते ना बनाये,
बस चाय का आनंद उठाएं।
*****
जिंदगी के सफर में मेरी हर वक्त की फरमाइश हों तुम,
मेरी पहली और आखिरी ख्वाहिश हो तुम …
*****
एक तेरा ख़्याल ही तो है मेरे पास,
वरना कौन अकेले में बैठे कर चाय पीता है।
*****
Good Morning Tea Status
बैठे चाय की प्याली लेकर पुराने किस्से गरम करने
चाय ठंङी होती गई और आंखें नम।
*****
सर्दियों के बस दो ही जलवे,
तुम्हारी याद और चाय।
Chai Shayari
*****
Read Also: 101+ मतलबी दोस्त के लिए शायरी और स्टेटस
Tea Shayari in Hindi
आशिको की आशिक़ी, वो यारों की यारी है..
वो सिर्फ चाय नहीं, हमारी मुलाकात की पहली तैयारी है।
*****
कभी कभी लगता है यह दुनिया छोड़कर चला जाऊं,
लेकिन फिर कमबख्त चाय की याद आ जाती है …
*****
एक अजीम तोहफा है चाय भी,
सिर्फ ये बात चाय पीने वाले ही जानते है।
*****
एक कप चाय दो दिलों को मिला देती है,
एक कप चाय दिन भर की थकान मिटा देती है।
*****
ना चांद ला पाऊंगा, ना सितारे तोड़ पाऊंगा …
आम आदमी हूं यार, तुम्हें मेरे हाथ की चाय जरूर पिलाऊंगा।
*****
Garam Chai Shayari
ज़िन्दगी वही जीते है,
जो गर्मी में भी चाय पीते है।
Chai Shayari
*****
चाय, शायरी और तुम्हारी यादे
भाते बहुत हो. दिल जलाते बहुत हो।
*****
मायूस चेहरे उस वक्त खिलेंगे,
जब सारे दोस्त एक साथ चाय पर फिर मिलेंगे।।
*****
Chai par shayari
चाय के बाद दूसरा रंग तुम्हारा है,
जो मुझे साॅवला अच्छा लगता है।
*****
Chai Lover Quotes in Hindi
ये बारिश का मौसम, और तुम्हारी याद
चलो फिर मिलते है, एक कप चाय के साथ।
*****
कुछ इस तरह से शक्कर को बचा लिया करो,
चाय जब पीयो हमें जहन में बैठा लिया करो।
*****
लोगों को मिलता होगा सुकून इश्क में ,
हमें सुबह सुबह बिना चाय के चैन नहीं मिलता …
*****
Tea Status Hindi
एक चाय फीकी सी हो जाए,
तुम्हारी मीठी-मीठी बातों के साथ।
Chai Shayari
*****
वो पल भी कोई पल है,
जिस पल में तेरा एहसास न हो,
वो चाय फिर चाय कैसी
जिसमें तेरे होंठो सी मिठास न हो।
*****
कुछ लोग मुझे चाय के लिए बदनाम कहते हैं,
पर उन्हें क्या पता बदनाम में भी एक नाम है।।
*****
Chai ki Chuski Shayari
हर रिश्ता प्यार वाला हो जरुरी नहीं,
कुछ रिश्ते चाय वाले भी होते है।
*****
आज फिर चाय की मेज़ पर
एक हसरत बिछी रह गयी,
प्यालियों ने तो लब छू लिए
केतली देखती रह गयी।
*****
दर्द दो तरह के होते हैं …
एक कोई वादा करके आपको चाय ना पिलाएं …
दूसरा कोई आपकी चाय पी जाएं।।
*****
Read Also: प्रपोज शायरी
Girlfriend Ke Liye Chai Shayari
दोबारा गर्म की हुई चाय और
समझौता किया हुआ रिश्ता
दोनों में पहले जैसी
मिठास कभी नही आती।
Chai Shayari
*****
सुबह शाम की चाय से हो गये हो तुम,
हर वक्त तुम्हारी ही तलब रहती है।
*****
Chai images with quotes
इश्क़ और सुबह की चाय दोनों एक समान होती हैं,
हर बार वही नयापन, हर बार वही ताज़गी।
*****
मुकम्मल इश्क़ में तुम दूध बनो,
मै चाय की पत्ती …
और रोज सुबह कोई आएं बिना साजिश हमें मिला के चला जाएं।।
*****
चाय पीते वक्त चर्चा और
गर्लफ्रेंड बनाते वक्त खर्चा
हम बिल्कुल नहीं करते है,
इसलिए खुश रहते है।
*****
चाय पर शायरी – Tea Shayari Status
अगर चाय से सच मे मोहब्बत हो जाये,
तो नींद रातो की उड़ जाती है।
*****
मेरे जज्बातों का कोई तो सिला दो,
कभी घर बुला के चाय तो पिला दो।
*****
गर्लफ्रेंड के लिए चाय शायरी – Chai quotes for Girlfriend
अब तो चाय को भी खुद पर गुरुर होता है,
बखूबी जानती है वो हम पर उसका सुरूर होता है।
Chai Shayari
*****
सुना है सर्दियो में चाय पिलाना बड़े पुण्य का काम होता हैं?
कौन कौन पुण्य करेगा आज?
*****
सारे रंगों से दूर हैं,
फकत सांवले रंग की चाय का सुरूर हैं … !!
*****
उफ़्फ़ ये बारिश….
एक कप चाय….
और कुछ पुरानी यादें….
तीनो का लुत्फ़ एक साथ….
ऐसे खो जाना अच्छा लगता है मुझे….