Sadgi Shayari
Hindi Shayari

Sadgi Shayari

Oct 9, 2023

तुम्हें इक मश्वरा दूँ सादगी से कह दो दिल की बात
बहुत तैयारियाँ करने में गाड़ी छूट जाती है

Sadgi Shayari

सादगी देख के हुए पागल
सादगी देख के मोहब्बत की

Sadgi Shayari

बनावटी इस दुनिया में
तेरी सादगी पर मर मिटे हैं..
हर अदा में तेरी अब हम
खुद को खो चुके हैं.
-Vrushali

देख कर आपकी सादगी
हर कोई फिदा हो जाए
सबकी नजरें आप पर ही रुक गई
जब आप महफिल में आए।।

सादगी से भरी तुम हमारी जान हो
होटों पर आने वाली जैसे मुस्कान हो
तुम्हें खोने से डरते हैं हम
क्योंकि एक तुम ही तो मेरी पहचान हो।।

“सादगी” तो देखो उन नज़रों की,
हमसे बचने की कोशिश में बार_बार हमें ही देखती है

एक दिन ‘हुस्न’ से सादगी ने कहा मुझको पहना करो “सच्चा” जेवर हूँ मैं

हुस्न वालो को क्या “जुर्रत” है सवरने की वो तो “सादगी” में भी कयामत की #अदा रखते हैं

(Visited 157 times, 1 visits today)
Previous Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *