मैरिज एनिवर्सरी विशेस इन हिंदी शायरी
Hindi Shayari Shayari

मैरिज एनिवर्सरी विशेस इन हिंदी शायरी

Sep 1, 2022

विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे,
आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे,
दुआ है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे,
शादी की सालगिरह की आपको ढेरों शुभकामनाएं।

सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन,
जीवन भर यूं ही बंधा रहे,
किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को
और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे।

चांद सितारों की तरह
चमकता दमकता रहे आपका जीवन,
खुशियों से भर जाए आपका जीवन,
शादी की सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं।

जब तक सूरज चांद रहेगा,
तब तक आपके जीवन में खुशियों का अंबार रहे,
शादी की सालगिरह पर आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

आप दोनों की प्यारी जोड़ी ऊपर वाले की देन है,
उसे प्यार और समर्पण से आपने सींचा है,
कभी न उतरे आप दोनों से प्यार का बुखार,
बस इसी तरह बना रहे ये प्यार…।
शादी की सालगिरह मुबारक…!

हसीन लोगों के हसीन पल
हसीन पलों की रोशनियां
आप दोनों के लिए तहे दिल से
शादी की सालगिरह की बधाईयाँ।
शुभ सालगिरह।

समर्पण का दूसरा भाव हैं आपका रिश्ता,
विश्वास की अनूठी गाथा हैं आपका रिश्ता,
प्यार की मिसाल हैं आपका रिश्ता,
शादी की सालगिरह की ढेर सारी शुभकामनाएं।

कौन कहता है कि शादी के बाद प्यार थोड़ा कम पड़ जाता।
सालगिरह के उपहार में शायद आज शतक कम पड़ जाता।

थामें एक-दूजे का हाथ,
बना रहे आपका साथ,
बधाई हो शादी की वर्षगाँठ।

कैसे कहूँ कि अपना बना लो मुझे,
बाहों में अपनी समा लो मुझे,
बिन तुम्हारे एक पल भी कटता नहीं
आ कर एक बार मुझसे चुरालो मुझे।

सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन,
जीवन भर यूं ही बंधा रहे,
किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को,
और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे।

(Visited 114 times, 1 visits today)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *