Life Depression Sad Shayari
Hindi Shayari, Shayari, Status Aug 08, 2023

Depression Shayari
मेरे पॅल्को मे भरे आँसू उन्हे पानी सा लगता है
हमारा टूट कर चाहना उन्हे नादानी सा लगता है
दर्द को दर्द अब होने लगा है,
दर्द अपने गम पे खुद रोने लगा है,
अब हमें दर्द से दर्द नही लगेगा,
क्योंकि दर्द हमको छू कर खुद सोने लगा है.
सुबह की ख्वाहिशें शाम तक टाली है,
कुछ इस तरह हमने जिंदगी संभाली है.
Feeling Depressed Shayari
कुछ ख़्वाब तुमने तोड़ दिए,
कुछ मैंने देखने छोड़ दिए.
अधूरी कहानी पर खामोश होठों का पहरा है,
चोट रूह की है इसलिए दर्द जरा गहरा है.
दिल परेशान रहता है उनके लिए,
हम कुछ भी नहीं है जिनके लिए.
Shayari On Depression
मोहब्बत की आज यूँ बेबसी देखी,
उसने तस्वीर तो जलाई मगर राख नहीं फेंकी।
कुछ यूँ उसने Meri रात की “नींदें” छीनी है,
“करवटें” दो ही है, दोनों तरफ “बेचैनी” है
ना “खुद” का हो पा रहा हूँ,
ना “किसी” के साथ हूँ,
पता नहीं क्यों बहुत दिन से,
मै बिना “वजह” उदास हूँ
Depression Shayari Hindi
इश्क़ है तो फिर शक कैसा,
अगर नहीं है तो फिर हक कैसा?
जो नहीं लड़ते वही
तो हार जाते हैं,
हौसले वाले तो बाज़ी
मार जाते हैं।।