Math Teacher Par Shayari
Hindi Shayari

Math Teacher Par Shayari

Jun 10, 2023

math teacher par shayari


ये महोब्बत का गणित है जनाब
जहाँ 2 में से 1 चला जाए तो कुछ नहीं बचता


नौकरी के चक्कर में, गवा दिया व्यापार,
वृत्त का क्षेत्रफल “पाई आर स्क्वायर”.


Make him laugh
Like trapping an art student in algebra


math teacher shayari


सूत्र जिसे समझ में आ गया
उसके लिए गणित आसान है
और जो सूत्र को नही समझा
वो जिन्दगी भर गणित से परेशान है


वो उसका हंस-हंस के हंसा देना
जैसे किसी कला के विद्यार्थी को बिजगणित में फसा देना


मेरा दिल था साधारण तुमने दशमलव भिन्न बना दिया,
मैं तो था तुम्हारा आशिक तुमने तो जिन्न बना दिया.


math par shayari


मारे है भईया मोहे, मारे भौजाई,
आयत का क्षेत्रफल = लम्बाई x चौड़ाई.


प्यार में धोखा है और है जुदाई,
त्रिभुज का क्षेत्रफल = 1/2 x आधार x ऊँचाई.


तुम हिंदी का दोहा,
मैं गणित का सवाल,
मेरे हल एक है
तेरे अर्थ हजार.


maths shayari


होड़ मची संख्याओं के बिच, है कौन सबसे महान
किसकी पूजा हो पहले, किसकी हो पहले पहचान
सब अपनी करते थे बड़ाई, फिर उनमें हो गई लड़ाई


भाग लगे जब किसी को मुझसे, खजाना हो उसका अनन्त
गुणा करो जब किसी किसी को मुझसे, कर देता उसका अंत
जन्म हुआ भारत में मेरा, पूरे विश्व ने अपनाया


एक दो तीन चार
आज शनि है कल इतवार
पांच छः सात आठ
याद करुगा सारा पाठ
इसके आगे नौ और दस
हो गई गिनती पूरी बस


matha chumna shayari


मुझे भिन्न कहते है
किसी पांचवी क्लाश के क्रुद्ध बालक की
गणित पुस्तिका में मिलूगी
एक पाँव पर खड़ी डगमग


अगर कही गलती से
मेरा माथा
मेरे अधोभाग पर भारी पड़ जाता है
लोगों के गले यह नही उतरता
और मेरे माथे पर बट्टा लग जाता है
इम्प्रॉपर फेक्शन का


shayari for maths teacher on teachers day


गोदी में मेरी
नन्ही इकाइयां बिठाकर
वही लगड़ी भिन्न बनाते
फिर होल नम्बर फलां बटा फला ?


संख्याओं ने तब कहा विनय से-
हे युनिवर्सल दादा ! जरा करें हम सबकी पहचान
जीरों अकड रहा है कब से, दिखा रहा है जूठी शान
मुछ पर अपनी ताव देकर अकड़कर फिर जीरों बोला- हाँ हाँ हाँ


shayari for maths teacher


भाग लगे जब किसी को मुझसे, खजाना हो उसका अनन्त
गुणा करो जब किसी किसी को मुझसे, कर देता उसका अंत
जन्म हुआ भारत में मेरा, पूरे विश्व ने अपनाया


सही क्या है ? गलत क्या है ? ये सबक पढ़ाते हैं आप,
झूठ क्या है ? सच क्या है ? ये बात समझाते हैं आप,
जब सूझता नहीं कुछ भी ,राहों को सरल बनाते हैं आप।


maths ke teacher par shayari


गुरूदेव के श्रीचरणों में
श्रद्धा सुमन संग वंदन
जिनके कृपा नीर से
जीवन हुआ चंदन
धरती कहती, अंबर कहते
कहती यही तराना
गुरू आप ही वो पावन नूर हैं
जिनसे रौशन हुआ जमाना


maths teacher shayari in hindi

गुरू बिना ज्ञान कहाँ,
उसके ज्ञान का आदि न अंत यहाँ।
गुरू ने दी शिक्षा जहाँ,
उठी शिष्टाचार की मूरत वहाँ।


आपने सिखाया पढ़ना आपने सिखाई लिखाई
गणित भी जाना आपसे आपने ही भूगोल बतायी
बारंबार नमन करता हूँ…स्वीकार करें बधाई !!


funny shayari on maths teacher in hindi


वो उसका हंस-हंस के हंसा देना
जैसे किसी कला के विद्यार्थी को बिजगणित में फसा देना


हर भाग में मेरे आता है शेषफल चार,
बस तुम्हें देखने का मन करता है बार-बार.


shayari on maths


सूत्र जिसे समझ में आ गया,
उसके लिए गणित आसान है,
और जो सूत्र को नही समझा
वो जिन्दगी भर गणित से परेशान है.


shayari on maths teacher in hindi


गणित को लगाना सिखाया आपने,
हमारे लिए इसको आसन बनाया आपने,
डांट-फटकार कर सब बच्चो को पढाया,
एग्जाम का नंबर देखकर हंसी चेहरे पर आया.


maths teacher ke liye shayari


सूझ-बूझ से गणित को सरल बनाना पड़ता है
कभी जोड़ना पड़ता है तो कभी घटाना पड़ता है
गुणाकार और भागाकार खूब किया जाता है
मगर जीवन का शेष, अंत में शून्य ही आता है


maths par shayari


जीवन रुपी गणित के समस्या रुपी सवाल
हर किसी की जिंदगी में आते है,
इन समस्याओं से हम भाग नहीं पाते है
थोड़ी कोशिश करने पर इसका हल पाते है.


shayari for maths teacher in hindi

वो हमें देखकर मुस्कुराई है यार,
वृत्त की परिधि 2 पाई आर.


best shayari for maths teacher in hindi


अब तक किसी लड़की से हुआ न हमारा मेच
और बेलन का आयतन = पाई आर स्कवेर एच


shayari on maths teacher


ना किसी से दोस्ती ना किसी से प्यार
और वृत कि परिधी = टू पाई आर
प्यार में है धोखा और है जुदाई


math teacher shayari in hindi


त्रिभुज का क्षेत्रफल = एक बट्टे दो गुना आधार गुना ऊँचाई


maths shayari in hindi


पुरी जवानी निकली जा रही है, इसी इंतजार में…
मिलेंगे अगर स्कुल के टीचर तो पूछुँगा जरूर…
ये साईन थीटा, कोस थीटा और टेन थीटा का उपयो कब करना है…


shayari on maths teacher in english


जो बनाए हमें इंसान
और दे सही-गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को
हम करते हैं शत-शत प्रणाम!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.


शांति का पढ़ाया पाठ,
अज्ञान का मिटाया अंधकार,
गुरू ने सिखाया हमें,
नफरत पर विजय है प्यार।



math ke teacher par shayari


जीवन में कुछ पाना है
तो शिक्षक का सम्मान करो।


math teacher ke liye shayari


शिक्षा से बड़ा कोई वरदान नहीं है
गुरु का आशीर्वाद मिले,
इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं।


वक्त और टीचर में
थोड़ा सा फर्क होता है
टीचर सीखा कर इम्तेहान
लेता है और वक्त
इम्तेहान लेकर सिखाता है।


math shayari in english


मैंने सीखा है कि गलतियाँ भी उतनी ही
अच्छी शिक्षक हो सकती हैं जितना कि सफलता


एक बच्चा, एक शिक्षक, एक किताब और
एक पेन पूरी दुनिया को बदल सकते है।

(Visited 12,477 times, 6 visits today)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *