Romantic Love Shayari
Hindi Hindi Shayari Shayari Status

Romantic Love Shayari

Jun 29, 2023

Romantic Boyfriend Love Shayari

साड़ी के पल्लू को कमर में
यू न सरेआम दबाया कर,
कमर का तो पता नही…
दिल हमारा लचक जाता हैं।

Saree ke pallu ko kamar me
Yu na sareaam dabaya kar,
Kamar ka toh pata nhi…
Dil hamara lachak jata hain.

जब मुझे प्यास लगती हैं न
तो आपके रसीले
होठों की बहुत याद आती हैं।

Jab mujhe pyaas lagti hain na
Toh aapke rasiley
Hothon ki bahut yaad aati hain.

Romantic True Love Love Shayari

Iss Baat Ka Ehsaas Kisi Par Na Hone Dena,
Ki Teri Chaahaton Se Chalti Hai Meri Saansein.

x

इस बात का एहसास किसी पर न होने देना,
कि तेरी चाहतों से चलती है मेरी साँसें।

Tum Jara Haath Mera Tham Ke Dekho To Sahi,
Log Jal Jayenge Mehfil Mein Chiraghon Ki Tarah.

Husband True Love Romantic Shayari

तुम जरा हाथ मेरा थाम के देखो तो सही,
लोग जल जायेंगे महफ़िल में चिरागों की तरह।

मोहब्बत करना है, फिर से करना है,
बार बार करना, हजार बार करना है,
लेकिन सिर्फ तुम से ही करना है.

ज़िन्दगी तुम मेरी बन जाओ रब से और क्या माँगू,
जीने की वजह बन जाओ बस ये ही दुआ माँगू।

True Love Good Night Romantic Shayari

छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह,
कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे,
मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह,
कि होश भी आने की इजाज़त मांगे।

चलते रहने दो ये सिलसिले,
ये मोहब्बतों के काफिले,
बहुत दूर हम निकल जाएँ,
कि लौट के फिर न आ सकें।

जी चाहे कि दुनिया की हर एक फ़िक्र भुला कर,
दिल की बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर।

सुकून मिल गया मुझको बदनाम होकर,
आपके हर एक इल्ज़ाम पे यूँ बेजुबान होकर,
लोग पढ़ ही लेंगें आपकी आँखों में मोहब्बत,
चाहे कर दो इनकार यूँ ही अनजान होकर।

Romantic Love Shayari In Hindi

Na Tumhein Hosh Rahe Aur Na Mujhe Hosh Rahe,
Iss Qadar Toot Ke Chaaho Mujhe Pagal Kar Do.

न तुम्हें होश रहे और न मुझे होश रहे,
इस क़दर टूट के चाहो मुझे पागल कर दो।

दिल में बसी तेरी यादों को संवारा,
तुझे देखते अपनी आंखों में उतारा,
हमने हर वक्त इन लबों से बस तुझे ही पुकारा।

Dil me basi teri yadon ko sanwara,
Tujhe dekhte apni aankhon me utara,
Hamne har waqt in labon se bas tujhe hi pukara.

तुमसे मिलने के बाद क्या मुझसे नाराज होगा खुदा,
हम दोनों इस जन्म में तो क्या हर जन्म में नही होगे जुदा।

Romantic Love Story Shayari

Tumse milne ke bad kya mujhse naraz hoga khuda,
Hum dono is janm me to kya har janm me nahi hoge juda.

Chal Chalein Aisi Jagah Jahan Koi Na Tera Ho Na Mera Ho,
Ishq Ki Raat Ho Aur Bas Mohabbat Ka Savera Ho.

चल चलें ऐसी जगह जहाँ कोई न तेरा हो न मेरा हो,
इश्क़ की रात हो और बस मोहब्बत का सवेरा हो।

Main Khwahish Ban Jaun Aur Tu Rooh Ki Talab,
Bas Yoon Hi Jee Lenge Dono Mohabbat Ban Kar.

Romantic Love Shayari In English

मैं ख्वाहिश बन जाऊँ और तू रूह की तलब,
बस यूँ ही जी लेंगे दोनों मोहब्बत बनकर।

Neend Se Uth Kar Idhar-Udhar Dhoondhti Rahti Hoon Main,
Ki Khwabo Mein Mere Itne Kareeb Chale Aate Ho Tum.

नींद से उठ कर इधर-उधर ढूँढती रहती हूँ मै,
कि ख्वाबो में मेरे इतने करीब चले आते हो तुम।

Shayari In Hindi Love Romantic

रोमांटिक अंदाज में
हम तुमसे इश्क फरमाएंगे
दूर जायेगे मगर हमेशा तुम्हारे पास रहेंगे..!!

ये प्यार यूं ही तो नही गहरा हुआ है
दूरियों ने तुझे खुदा ओर मुझे जुदा किया है..!!

वो खुद ब खुद सड़क
पर आएंगे दीदार को
मेरे उन्हे पता तो चलने
दो कि हम आये है.!!

ये प्यार तुमसे यूं ही
तो नही रूहानी हुआ है
तेरी कातिल नजरों
ने मेरे दिल को छुआ है.!!

कि है मोहब्बत आपसे तो दिल से निभाएंगे
छीनकर उदासी तेरे चेहरे की
मुस्कुराहट हम लाएंगे.!!

तेरी तिरछी नजर इस दिल को घायल कर गयी
देखा जब चेहरा तेरा तो मेरी सांसे थम गयी.!!

Ai Sanam Kash… Main Bhi Paani Ka Ek Ghoont Hota,
Tere #Labon Se Lagta Teri Rag-Rag Mein Sama Jata.
ए सनम काश… मैं भी पानी का एक घूँट होता,
तेरे #लबों से लगता तेरी रग-रग में समा जाता।

मैं बन जाऊं रेत सनम,,
तुम लहर बन जाना…
भरना मुझे अपनी बाहों में
अपने संग ले जाना..!!

Romantic Heart Touching Love Shayari

मंजिल तो एक होगी लेकिन हर कदम पर
तेरा नाम होगा तलाश खत्म हो जाएगी मेरी
जब तेरे लबों पर मेरा नाम होगा।

तुम बहुत पसंद हो मुझे वजह
मत पूछना मालूम नहीं मुझे।

कोई एक शख्स कुछ इस कदर मिले
वो जब भी मिले तब एक सुकून मिले।

दुनिया का सबसे कीमती तोहफ़ा
“हमसफ़र” है… जो कीमत से नहीं
किस्मत से मिलता है और वो आप हो।

बहके बहके 🤗ही अंदाज-ए-बयां होते हैं,
आप जब होते हैं तो होश 😍कहाँ होते हैं।

यार पहलू में है, तन्हाई है, कह दो निकले,
आज क्यूँ दिल में ❤️ छुपी बैठी है हसरत मेरी😌

ठहर जा नजर में तू जी भर के तुझे देख लूं !
बीत जाए ना ये पल कहीं इन पलों को में समेट लूं !

तेरी खुशबू से इतना वाकिफ हूँ
के तुझे हजारों फूलों में भी,
ढूंढ सकता हूँ !

बताने की बात तो नही है,
पर बताने दोगे क्या इश्क बेपनाह है तुमसे,
मुझे हक जताने दोगे क्या Love You.

कोई एक शख्स कुछ इस कदर मिले,
वो जब भी मिले तब एक सुकून मिले !

थोड़ा थोड़ा करके तुमसे
बहुत ज्यादा प्यार हो गया !

(Visited 150 times, 1 visits today)
Previous Post

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *