तेवर शायरी इन हिंदी
Hindi Shayari Shayari

तेवर शायरी इन हिंदी

Aug 7, 2022

जिसको जो कहना  है कहने दो, अपना  क्या जाता है,

ये वक्त वक्त की बात है, और वक्त  सबका आता है ।।

बोलने की आदत नहीं करके काबिलियत का सबूत दूँगा।

ख़िलाफ़ बोलते हैं जो आज मेरे कल मैं उनकी कह के लूँगा।

 

#दोस्त को दौलत की निगाह से मत_देखो वफा करने वाले #दोस्त अक्सर_गरीब हुआ करते हैं…

#😄हमारी_💜अफवाह 😌 के धुंए 💨 #वहीं 💓से #उठते_#, ☝
#💚जहाँ हमारे_💋नाम 😎 से आग 🔥# 💜लग_जाती #है ।

दुश्मन इतनी आसानी से नहीं बनते बहुत लोगों का भला करना पड़ता है

#अक्सर दिखावे का #प्यार ही #शोर करता है , #सच्ची मोहब्बत तो #इशारों में ही #सिमट जाती है

बुरा तो मैं अपने आप को भी लगता हूँ अगर
तुझे भी लग गया तो क्या करूँ तालिया बजाऊ।
वक्त ही तो है बदल जाएगा
आज तेरा है कल मेरा होगा
मेरी न सही तो
तेरी होनी चाहिए ……!
तमन्ना किसी एक की
पूरी होनी चाहिए……!!
“किसी के साथ कभी ऐसी बहस मत करो
कि बहस तो जीत जाओ मगर रिश्ता हार जाओ..!”
उम्मीद झूठी ही सही….
जिंदगी तो…..गुजरती है…🚩
गुमान न कर अपने दिमाग पे मेरे दोस्त ,
जितना तेरा दिमाग हे उतना तो मेरा दिमाग खराब रेहता हे
कुत्ते भोंकते हे अपना वजूद बनाये रखने के लिये ,,
और लोगो की खामोशी हमारी मौजूदगी बया करती हे
(Visited 159 times, 1 visits today)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *