कमरे में सिगरेटों का धुआँ और तेरी महक
जैसे शदीद धुँध में बाग़ों की सैर हो

Sigret Shayari


रुको मेरा जनाजा मुझमे
जान आ रही हे ,
आगे से जरा लेफ्ट लेना
सिगरेट की दूकान
आ रही हे। ..

Sigret Shayari


sigret shayari in hindi

लोग कहते हे की सिगरेट पिने से
कलेजा जलता हे और हम
कहते हे की लोग सिगरेट तभी पीते हे
जब कलेजा जलता हे


हुए ख़त्म सिगरेट अब क्या करें हम
है पिछ्ला पहर रात के दो बजे हैं


sigret ki shayari

मुझ से मत बोलो मैं आज भरा बैठा हूँ
सिगरेट के दोनों पैकेट बिल्कुल ख़ाली हैं


जलती हुई सिगरेट बुझाई नहीं मैं ने
जीने के लिए और सहारा भी नहीं था


मेरे एक बुलाबे पर चली आती है।
खुद भी जलती है मुझे भी जलाती है.


sigret shayari hindi

मतलबी लड़की से अच्छी तो मेरी सिगरेट हैं यारो,
जो मेरे होठ से अपनी जिंदगी शुरू करती हैं,
ओर मेरे कदमो के नीचे अपना दम तोड देती हैं..।


कमरे में सिगरेटों का धुआँ और तेरी महक
जैसे शदीद धुँध में बाग़ों की सैर हो


सिगरेट की शक्ल में कभी चाय की शक्ल में
इक प्यास है कि जिसको पिये जा रहे हैं हम


रिश्तों को जब धूप दिखाई जाती है
सिगरेट से सिगरेट सुलगाई जाती है


sad shayari sigret

मेरी मोहब्बत को सिर्फ इतना मुकाम मिल जाये
की जब जब मुझे उसकी याद आये तो कही
आसपास सिगरेट की दुकान मिल जाये


हुए ख़त्म सिगरेट अब क्या करें हम
है पिछ्ला पहर रात के दो बजे हैं
-रज़्ज़ाक़ अरशद

उन्होंने कहा सिगरेट पीते
हो बाद में तकलीफ होगी.
मैंने कहा वो इश्कू ही
क्या जो बाद में तकलीफ न दे.

sigret par shayari in hindi

सिगरेट जलाई थी तेरी याद भुलाने को
मगर कम्बख्त धुए ने तेरी तस्वीर बना डाली


तुजुर्जा कभी कभी किस्मत से
भी मार खाता हे ते देखना हे तो
आंधी में सिगरेट जलाने वाले
लडको को देखना।


जला 🔥दो 🙄उन आदतो💁‍♀️🚬 को
जो आपको🤗राख 😥🌪करने में लगी हैं…

(Visited 146 times, 1 visits today)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *