Aurat Ki Izzat Shayari In Hindi
Hindi Shayari, Shayari, Status Aug 31, 2023

Aurat Ki Izzat Shayari
ना जाने कौन सा रंग ले आएगी जिंदगी,
जब आदमी अपनी बेटियों की इज़्ज़त समझेगा।
इंसानियत का मतलब हैं,
एक दूसरे की इज़्ज़त करना।
ladki ki izzat shayari
जिस दुनिया में औरत को तारीफ नहीं मिलती,
वहां खुदा भी आंखें बंद करके रोता हैं।
अब इतनी सी ख्वाइश पूरी हो जाए,
तू जिंदगी भर के लिए मेरी हो जाए ।
पता है सुकून क्या है,
तुम्हारा मेरे पास होना ।
aurat ki izzat status
जी भर कर देखलु तुझे,
अगर तू सामने न हो
फिर भी तू दिखे ।
किसने कहा नजर मिलने से इश्क होता है,
उसकी नजर झुकी रही और हमें इश्क हो गया ।
ये दिल भी आपका है और
इस दिल पे हक आपका है ।
(Visited 20 times, 1 visits today)