Attitude Shayari In Hindi
Attitude Shayari
रूठा हुआ है मुझसे इस बात पर जमाना कि
शामिल नहीं हैं फितरत में मेरी सर झुकाना..
भाई बुलाने का हक,
मैंने सिर्फ मेरे दोस्तों को दिया है,
वरना दुश्मन हमे आज भी बाप के नाम से जानते है
फ़ालतू मैं सुनता 👂 नहीं किसी से,
चाहे कोई कितना भी खास हो.. दब के रहना सीखा नहीं किसी से,
चाहे अगला 🤔 कितना भी बड़ा 😈 बदमाश हो..
हमारा Style और Attitude ही कुछ अलग है,
बराबरी करने जाओगे तो बिक जाओगे।
Gajab Attitude Shayari In Hindi
हम ज़िन्दगी का सफ़र तो करते हैं,
पर हमारा अंदाज़ हमेशा अलग होता है।
कोई मुझसे जलता है,
तो ये भी मेरे लिए सफलता है।।
शांत बैठे है हम,
कमजोर समझने की गलती मत करना !!
Boys Attitude Shayari
मेरा ” ATTITUDE “ तो मेरी निशानी है,
तू बता तुझे कोई परेशानी है ?
तू कमाल है,
तो हम भी बवाल है।।
अपनी एन्ट्री शेर जैसी शोर कम खौफ ज्यादा
अक्सर जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन,
क्योंकि एक मुद्दत से मैंने न दोस्त बदले न मोहब्बत
Attitude Shayari 2 Line
एक दिन भी न निभा सकेंगे वो मेरा किरदार,
वो जो लोग मुझे मशवरे देतें हैं हजार
शकल देखकर, कमजोर समझने की गलती मत कर,
क्योंकि ताकत खून में नही जुनून में होता है
विरासत से तय नही होते किस्मत के फैसले,
ये तो उड़ान बतायेगी आसमान किसका है
कोशिश तो सबकी जारी है
वक़्त बताएगा कौन किस पर भारी है।
जो मेरे मुक्कदर में है वो खुद चल कर आएगा,
जो नहीं है उसे अपना खौफ लाएगा
आग तो हमारे अंदाज में हैं,
माचिस को तो लोग यूँ ही बदनाम करते हैं।
हमसे दुश्मनी तेरा एक ख्वाब है
अभी तेरी औकात नही ये मेरा जवाब है
शांखो से गिर कर टूट जाऊ मै वो पत्ता नही,
आँधियो से कह दो कि अपनी औकात मे रहें।
Instagram Attitude Shayari
ना जरुरत रखो सितारों की,
ना जरुरत रखों फ़ालतू यारों की,
एक दोस्त रखो हमारे जैसा,
जो वाट लगा दे हजारों की।
राह बदले या बदले वक़्त,
हम तो अपनी मंज़िल पाएंगे,
जो समझते है खुद को बादशाह,
एक दिन उसे अपने दरबार में जरूर नचाएंगे।
हमारे सामने ज्यादा हीरो बनने की कोशिश भी मत करना,
क्योंकि हम तालियों से ज्यादा,
गालियों से स्वागत करते है।
बे मतलब की जिंदगी का सिलसिला ख़त्म,
अब जिस तरह की दुनिया उस तरह के हम।
जहाँ कदर न हो अपनी वहाँ जाना फ़िजूल है,
चाहे किसी का घर हो चाहे किसी का दिल।
खेल ताश का हो या जिंदगी का,
अपना इक्का तब ही दिखाना जब सामने बादशाह हो ।
Attitude Friend Shayari
अजीब सी है आदत और गजब की है फितरत मेरी,
मोहब्बत हो या नफरत दोनों बड़े ही सिद्दत से करती हूँ।
अब न रिप्लाई चाहिए,
न ही तेरा साथ,
तू प्लीज अपना ध्यान रख,
मुझे नही करनी तुझसे बात… Ab na reply chahiye,
Na hi tera sath,
Tu please apna dhyan rakh,
Mujhe nhi tujhse baat…
मेरा अंदाज कुछ अलग है,
सबको एटीट्यूड का शौक होता है,
और मुझे एटीट्यूड तोड़ने का।
शरीफों की शराफत,
और हमारा कमीनापन,
किसी को अच्छा नहीं लगता।
मत कर खुद को इतना कीमती,
हम ग़रीब लोग है,
महंगी चीजे अक्सर छोड देते है।
ज़िंदगी से हम अपनी कुछ उधार नही लेते,
कफ़न भी लेते है तो अपनी ज़िंदगी देकर।
अगर फितरत हमारी सहने की नहीं होती,
तो हिम्मत तुम्हारी कुछ कहने की नहीं होती।
खुद से ही जितने की जिद है,
खुद को ही हराना है,
मैं भीड़ नहीं हूँ दुनिया की,
मेरे अंदर एक जमाना है।
रहते है आसपास ही लेकिन पास नहीं होते,
कुछ लोग मुझसे जलते है बस खाक नहीं होते।
चर्चे हमेशा उन्ही के हुआ करते हैं,
जिनके अंदाज़ अलग हुआ करते हैं।
जो खोया है उससे बेहतरीन पाएंगे,
सब्र रख मेरे दोस्त अपने भी दिन आएँगे।
घमंडी नहीं हूँ साहब ,
बस जहा दिल ना करे वहाँ जबरदस्ती बात करने की आदत नहीं मेरी।
ज़रूरी नहीं की हम सबको पसंद आए,
जिंदगी ऐसे जियो की रब को पसंद आए।
दिल का अच्छा हूँ इसलिए सह लेता हूँ
तमाशा करने लगा तो जिंदगी जीने के लिए छोटी पड़ जाएगी।
ना ज्यादा न कम,
जैसे आपकी सोच वैसे हम।
कोई वफ़ा करे तो वफ़ा कीजिए,
ना करे तो दफा कीजिए।
Royal Attitude Shayari In English Hindi
शख्सियत है चाहे कितनी भी बड़ी हो
औकात मे रहोगे तभी इज्जत मिलेगी!
रूठे हुए को मनाना और गैरो को हसाना हमें पसंद नही!
रंग तुमने दिखाया,
औकात हम दिखाएंगे।
हम खेल जो भी खेलते है दिमाग से खेलते है,
इसीलिए तो दुश्मन की हर बाजी जीतते है!
वो मुझे जिंदगी जीने का तरीका बता रहे है,
जिनकी औकात मेरे Attitude के बराबर भी नही।
हमारी शराफत का फायदा उठाना बंद कर दो,
जिस दिन हम बदमाश हो गए क़यामत आ जायेगी!
हम दुनिया से अलग नहीं,
हमारी दुनिया ही अलग है।
खून में उबाल आज भी खानदानी है,
दुनिया हमारे शौक की नहीं Attitude की दीवानी हैं।
Punjabi Shayari Attitude
इतना Attitude मत दिखा अपने दिमाग का,
जितना तेरा दिमाग है, उतना तो मेरा खराब रहता है।
तेरे Attitude से लोग जलते होंगे,
मगर मेरे Attitude पर तो लोग मरते है।
अंदाज थोड़ा अलग रखता हूं,
शायद इसीलए में लोगों को गलत लगता हूं।
शरीफ रहोगे तो दुनिया बदनाम करेगी
और बदनाम रहोगे तो दुनिया सलाम करेगी।
पढ़ते क्या हो आँखों में मेरी कहानी,
ATTITUDE में रहना तो आदत है मेरी पुरानी।
भाड़ में जाये लोग ओर,
लोगो की बातें,
हम वैसे ही जियेंगे, जैसे हम है चाहते।
हार की परवाह करता तो मैं जीतना छोड़ देता
लेकिन जीत मेरी जिद है और जिद का मैं बादशाह हूं।
जिनके मिज़ाज़ दुनिया से अलग होते है,
महफ़िलो में चर्चे उनके गज़ब होते है।
कुछ सही तो कुछ खराब कहते हैं,
लोग हमें बिगड़ा हुआ नवाब कहते हैं|
Shayari Attitude English
माचिस तो यूँ ही बदनाम है हुजुर,
हमारे तो तेवर ही आग लगाते है।
” न ही ज़्यादा और न ही कम,
सामने वाला जैसा वैसे ही हम। “
माफी पर अपनाना सीखो, गलती पर ठुकराना सीखो,
जहां पर न हो तुम्हारी जरूरत, वहा से उठकर जाना सीखो।
खामोशी तो थोड़ी देर के लिए है,
रुको कानो में शोर आयेगा
ऐटिटूड की बात मत कर पगले जितनी तेरे यहाँ
लोकल ट्रेने चलती है उतने मेरे ऊपर केसेस चल रहे हैं..!!
हम ऐटिटूड के वो खूंखार शेर हैं जिसके सामने सबकी औकात ढेर हैं..!!
अब मुझको मुझमें खोने दे जिंदगी
में जो होना है होने दे..!!
मैं पागल हूं अपनी मंजिल के पीछे
क्योंकि मुझे पता है सारा गेम पैसे का है..!!
संघर्ष बयान करता है बंदे में दम कितना है
दूसरों की बुराइयां करने से मुकाम नहीं बनते..!!
उम्र थोड़ी कम पर बहुत चर्चे हैं
जितनी तेरी सैलरी है उतने तो मेरे खर्चे हैं..!!
तू मेहनत कर छोटे तेरी तरक्की का शोर तेरी BMW मचाएगी..!!
अपने दम पर अपनी पहचान बनाऊंगा
कुछ दिन रुक जा तुझे तेरी औकात दिखाऊंगा..!!
जमीन में गाड़ देंगे 6 फुट नीचे क्योंकि
मेरे दोस्तों का फुल सपोर्ट है मेरे पीछे..!!
न ही मुक़दमा चलेगा न ही गवाही होगी
अगर कोई हमसे उलझेगा तो बस तबाही होगी..!!
Attitude Girl Shayari
जो तालाब पर चौकीदारी करते हैं
वो समुंदर पर घंटा राज करेगे…
अकेले खड़े होने का साहस रखो
दुनिया ज्ञान देती है साथ नही
तरक्की इतनी करो,
सासें चले या ना चले नाम चलता रहना चाहीएं
भाड़ में जाये जुल्फे तेरी अपने भी बाल मस्त है
मैं हमदर्दी की ख़ैरातों के सिक्के मोड़ देता हूँ,
जिस पर बोझ बन जाउँ,
उसे मैं ख़ुद ही छोड़ देता हूँ।
चाँद हो या सूरज,
चमकते सब हैं अपना वक़्त आने पर
मैं तो वक़्त से हारकर सर झुकाये खड़ा था और
सामने खड़े लोग खुदको बादशाह समझने लगें!!
तराशिए ख़ुद को इस जहां में कुछ इस कदर…
कि पाने वाले को नाज हो और खोने वाले को अफसोस।
तक़दिर हाथों में है,
लकीरों में नहीं…
अगर जिद है उसे पाने को तो
हिम्मत रख पैसा कमाने की!
बोलने से पहले ज़रा सोच
ले ज़ुबान मेरे पास भी है…
Love Attitude Shayari
लोग मजाक बनाते रह गएं
तेरे भाई ने माहौल बना दिया!!!
मैं ऐसी आदत नही लगाता
जो मेरी कमजोरी बन जाये!!
ऐसे कमाओ या वैसे कमाओ
खुश रहना है तो पैसा कमाओ
समय का खेल है छोटे जिसका
आ गया वो छा गया!
अब हम ऐसा काम करेंगे
जलने वाले भी सलाम करेंगे.!
Attitude Shayari In Hindi Text
खानदानी घमड़ है कोई Show Off नही,
खुदा के अलावा किसी का खौफ नहीं।
खड़ा हूं खुद के साथ पसंद नही
मुझे मतलब का हाथ!
बिता हुवा वक्त साथ दे या न दे,
पर आने वाला वक्त सलामी जस्त देगा!!
जिस दिन मर्यादा छोड़ देंगे
उस दिन सबका गुरुर तोड देंगे।
जंगल के सूखे पत्ते जैसे हैं
हम जिस दिन जलेंगे पूरा ‘जंगल जला देंगे!
हम पहिले से बिगडे हुए है
हमारा कोई क्या बिगाड लेगा !!
Attitude Motivational Shayari
हम जख्म गहरे देंगे,
तुम थोडा सब्र तो करो !!
उन हवाओं से भी जल्द सामना होगा,
जो आज कल हमारे खिलाफ चल रही है..!!
मुझे समझने के लिए दिल लगेगा,
और आप ठहेरे दिमाग वाले.. |
बेटा झूले पर झूलो लेकिन,
हम बाप है तुम्हारे हमे ना भूलो।
चुप रहकर भी लोग जल जाते हैं
हम अपनी खामोशी में वो दम रखते हैं..!
धार कम होने पर खंजर बदल देता हूं
दिमाग खराब होने पर मंजर बदल देता हूं।
पहचान बताना हमारी आदत नहीं
लोग चेहरा देखकर ही पहचान जाते हैं!
Friendship Attitude Shayari
बुरा तो मैं तुम्हे लगूंगा ही..
तुम्हारे काम जो नहीं आ रहा हूं.!
हर वो आवाज दबा दो अपनी
मेहनत से जिसने कहा तुमसे नहीं होगा !
फिरसे आयेंगे मैफिल मे वही
अंदाज होगा और वही दौर होगा.!!
करीब रहने से नाम बदनाम है
इसलिए अब सबको दूर से ही सलाम है!
जो इज़्ज़त देगा उसी को इज़्ज़त मिलेगी;
हम हैसियत देखकर सर नहीं झुकाते ।
किसी पे मत मरना,
चाहे स्वीटी हो या पारो बस पैसा कमाओ,
पीछे आएगी हजारों।
Attitude Shayari 2 Line Hindi
जहां तुम्हारी पूरी ताकत कम पड़ जायेगी
वहां हमारी एक झलक काम आयेगी !
जो बदले वो हम नहीं और हमें
बदले इतना जमाने मे दम नहीं !
सब अपने हैं यही तो झूठे सपने हैं ।
धूप का तो नाम बदनाम है ग़ालिब
जलते तो लोग एक दूसरे से हैं।
आप खुद में एक आग भरो
चलो अब जिंदगी की उड़ान भरो !
जो खोया है उस से बेहतरीन पाएंगे सब्र रख
मेरे दोस्त दिन अपने भी आयेंगे !
Whatsapp हो या जिंदगी लोग हमेशा
“Status” ही देखते हैं.!
Dosti Attitude Shayari
दाव पर सब कुछ लगा है रुक नही सकते,
टूट सकते है मगर हम झुक नही सकते !
अपनी नजर मे अच्छे रहो
दुनिया का नजरिया ही खराब है !
बदलता वक्त और बदलते लोग
कभी किसी के नही होते !
एक अच्छा इंसान बुरा तब बनता है
जब उसकी अच्छाई का मजाक बनता है !
घमंड पैसों का नहीं है साहब बस
बाप ने झुकना नहीं सिखाया !
महंगाई का दौर है जनाब अब
रिश्ते सिर्फ मुनाफा देखते है !
बुरे नहीं हैं हम बस किसी को अच्छे नहीं लगते !
जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी उस काम को करने में हैं
जिसे लोग कहते हैं.
“तुम नहीं कर सकते”
Facebook Shayari Attitude
बहुत सकून मिलता है
जलने वालों को और जलाने में ।।
जब तक हम जिंदा है !
तब तक शान से ही जिएंगे।
हम तो चाहते है लोग हमसे नफरत करे,
वैसे भी मोहब्बत कौन सी सच्ची करते है…!!
हमने तुफानो से घबराना नहीं टकराना सीखा है !
हम भी दो चेहरे रखते है,
अच्छे के लिये अच्छे और बुरे के लिए बुरे …!!
जिनको मेरि कदर नहीं,
अब मुझे उनकी फिकर नहीं ।
तुम जलते रहोगे आग की तरह,
और हम खिलते रहेंगे गुलाब की तरह !
तू वाकिफ नहीं मेरे जुनून से,
नहला दूंगा तुझे तेरे ही खून से ।
रास्ते हजार हैं,
चलना तो पड़ेगा सूरज सा बनना हैं,
जलना तो पड़ेगा।
हर ख़ामोश चेहरे के पीछे एक
खतरनाक सोच छिपी होती है.
जो मेरा अभी नही
वो मेरा कभी नही.
जिन्दगी अपनी है
तो अंदाज भी अपना ही होगा.
जो दिल से उतर गया उसे
हम जुबान पर लाया नही करते.
उसके लिए भी क्या मरना जो
हर किसी पर मरते हों.
Hindi Attitude Shayri
अपनी चलती है तभी तो दुनिया जलती है.
जो हर किसी पे मर जाए वो
मर ही जाए तो अच्छा है.
क्या करोगे अब मेरे पास आकर खो दिया
तुमने मुझे बार बार आजमा कर.
हम वो ख़ामोश समंदर हैं
जिसके पहलू में तूफान पलते हैं.
इतना जला हूं कि अब
तुझे राख कर सकता हूं.
गुरूर तो नहीं है जनाब बस
कभी झुकना नही सीखा.
अब खेल ताकत से नही दिमाग से खेला जाएगा.
गलत काम करते नही,
किसी के बाप से डरते नही.
हम सिर्फ तभी तक अच्छे हैं
जब तक आप अच्छे हैं.
दुश्मनों को हाथ से नही
नजरों से गिरा देता हूं.
अपनो ने ही सिखाया है
कोई अपना नही होता.
Gajab Attitude Shayari In Hindi
आज इग्नोर कर रहे हो
कल याद करोगे.
दबा दूंगा एक दिन पैरों के नीचे छोड़ा है
जिन्होंने गैरों के पीछे.
मेरी बुराई जरा संभल के किया करो
तुम्हारे अपनो में कुछ मेरे भी शामिल हैं.
माफ तो कर देता हूं
पर दोबारा दिल में जगह नहीं देता.
बदला तो दुश्मन लेते हैं
हम तो माफ करके दिल से निकाल देते हैं.
इज्ज़त सबकी करता हूं
मगर डरता किसी के बाप से नही.
हम तो दुश्मन की शक्ल देखकर
उसकी औकात बता देते हैं.
किसी के बाप की बेटी की
इतनी औकात नही जो हमे रुला सके.
मुस्कुराना आदत है साहब
हम उदासी को गले नही लगाते!
वो करो जो दिल कहे
वो नही जो लोग कहें.
New Attitude Shayari
उसने कहा भूल जाओ
मुझे मैंने कहा हो कौन तुम.
अगर अच्छा लगता हूं,
तो दोस्त समझिए और यार कहिए !
अगर बुरा लगता हूं
तो अपना बाप समझिए
और सरकार कहिए.
थोड़ा वक्त गुजर जाने दे
तेरे अपने फैसले तुझे रुलाएंगे.
मामूली सा सवाल हूं मै फिर भी
लोग कहते हैं तेरा कोई जवाब नहीं!
खौफ तो आवारा कुत्ते भी मचाते हैं
पर दहशत तो हमेशा शेर की होती है.
ठंड रखो जनाब
उड़ेंगे पर अपने दम पर.
तुम्हारे अपनो में हमारे चाहने वाले बहुत हैं.
इज्जत पाने के लिए
इज्जत करना पड़ता है.
अगर घमंड है अपने रुतबे का तो आ
जाओ दहशत से रूबरू करा दूं.
जो हमारे बिना खुश हैं
उन्हें हम सताया नही करते.
Attitude Shayari Copy Paste
सिर्फ इज्जत करने का नही
उतारने का भी हुनर है.
बुरा नहीं था मै साहब बस मेरी
अच्छाई किसी को रास नही आयी.
खामोशी का मतलब लिहाज होता है
इसे मेरी कमजोरी ना समझ लेना.
बात ये नही की हम में दम नहीं है!
बस दम देखने की तेरी औकात नही है.
जिनसे मिलकर तुम गुरूर करते हो
वो हमसे मिलने के लिए तरसते है.
हम थोड़े से चुप क्या हुए
बच्चे शोर मचाने लगे.
उसने पूछा आपकी तारीफ मैंने
कहा जितनी करो उतनी कम है.
वो पहले भौंके फिर काटने लगे कुछ
काम पड़ गया मुझसे इसलिए अब चाटने लगे.
बेटा दुश्मनी अपनी औकात वालों
से कर बाप से नही.
Killer Attitude Shayari In Hindi
तुम मिलोगे सबसे मगर हमारी ही तलाश में.
जिनकी नजरों में हम अच्छे नही हैं
वो अपना नेत्रदान कर सकते हैं.
अमीरी मायने नही रखती साहब
कारनामे हैसियत बताते हैं.
बदले नही हैं बस संभल गए हैं
सोच वही है बस वसूल नए हैं.
थक गए थे अच्छे बन के अब
बुरे ही ठीक हैं हम.
आग लगा देंगे उस महफिल में जहां
बगावत हमारे खिलाफ होगी.
मै तो पहले से बदनाम हूं
तुम शरीफ लोग मेरा क्या उखाड़ लोगे.
ये जो मुझसे मुंह फेरे हैं
जाने खुद उनके कितने चेहरे हैं.
अच्छे से पेश आया करो,
वरना अच्छा नही होगा.
Sad Attitude Shayari
मै भूलता नही हूं,
बस याद करना छोड़ देता हूं.
माहौल का क्या है यारों हम
जब चाहेंगे तब बदल देंगे.
आप तो हमें भूल ही गए,
अपनी औकात की तरह.
तुझे आजाद किया है,
पर माफ नहीं.
इश्क़ बेशकीमती था,
लोग ही बाजारू निकले.
मुझे नीचा दिखाने के लिए आपकी भी
तो कोई औकात होनी चाहिए.
जिस दिन मेरा मुंह खुलेगा,
तुम्हारी शराफत के जनाजे उठेंगे.
मै किसी को समझ में आ जाऊं
इतनी अभी समझ किसी में नही.
जी भर गया हो तो बता दो,
हमें इंकार पसंद है इंतज़ार नहीं.
जिसे तुम खौफ कहते हो,
उसको हम शौक कहते हैं.
खुश रहो या खफा रहो,
बस हमसे दूर और दफा रहो.
अपने उसूलों को कभी तोड़ना मत,
जो हद पार करे उसे छोड़ना मत.
बोलता कम हूं पर लोगों को चुप
कराने का हुनर अच्छे से जानता हूं.
सुन बेटा जितना उड़ना है उड़,
पर अपनी औकात मत भूल.