Attitude Shayari in Hindi for Boy
Hindi, Hindi Shayari May 30, 2023
अपने आप के लिए मैं एक आशावादी हूं, इसके अलावा कुछ और ना खास मायने नहीं रखता.!
मैं अपनी ही दुनिया का राजा हूं…
सुधरी हे तो बस मेरी #आदते वरना मेरे शौक,
वो तो आज भी तेरी #औकात से ऊँचे हैं..!!
जो मेरे मुक्कदर में है
वो खुद चल कर आएगा,
जो नहीं है उसे अपना खौफ लाएगा
अब मैं कुछ नहीं हूँ मैंने माना,
कल को मशहूर हो जाऊ तो कोई रिश्ता मत निकाल लेना..!!
###तूने जो मुझे समझ कर छोड़ा मैं वह तो नहीं पर तूने मुझे जिनके लिए छोड़ा मैं उन्हें पीछे छोड़ कर दिखाऊंगा###
कोई मुझसे जलता है
तो ये भी मेरे लिए सफलता है।
हम आज भी अपने हुनर मे दम रखते है,
छा जाते हैं रंग जब हम महफिल मे कदम रखते है.!
सही वक्त पर करवा देंगे हदों का अहसास,
कुछ तालाब खुद को समंदर समझ बैठे हैं.!
रुतबा हमेशा बरकरार रहेगा उसके लिए
चाहे कर्म करना पड़े या कांड.!
(Visited 27 times, 1 visits today)