175+ list of Life Sad Shayari in Hindi, Life Depression Sad Shayari in Hindi लाइफ सैड शायरी इन हिंदी, लाइफ डिप्रेशन सैड शायरी इन हिंदी
Hindi Shayari Shayari Status

175+ list of Life Sad Shayari in Hindi, Life Depression Sad Shayari in Hindi लाइफ सैड शायरी इन हिंदी, लाइफ डिप्रेशन सैड शायरी इन हिंदी

Aug 8, 2023

Depression Shayari

मेरे पॅल्को मे भरे आँसू उन्हे पानी सा लगता है
हमारा टूट कर चाहना उन्हे नादानी सा लगता है

दर्द को दर्द अब होने लगा है,
दर्द अपने गम पे खुद रोने लगा है,
अब हमें दर्द से दर्द नही लगेगा,
क्योंकि दर्द हमको छू कर खुद सोने लगा है.

सुबह की ख्वाहिशें शाम तक टाली है,
कुछ इस तरह हमने जिंदगी संभाली है.

Feeling Depressed Shayari

कुछ ख़्वाब तुमने तोड़ दिए,
कुछ मैंने देखने छोड़ दिए.

अधूरी कहानी पर खामोश होठों का पहरा है,
चोट रूह की है इसलिए दर्द जरा गहरा है.

दिल परेशान रहता है उनके लिए,
हम कुछ भी नहीं है जिनके लिए.

Shayari On Depression

मोहब्बत की आज यूँ बेबसी देखी,
उसने तस्वीर तो जलाई मगर राख नहीं फेंकी।

कुछ यूँ उसने Meri रात की “नींदें” छीनी है,
“करवटें” दो ही है, दोनों तरफ “बेचैनी” है

ना “खुद” का हो पा रहा हूँ,
ना “किसी” के साथ हूँ,
पता नहीं क्यों बहुत दिन से,
मै बिना “वजह” उदास हूँ

Depression Shayari Hindi

इश्क़ है तो फिर शक कैसा,
अगर नहीं है तो फिर हक कैसा?

जो नहीं लड़ते वही
तो हार जाते हैं,
हौसले वाले तो बाज़ी
मार जाते हैं।।

ख्वाबों की चादर में सिर मिलाया
परंतु जिंदगी ने फिर से रुलाया]

खोया हूँ खुद को और खो रहा हूँ ख्वाब
दिल की गहराइयों में हूँ मैं हकीकत से बाहर

अधूरी कहानी पर खामोश होठों का पहरा है,
चोट रूह की है इसलिए दर्द जरा गहरा है.

ज़िन्दगी में मंज़िले तो मिल ही जाती हैं !
लेकिन वो लोग नहीं मिलते जिन्हें दिल से चाहा
हो !

जब इंसान बार बार हार का सामना करने लगता है
तो वह अक्सर डिप्रेशन में रहने लगता हैं

रूठा मेरा सवेरा है छुपे हर जज्बात हैं
तेरी यह दूरियां कहीं ना कहीं आज भी साथ है

जिन्दगी की हकीकत को
बस हमने जाना है,
दर्द में अकेले है,
और खुशियों में सारा जमाना है..!!

इतना भी ना चाहो किसी को,
वो चला जाये,
और ज़िन्दगी बेरंग, बोझिल,
और गुमनाम हो जाए…!!

थक कर बैठी जिंदगी की राहों में,
खो गई है मन्नतों की ख्वाहिशें, अपनी मंजिल से।

(Visited 316 times, 1 visits today)
Previous Post

Bimar Shayari
Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *