Zindagi Gulzar Hai Shayari
ZINDAGI GULZAR SHAYARI
ज़िंदगी की लंबाई नहीं,
बल्कि गहराई मायने रखती है।
कुछ रिश्तो में मुनाफा नहीं होता।
पर जिंदगी को अमीर बना देते हैं।
GULZAR SHAYARI ON ZINDAGI
कोई ख़ामोश ज़ख़्म लगती है,
ज़िंदगी एक नज़्म लगती है।
चाहता हूँ मासूम बने रहना पर,
ये ज़िंदगी है कि समझदार किए जाती है।
तेरे बिना ज़िन्दगी से कोई
शिकवा तो नहीं
तेरे बिना पर ज़िन्दगी भी लेकिन
ज़िन्दगी तो नहीं
GULZAR ZINDAGI SHAYARI
उम्र जाया कर दी लोगो ने
औरों में नुक्स निकालते निकालते
इतना खुद को तराशा होता
तो फरिश्ते बन जाते
दिल तो रोज कहता है मुझे कोई सहारा चाहिए,
फिर दिमाग कहता है क्या धोखा दोबारा चाहिए।
(Visited 252 times, 1 visits today)