
Shooter Shayari
मेरी #हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना,
पहले भी कई #तूफानों का रुख मोड़ चुका हु.
लोग कहते हैं कि #सुधर जाओ वरना #ज़िंदगी रूठ जायेगी. हम कहते है,
#ज़िंदगी तो वैसे भी रूठी है पर हम सुधर गए तो #हमारी पहचान #रूठ जायेगी
वक्त के साथ सब बदल जाता है,
पुराने जमाने में जिसे ठेंगा कहते थे,
उसे आज लाईक कहते हैं.
Shooter Shayari In Hindi
औकात नहीं है आँख से आँख मिलाने की,
और बात करते है हमारा नाम मिटाने की !!
जहाँ से #तेरी #बदमाशी ख़तम होती हैं,
वह से #मेरी #नवाबी शुरू होती हैं….!
कुछ लोग मिलके कर रहे है मेरी बुराई,
तुम बेटे इतने सारे और मै अकेला मचा रहा हूँ तबाही।
जिगर वालों के डर से कोई वास्ता नहीं होता,
हम वहाँ भी कदम रखते हैं जहाँ कोई रास्ता नहीं होता।
#हम तो ऐसी लड़की पटायेंगे, जो हो सबसे #Hatke,
जिसे देखते ही #DiL को लगे #440 वॉल्ट #Ke #Jatke.
वक्त के साथ सब बदल जाता है,
पुराने जमाने में जिसे ठेंगा कहते थे,
उसे आज लाईक कहते हैं.
रेगिस्तान
भी _हरे
हो #जाते है,
जब #अपने _साथअपने #भाई
#खड़े हो जाते है…!!
तलवार बन्दूक से खेला करूं,
मुझे डर नहीं चौकी थाने का
मैं छाती ठोक के कहता हूँ,
मैं छोरा हूँ राज घराने का !
हमारे दुश्मन कही आज न जाए चूक
कंधे अपनों के मगर, ग़ैरों की बंदूक !
कुछ लोग मिलके कर रहे है मेरी बुराई,
तुम बेटे इतने सारे और मै अकेला मचा रहा हूँ तबाही।
इस दुनियां में 2 प्रकार के लोग हैं…
पहला जो इतिहास रटने ने अपना समय बिता है
और दुसरा जो इतिहास रचने में अपना समय बिताते हैं…
जो बीत गया उसे जाने दे 🖕,
चल अब दूसरी वाली आने दे🤣
Single रहने का मजा,
ना किसी का रोना धोना और,
ना ही किसी का बाबू शोना !