रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई
Hindi Shayari Shayari

रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई

Aug 19, 2022

कुछ तो बात होगी चाँद में भी,
वार्ना इतने धब्बे होने के बाद भी,
लोग मोहब्बत मैं इसे तोड़ लाने की बाते ना करते।

दिल लगा के दिल दुखा देती है,
अपने होने का पता देती है,
ऑनलाइन आते ही मेरे वो,
अपने डीपी को हटा देती है।

तुम इश्क़ कर लो, निभाना मुझ पर छोड़ दो,
तुम मेरा हाथ पकड़ लो, साथ ले चलना मुझ पर छोड़ दो।

अचानक दिख जाना तुम्हारा,
कम नहीं पूरा ख्वाब होने से।
लगती होगी पायल बहोत अच्छी,
पर उसके पैर में कला धागा जचता है।
जहाँ मिलते थे हम दोनों वो ठिकाना याद आता है….
वो किताबे वो ट्यूशन फिर वो हँसी ज़माना याद आता है..!!
“तमाम उम्र गुजार देगें हम राह-ए-इंतजार में,
झूठा ही सही पर आने का एक वादा तो कर दे।”

“हम उम्मीदों की दुनियां बसाते रहे;
वो भी पल पल हमें आजमाते रहे;
जब मोहब्बत में मरने का वक्त आया;
हम मर गए और वो मुस्कुराते रहे।”

“तमाम उम्र गुजार देगें हम राह-ए-इंतजार में,
झूठा ही सही पर आने का एक वादा तो कर दे।”

“काश मेरे होंठ तेरे होंठों को छू जाए
देखूं जहा बस तेरा ही चेहरा नज़र आए
हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा
होंठों के साथ हमारे दिल भी जुड़ जाए ..!”

कभी तुम्हारी याद आती है,
कभी तुम्हारे ख्वाब आते है,
मुझे इस कदर सताने के
तरीके तुम्हें बेहिसाब आते है।

(Visited 32 times, 1 visits today)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *