Yadav Shayari
Hindi Shayari Jul 03, 2023

Yadav Attitude Shayari, Yadav Shayari Attitude
हम को खरीदने की कोशिश मत करना,
हम उन पुरखो के वारिस है,
जिन्होने मुजरे में हवेलिया दान कर दी थी !
जय यदुवंशी
ताश के पत्तो मे ईक्का और जिन्दगी मे यादव का सिक्का,
जब चलता हे तो सलाम सारी दुनिया ठोकती है
बेटा हम अहीर हैं! प्यार से मांग लो तो जान हाजिर है…
वरना तलवार से तो इतिहास लिखना हमारी परंपरा है!
Yadav Ji Shayari
सोने के जेवर और यादवों के तेवर,
लोगों को अक्सर बहुत महंगे पड़ते हैं!!
यादव यादव चिल्लाने का शोक नही है हमें,
हमारा अंदाज देखकर ही लोग कह देते है,
ये भाई यादव है.
Yadav Ki Shayari
अगर हम यादव सुधर गए तो उनका क्या होगा..
जिनको हमारे पागलपन से प्यार है !!
अपनी बात पै बहस ना करी । तो के फ़ायदा । . .
#यादव कौम मै पैदा होकर ऐश ना करी ।
तो के फायदा ।। जय #यदुवंशी
Yadav Par Shayari
जलता है तो जलने दो बुझाना मेरा काम नहीं,
यादव हुं जलाकर कर राख न कर दूं तो अहीर मेरा नाम नहीं।
लोग कहते है तुम ATTITUDE बड़ा दिखाते हो….
देख बेटा भगवान की देन है उपर से यादव है छिपायेगे थोडी !!
यादव होने का गुरुर उन्हें क्या मालूम,
जो छत पे बैठ के यादव की बारात देखते हैं