Funny Shayari on Teachers in Hindi
शिक्षक ने पूछा – घर पर क्या बताओगे बेटा,
मैंने तो तुम्हारे लंच बॉक्स का खाना खा लिया,
छात्र ने बड़े मासूमियत सी बोला गुरूजी
घर पर बोल दूँगा इक कुत्ते ने खा लिया.
Shikshak Ne Poochha – Ghar Par Kya Bataoge Beta,
Maine To Tumhare LunchBox Ka Khana Kha Liya,
Chhatr Ne Bade Maasoomiyat Se Bola Guruji
Ghar Par Bol Doonga Ik Kutte Ne Kha Liya.
funny shayari on teachers in hindi and English
गुरूजी ने पूछा जिसको सुनाई नही देता
उसको हम क्या कहेंगे,
छात्र बोला उससे कुछ भी बोल दीजिये
फर्क क्या पड़ेंगे.
Guruji Ne Puchha Jisko Sunaai Nahi Deta
Usko Hum Kya Kahenge,
Chhatr Bola Usase Kuchh Bhi Bol Deejiye
Fark Kya Padenge.
टीचर – बस के ड्राइवर और कंडक्टर में क्या फर्क होता है!!
स्टूडेंट – कंडक्टर अगर चाहे तो किसी का टिकट नहीं कटेगा!!
और ड्राइवर चाहे तो सबका टिकट कट जाएगा!!
बिल्लू – पापा मुझे मैडम रोज मार लगाती हैं!!
पापा – तू डर मत बेटे तू तो शेर का बच्चा है!!
बिल्लू – मैडम भी यही कहती है!!
पापा – क्या!!
बिल्लू – कि जाने किस जानवर की औलाद है!!
कुछ पढता ही नहीं!!
मास्टर – कमीनों पढाई शुरू कर दो पेपर आने वाले हैं!!
पप्पू – मैं तो खूब पढाई करता हूँ कुछ भी पूछ लो!!
मास्टर – बता ताजमहल किसने बनाया!!
पप्पू – मिस्त्री ने!!
मास्टर – अबे गधे मतलब किसने बनवाया!!
पप्पू – ठेकेदार ने बनवाया होगा!!