True Love Block Shayari
Hindi Hindi Shayari Shayari

True Love Block Shayari

Aug 31, 2023

Block Karne Wali Shayari

अगर तू मेरे प्यार को समझ जाती,
तो कभी मुझे whatsapp से ब्लॉक नहीं कर पाती !

True Love Block Shayari

दिल तोड़ कर मेरा इतना मुझे रुलाया क्यों,
अगर Block करना ही था,
तो फिर मुझसे दिल लगाया क्यों !

Block Karne Walo Ke Liye Shayari

वो इश्क ही क्या जिसमें Block
Unblock का मसला ना हो !

दिल तोड़ कर मेरा इतना मुझे रुलाया क्यों
अगर ब्लॉक करना ही था तो फिर मुझसे दिल लगाया क्यों

तेरी नाराजगी का पता मुझे तेरे ब्लॉक करने से लग जाता है।

Block Kr Diya Shayari

ब्लॉक अनब्लॉक कर यूँ मेरे इस प्यार का मज़ाक ना बनाओ
सच्चा आशिक हूँ दिल देना जानता हूँ गाली नहीं।

एक #धमकी तो सनम बनती ही थी #पहले पहल
#ब्लॉक सीधा कर दिया ये तो #ग़लत सी बात है।।

मोहब्बत थी इसलिए ब्लॉक होकर बैठ गए,
ज़िद होती तो दूसरी ID से वापस आ जाते !

कुछ इस तरह वो मुझसे खफ़ा होती है,
जब गुस्सा होती है तो Block कर देती है !

Block Karne Wali Shayari

बस हमारी गलती इतनी थी की,
हमने उनसे बेइंतहा मोहब्बत कर ली,
और इस गुस्ताखी की सजा में,
उन्होंने हमें ब्लॉक कर दिया !

वो इश्क ही क्या जिसमें Block
Unblock का मसला ना हो !

अब दिल मे मेरे तुम हो गयी हो लॉक
तेरे अलावा कोई नहीं है मेरी
तुम ना करना मुझे कभी ब्लॉक।।

ना #Block किया था और ना कभी करेंगे तुझे तो
अपना pro pic और #status दिखा दिखा के जलायेगे

(Visited 112 times, 1 visits today)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *