Tareef Shayari in Two Lines
Hindi Shayari, Shayari, Status Jun 08, 2023

दो पंक्तियों में तरीफ शायरी (Tareef Shayari in Two Lines) कविता का एक सुंदर और संक्षिप्त रूप है जो कुछ ही शब्दों में प्रशंसा और प्रशंसा के सार को दर्शाता है। इन लघु छंदों में पाठकों के मन में गहरी भावनाओं को व्यक्त करने और ज्वलंत चित्रों को चित्रित करने की शक्ति है। चाहे वह प्रकृति की सुंदरता का वर्णन करना हो, किसी विशेष व्यक्ति के लिए प्यार व्यक्त करना हो, या किसी प्रियजन के गुणों की सराहना करना हो, टू लाइन्स में तरीफ शायरी हार्दिक प्रशंसा और सराहना व्यक्त करने का एक रमणीय तरीका है। तो, कविता के इन दो – पंक्ति रत्नों को जीवन और रिश्तों की सुंदरता को प्रेरित करने और जश्न मनाने के लिए जारी रखें।
जब मैंने चाँद को अपना चाँद दिखाया,
रात में निकला पर हुस्न पर नहीं इतराया.
khubsurti ki tareef shayari 2 line
सोचता हूँ हर कागज पे तेरी तारीफ करु,
फिर ख्याल आया कहीँ पढ़ने वाला भी तेरा दीवाना ना हो जाए.
मुझे मालूम नहीं है कि क्या है हुस्न,
मेरी नजरों में तो हसीन वो है जो तुम सा हो.
best tareef shayari in hindi
लड़ने दो जुल्फों और हवाओं को आपस में
तुम क्यों हाथ से उन में सुलह कराने लगती हो
सौ बार कहा दिल से चल भुल भी जा उसको,
सौ बार कहा दिल ने तुम दिल से नही कहते।
तेरी सादगी का हुस्न भी लाजवाब है,
मुझे नाज़ है के तू मेरा इंतेख़ाब है।
तेरे दीदार से हर कोई दीवाना हो गया
मुझसे मिलने को चाँद भी उतावला हो गया

नायब था अंदाज उसका जमीन से आसमां तक;
हर चीज में तारीफ करते खुदा ने बनाया है हसीन आपको!!

तू जरा सी कम खूबसूरत होती
तो भी बहुत खूबसूरत होती
सफाईयां देनी छोड़ दी है
मैं बहुत बुरी हूं सीधी सी बात है
तेरे हसन का करू ही क्या में तारीफ तू जो एक
बार मुस्कुरादे तो इश्क़ मेह पड़जाये ये पूरा महफ़िल
तारीफ अपने आप की करना फ़िज़ूल है
खुशबू खुद बता देती है कौन सा फूल है
तेरे खुबसुरती पे तो लाखों मरते होंगे,
लेकिन हम तेरी बाते सुनने के लिए तड़पते हैं।