
Dard Block Shayari
बस हमारी गलती इतनी थी की हमने
उनसे बेइंतेहां मोहोब्बत कर ली और
इस गुस्ताखी की सजा में उन्होंने हमें ब्लॉक कर दिया।
मेरे प्यार की क़दर नहीं तुम्हे तभी
मुझे हर बार ब्लॉक कर देती हो।
कुछ इस तरह वो मुझसे खफ़ा होती है,
जब गुस्सा होती है तो Block कर देती है !
कोई समझाए उसे की,
ब्लॉक करने से रिश्ता नहीं टूटता !
अब रिश्तों की अहमियत चंद से
ब्लॉक के बटन के बराबर रह गयी।
ये मशीन का दौर है साहेब;
अंगूठे से डिलीट कर दी जाती है;
चंद मुलाकातो की यादें!!
तूने मुझे इस कदर भुला दिया
खुद से मुझे जुदा कर दिया
मेरी बात सुने बिना ही
तूने मुझे ब्लॉक कर दिया
(Visited 198 times, 1 visits today)