Happy Friendship Day Shayari
Hindi Shayari Shayari

Happy Friendship Day Shayari

Aug 1, 2023

Happy Friendship Day Shayari showcases the depth and beauty of this special bond. These heartfelt verses serve as a reminder of the immense value of friendship in our lives. Whether it’s a celebration of shared laughter, unwavering support, or cherished memories, these shayaris perfectly capture the essence of true friendship. So, let us continue to cherish and honor these connections, for they bring joy, love, and meaning to our lives. Happy Friendship Day!


हम तो तेरी ज़िन्दगी की पहचान बन जायेंगे
हम तो तेरे लबों की मुस्कान बन जायेंगे
जो हो तेरा ज़िन्दगी में किसी मुश्किल से सामना
हम तो तेरा आसमान बन जायेगे


दोस्ती की तलाश मेरी तुम पर खत्म हुई
दोस्त तुम सा मिला किस्मत थी मेरी
दोस्त साथ रहना तू ज़िन्दगी भर
क्योंकि तेरे साथ से ही ज़िन्दगी बदलेगी मेरी


पल भर में टूट जाए वो कसम नही,
दोस्त को भूल जाए वो हम नही,
तुम हमे भूल जाओ इस बात में दम नही,
क्यों की तुम हमे भूल जाओ इतने बुरे हम नही..
मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


Jinhe chaho dil se unhe dil ke pas rakhna,
Har pal har mod par inhe khas rakhna,
Najuk hote hain ye dosti ke rishte,
Kbhi tut na jaye isliye inpe vishvas rakhna


Dosti mein dooriyan to aati rehti hain,
Phir bhi dosti dilon ko mila deti hai,
Woh dost hi kya jo naraz na ho,
Par sachhi dosti doston ko mana leti hai!


क्यूँ मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त
क्यूँ गम को बाँट लेते हैं दोस्त,
न रिश्ता खून का न रिवाज से बंधा है,
फिर भी ज़िन्दगी भर साथ देते हैं दोस्त


दोस्ती में ना कोई वार, ना कोई दिन होता हैं,
ये तो वो एहसास है जिसमे बस यार होता हैं|


आसमा में निगाहें हो तेरी,
मंजिले कदम चूमे तेरी,
आज दिन है ”दोस्ती” का,
तू सदा खुश रहे ये दुआ है मेरी।


तेरी मेरी दोस्ती की कहानी बस
उतनी ही पुरानी है,
मेरी जिन्दगी में खुशियों की जितनी
जिंदगानी है।


जिंदगी में किसी मोड़ पर खुद को तन्हा न समझना
साथ हूं मैं आपके खुद से जुदा मत समझना
उम्र भर आपसे दोस्ती करने का वादा किया है
अगर जिंदगी साथ न दे तो हमें बेवफा मत समझना
हैप्पी फ्रेंडशिप डे


दोस्त को दोस्त का इशारा याद रहेता है,
हर दोस्त को अपना दोस्ताना याद रहेता हे,
कुछ पल सच्चे दोस्त के साथ तो गुजारो,
वो अफसाना मौत तक याद रहेता हे|


Aasmaan Se Tod Kar Sitara Diya Hai,
Aalam-e-Tanhai Mein Ek Sharara Diya Hai,
Meri Kismat Bhi Naaz Karti Hai Mujhpe,
Khuda Ne Dost Hi Itna Pyara Diya hai.


ए सुदामा
मुझे भी सिखा दें
कोई हुनर तेरे जैसा,
मुझे भी मिल जायेगा
फिर कोई दोस्त कृष्ण जैसा।


Dosti Mein Dost, Dost Ka Khuda Hota Hai,
Mahsoos Tab Hota Hai Jab Wo Juda hota hai.


हम जब भी आपकी दुनिया से जायेंगे,
इतनी खुशियाँ और अपनापन दे जायेंगे,
कि जब भी याद करोगे इस पागल दोस्त को,
हँसती आँखों से आँसू निकल आयेंगे।


कल फिर यही समा होगा,
हम में से कौन ना जाने कहा होगा,
मुरझाये फूल तो मिल जायेंगे किताबों में,
पर बिछड़े दोस्त का शायद ही कोई पता होगा।


अर्ज़ किया है-
तेरी-मेरी दोस्ती बेमिसाल है ,
तेरी-मेरी जोड़ी एकदम कमाल है.
तेरे होने से मैं हूँ मेरे दोस्त,
Presence से तेरी, मेरी ज़िन्दगी खुशहाल है।


अर्ज़ किया है-
साथ हँसते थे , साथ रोते थे
वो भी क्या दिन थे
जब हम एक साथ होते थे।


बहुत खूबसूरत होते हैं वो पल जब
आपके दोस्त साथ होते हैं लेकिन उस
से भी खूबसूरत होते हैं वो लम्हे जब
दूर रहकर भी वो हमें याद करते हैं


भले ही अपने जीगरी दोस्त कम हैं
पर जीतने भी है परमाणु बम हैं।
Happy Friendship Day.


जो पल पल चलती रही जिंदगी जो हर पल
जलती रहे रौशनी जो पल पल खिलती रहे
मोहब्बत जो किसी पल साथ न छोडे दोस्ती
Happy Friendship Day.


कौन कहता है कि दोस्ती बराबरी में होती है
सच तो ये है दोस्ती में सब बराबर होते है..
Happy Friendship Day.
kon kehta hai ki dosti brabri me hota hai
sach to yr hai dosti sab barabar hote hai
Happy Friendship Day.


आसमान हमसे अब नाराज है,
तारों का गुस्सा बेहिसाब हैं,
वो सब हमसे जलते है क्योंकि,
चाँद से बेहतर दोस्त हमारे पास हैं।


रिश्तो की डोर कमजोर होती है,
आंखों की बातें दिल की चोर होती है,
खुदा ने जब भी पूछा दोस्ती का मतलब,
हमारे उंगली आपकी तरफ होती है।


ऐ बारिश जरा थम के बरस,
जब मेरा यार आए तो जम के बरस,
पहल न बरस कि वो आ ना सके,
फिर इतना बरस कि वो जा ना सके।


ज़िन्दगी गुज़र जाए पर दोस्ती कम ना हो
याद हमें रखना चाहे पास हम ना हों
कयामत तक चलता रहे ये प्यारा सा सफर
दुआ करें कि कभी ये रिश्ता खतम ना हो


ताज़ी हवा में फूलों की महक हो
पहली किरण में चिड़ियो की चहक हो
जब भी आप अपनी पलकें खोलो
उन पलकों में खुशियों की झलक हो


तेरी दोस्ती में दुनिया से भिड़ जाएंगे
दोस्ती में तेरी सब दुख झेल जाएंगे
तू भी अपना साथ बना कर रखना ए दोस्त
तू साथ है तो इस जहां का रुख पलट जाएंगे


NAA जाने सालों बाद कैसा समां होगा,
हम सब #Dosto में से कौन कहा होगा,
फिर अगर Milna होगा तो #Milenge ख्वाबों मे,
जैसे सूखे गुलाब मिलते है किताबों मे!!


समुंदर ना हो तो कश्ती​ किस काम कीं,
​मजाक​ ना हो तो #Másti किस काम की,
ĐOSTO के लिए तो कुर्बान है ये #ŽINDAGI,
अगर ​#ĎOST ही ना हो तो फिर ये #ŻIŃDAGI किस काम कीं।


मै लम्हा हूँ कि अरसा हूँ कि मुद्दत हूँ,
ना जाने क्या हूँ.. बीता जा रहा हूँ।


चेहरे पे तबस्सुम ने एक नूर सा छलकाया,
क्या काम चिरागों का जब चाँद निकल आया।


कल फिर यही समा होगा,
हम में से कौन ना जाने कहा होगा,
मुरझाये फूल तो मिल जायेंगे किताबों में,
पर बिछड़े दोस्त का शायद ही कोई पता होगा।


होगा अफ़सोस जब हम न होंगे,
तेरी आँखों से आंसू कम न होंगे,
बहुत मिलेंगे तेरे अरमानो से खेलने वाले,
लेकिन उस वक़्त तेरी परवाह करने वाले हम न होंगे।


ज़िन्दगी का अनुभव किया मैंने अच्छे से
प्यार से ज्यादा दोस्ती काम आई
प्यार में तो बस नाम के वादे थे
मगर दोस्ती ने ज़िन्दगी भर के साथ की कसम खिलाई


गीत की जरूरत महफिल में होती है
प्यार की जरूरत दिल ❤ में होती है
बिन दोस्त के अधूरी है जिंदगी
क्योंकि दोस्त की जरूरत पल पल में होती है
हैप्पी फ्रेंडशिप डे


कौन कहता है दोस्त की तुमसे हमारा जुदाई होगी,
ये अफवाह जरूर किसी दुशमन ने उड़ाई होगी,
शान से रहने तुम्हारे दिल में हम,
इतनों दिनों में कुछ तो जगहा बनाई होगी।

(Visited 172 times, 1 visits today)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *