Sad Shayari
Hindi Shayari

Sad Shayari

Jan 28, 2024
Contents hide

वो खुद एक सवाल बन के रह गया
जो मेरी पूरी ज़िन्दगी का जवाब था

Sad Shayari

Download Image

शहर ज़ािलमों का है साहब, जरा संभल कर चलना,
यहां सीने से लगाकर, लोग िदल िनकाल लेते है…!

Sad Shayari

Download Image

तुम्हे तो जिंदगी का हर दुःख बताया था,
तुम्हारा तो हक नही बनता था दुख देने का…!

Sad-Shayari-3

Download Image

नींद में भी िगरते है मेरी आंखों से आसू,
तुम ख्वाब में भी मेरा हाथ छोड़ देते हो…!

Sad Shayari

Download Image

दर्द भी वही देते है जिन्हें
हक़ दिया जाता है , वरना ग़ैर तो
धक्का लगने पर भी माफ़ी माँग लेते हैं ..!!

Sad Shayari

Download Image

अपनी हालत का खुद एहसास नहीं है मुझ को
मैं ने औरों से सुना है के परेशां हूँ मैं

Sad Shayari

Download Image

हमे रुलाने वाले वही है जो कहते थे,
तुम हँसते हुए बहुत स्वीट लगते हो।

Sad Shayari

Download Image

परवाह नहीं मेरी, तो नजर क्यों रखते हो
मैं किस हाल में जिंदा हूं, ये खबर क्यों रखते हो।

Sad Shayari

Download Image

उनकी खामोशियां बोल देती है जिनकी बात नहीं होती,
प्यार वो भी करते हैं जिनकी कभी मुलाकाते नहीं होती।

Sad Shayari

Download Image

कितना मुश्किल है ज़िन्दगी का ये सफ़र,
खुदा ने मरना हराम किया, लोगों ने जीना !!

Sad Shayari

Download Image

अकेले ही गुजर जाती है तन्हा ज़िंदगी,
लोग तसल्लियाँ तो देते हैं साथ नहीं देते !!

Sad Shayari

Download Image

 

बदल जाते है वह लोग वक़्त की तरह,
जिन्हें हद से ज्यादा वक़्त🥺दिया जाए..!

Sad Shayari

Download Image

हमारे अंदर कोई अच्छाई नहीं है ,
ग़ुरूर करे भी तो किस बात का जो जैसा समझे
हम उनके लिये वैसे ही सही ..!!

Sad Shayari

Download Image

मेरी गलती बस यही थी के मैंने हर,
किसी को खुद से ज़्यादा जरुरी समझा।

Sad Shayari

Download Image

माना की मोहब्बत थी मुझसे उसको अचानक,
ही शुरू हुई और बिना बताये ही ख़त्म हो गई।

Sad Shayari

Download Image

झूठे वादों में किसी के ऐसे पीस गए,
सीने के दर्द को दबा कर हम हंसना सीख गए।

Sad Shayari

Download Image

अब मेरे घर के उदास दरवाजे मत खोलो,
हवा का शोर मेरी उलझन बढ़ा देता है।

Sad Shayari

Download Image

माना की हम गलत थे जो तुझसे चाहत कर बैठे.
पर रोयेगा कभी तू भी ऐसी वफ़ा की तलाश में.

Sad Shayari

Download Image

किसी ने मेरे भरोसे को इस तरह तोड़ा है,
कि अब किसी पर भरोसा नहीं होता।।

Sad Shayari

Download Image

इश्क़ ख़ुदकुशी का धंधा है,
अपनी ही लाश अपना ही कन्धा है।।

Sad Shayari

Download Image

कही दूर तक साथ चलना था,
कही दूर ही चले गए।।

Sad Shayari

Download Image

न अपने साथ हूँ,
ना तेरे पास हूँ,
बस कुछ दिनों से,
बस युही उदास हूँ।
Na apne saath hoon,
Na tere paas hoon,
Bas kuch dino se,
Bas yuhi udaas hoon…

Sad Shayari

Downlaod Image

रिश्ता नहीं रखना हमसे तो हमपपर नजर क्यों रखते हो,
जिंदा है या मर गये तुम ये खबर क्यों रखते हो !

Sad Shayari

Download Image

बहुत नजदीक से देखा है
दुनिया को तभी तो दूर बैठा हूं मैं सबसे।

Sad Shayari

Download Image

उसको भी हम से मोहब्बत हो ज़रूरी तो नहीं…
इश्क ही इश्क की कीमत हो ज़रूरी तो नहीं..!

Sad Shayari

Download Image

चले जायेंगे एक दिन
तुझे तेरे हाल पर छोड़कर,
कदर क्या होती है,
ये तुझे वक्त बताएगा।

 

Download Image

खुदा ने किस्मत में साँसे लिखी थी,
इंसानो ने रोक दी।

Sad Shayari

Download Image

इन्हे अपना भी नहीं सकता मागत इतना क्या कम है,
कुछ मुद्दतें हसीं खवाबो मैं खो कर जी लिया हमने।

Sad Shayari

Download Image

प्यार तो आज भी तुमसे
उतना ही है,
बस तुम्हे एहसास नही ओर हमने
जताना छोड़ दिया….

Sad Shayari

Download Image

आदत बना ली मैंने खुद को
तकलीफ देने की
ताकि जब कोई अपना तकलीफ दे
तो ज्यादा तकलीफ न हो…
Aadat bana li maine khud ko,
Takleef dene ki,
Taki jab koi apna takleef de
Toh jyada takleef na ho…

Sad Shayari

Download Image

उस मोड़ से शुरू करनी है फिर से जिंदगी,
जहा सारा शहर अपना था और तुम अजनबी।

Sad Shayari

Download Image

ना जाने किस बात पे वो नाराज हैं हमसे,
ख्वाबों मे भी मिलता हूँ तो बात नही करती।

Sad Shayari

Download Image

छोड़ दिया हमने लोगों का पीछा करना,
जिससे जितनी मोहब्बत की,
उसने उतना ही गिरा हुआ समझा..
Chodh diya hamne logon ka picha karna,
Jisse jitni mohabbat ki,
Usne utna hi gira hua samjha..

Sad Shayari

Download Image

महफिल लगी थी बद-दुआओं की,
हमने भी दिल से कहा, उसे इश्क़ हो,
उसे इश्क़ हो, उसे इश्क़ हो।

Sad Shayari

Download Image

सिर्फ सहने वाला ही जानता है,
की दर्द कितना गहरा है।।

Sad Shayari

Download Image

 

तू याद कर या भूल जा,
तू याद है बस ये याद रख।।

Sad Shayari

Download Image

सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें,
किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें,
फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा,
तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें।

Sad Shayari

Download Image

आँखें थक गई है आसमान को देखते देखते
पर वो तारा नहीं टूटता ,जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ

Sad Shayari

Download Image

प्यार हो या परिंदा,
दोनों को आज़ाद छोड़ दो,
अगर लौट आया तो तुम्हारा,
और अगर न लौटा तो वह तुम्हारा था ही नहीं कभी..
Pyaar ho ya parinda,
Dono ko azad chod do,
Agar laut aaya toh tumahara,
Aur agar na lauta toh tumhara kabhi tha hi nahi..

Sad Shayari

Download Image

Sad Shayari in hindi सैड शायरी इन हिंदी

किसी को कितना भी प्यार दे दो,
आखिर में उसे थोड़ा कम ही लगता है।

Sad Shayari

Download Image

खुदा ने किस्मत में साँसे लिखी थी,
इंसानो ने रोक दी।

Sad Shayari

Download Image

मेरी हर शायरी दिल के दर्द को करता बयां,
तुम्हारी आँख न भर आये कही पढ़ते पढ़ते।

Sad Shayari

Download Image

रोया है दिल आँख मुस्कुराई है,
यूं ही हमने वफ़ा निभाई है,
जो ना एक लमहा भी हमे दे पाया,
उसकी खातिर सारी उम्र हमने गवाई है!!

Sad Shayari

Download Image

दर्द तो हम रोज सह रहे हैं
पर कम्बखत मौत आती ही नहीं
खता क्या हुई थी हमसे
साली ये जिंदगी बताती ही नही..

Sad Shayari

Download Image

क्यूं शर्मिंदा करते हो रोज
हाल हमारा पूछ कर
हाल हमारा वही है जो तुमने
बना रखा है.!!

Sad Shayari

Download Image

कुछ पल की खुशी दे कर
जिंदगी रुलाती क्यूं है
जो लकीरो में नही होते
किस्मत उनसे मिलाती क्यूं है

Sad Shayari

Download Image

हर वक्त तेरे आने की आस रहती,
हर पल तुमसे मिलने की प्यास रहती है,
सब कुछ है यहाँ बस तू नहीं इसलिए
शायद ये जिंदगी उदास रहती है !

Sad Shayari

Download Image

जिसने हमको चाहा उसे हम चाह न सकें,
और जिसको हमने चाहा उसको हम पा न सकें !

Sad Shayari

Download Image

खुदा कभी किसी पे फिदा न करे,
अगर करे भी तो कभी कयामत तक जुदा न करे !

Sad Shayari

Download Image

सांस लेने से तेरी याद आती है,
सांस नहीं लेता तो जान भी जाती है,
कह दू कैसे की इस सांस से जिंदा हूं मै,
ये सांस भी तो तेरी याद के बाद ही आती है.

Sad Shayari

Download Image

आँखें थक गई है आसमान को देखते देखते
पर वो तारा नहीं टूटता ,जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ

Sad Shayari

Download Image

इस दुनिया में अजनबी रहना ही ठीक है,
लोग बहुत तकलीफ देते हैं अपना बना के !

Sad Shayari

Download Image

तुझसे अच्छे तो जख्म हैं मेरे ।
उतनी ही तकलीफ देते हैं जितनी बर्दास्त कर सकूँ

Sad Shayari

Download Image

अच्छे होते हैं वो लोग जो आकर चले जाते हैं,
थोड़ा ठहर कर जाने वाले बहुत रुलाते हैं !

Sad Shayari

Download Image

अजीब हैं मेरा अकेलापन
न तो खुश हूँ न ही उदास हूँ,
बस खाली हूँ और खामोश हूँ !

Sad Shayari

Download Image

देखी है बेरुखी की आज हम ने इन्तेहाँ,
हमपे नजर पड़ी तो वो महफिल से उठ गए !

Sad Shayari

Download Image

ऐ खुदा बना कर भेज दो एक फरिश्ता,
जो टूटे दिल को जोड़ दे आहिस्ता-आहिस्ता !

Sad Shayari

Download Image

हम तुम्हें मुफ़्त में जो मिले हैं,
क़दर ना करना हक़ है तुम्हारा.

Sad Shayari

Download Image

Sad Shayari In English अंग्रेजी में 2 सैड शायरी

Vo Bachpan hi acche the,
Sahib khilaune tuta karte The Dil nahin.

Sad Shayari

Download Image

Humne Aksar unki jarurat hoti hai,
jinke Liye ham jaruri nahin hote Hain .

Sad Shayari

Download Image

Usko pata nahin,
lekin ham Aaj bhi usko
har roj yad karte Hain .

Sad Shayari

Download Image

Do not there so that I can hear my heart,
for which I feel, it is enough .

Sad Shayari

Download Image

It’s always nice to be important,
but it’s always important to be nice .

Sad Shayari

Download Image

Safar hi hota Hai apna,
Humsafar to Aksar bewafai kar jaate Hain .

Sad Shayari

Download Image

😞Socha The Tadpayenge Hum Unhe
Kis Or Ka Naam Lekar
Jalayenge Hum Unhe💔☹
Par Bhool Gaye The
Hamari Jaan To Unme Basti hain
To Phir Bhala Kaise Sataye Hum Unhe😞

Sad Shayari In English

Agar Thak Jaao Kabhi Toh Humse Kahna
Hum Utha Lenge Tumko Apni Baahon Mein
Aap Ek Baar Pyar Karke Toh Dekho Humse💔☹
Hum Khusiyan Bichha Denge Aapki Raahon Mein😞

Sad Shayari In English

Tum Hatheli Ko Mere Piyar Ki Mehndi Se Rango
Apni Aankhon Me Mere Naam Ka Kajal Kardo
Dhoop Hi Dhoop Hon Mein Toot Ke Barso Mujh Par
Mein To Sehra Hun Mujhe Piyar Ka Badal Kardo

Sad Shayari In English

Koi Khamoosh Ho Jaye To Hum Tarap Jate Hain,
Hum Khamoosh Huye To Kisi Ne Haal Tak Nahin Poocha

Sad Shayari

Download Image

Mujhase Kiye Gae Vaade Jab
Vo Kisee Aur Se Karata Hoga
Haay Vo Mujhe Yaad To Karata Hoga

Sad Shayari

Download Image

Vo Jisane Hiraanjha Kee Jaan Lee
Marz Hamen Bhee Vahee Hai Saahab

Sad Shayari

Download Image

Jodiya to upar wala banata hai,
wahi hasata hai wahi rulata hai,
do pal ki khushiya dekar kisi ajnabi se,
fir zindgi bhar tadpata hai..!!

Sad Shayari

Download Image

 

Sad Shayari for Husband Wife in Hindi पति पत्नी के लिए सैड शायरी हिंदी में

ज़रूरी तो नहीं की प्यार का रिश्ता सिन्दूर तक ही पहुँचे
साहब, क्योंकि एक तरफा
प्यार भी कमाल होता है।

Sad Shayari

Download Image

तेरी मौजूदगी में खामोशी से बैठ जाऊं,
प्यार के कोरे कागज पर घुटने टेक दूं…

Sad Shayari

Download Image

हम दुनिया से नही डरते हमे तन्हाईयां डरा देती हैं,
हम मोहब्बत से नही डरते हमे रुसबाइयाँ डरा देती हैं,
आपसे मिलने के अरमान इस दिल मे बस्ते हैं,
लेकिन आपसे मिलने से नही डरते हमे तो वो जुदाई डरा देती है।

Husband Wife Sad Shayari

कोशिश तो की थी, दिल को दायरे में रखने की……..!!
मगर ये तो इश्क़ है, जनाब हदें कहाँ जानता है…..!!!

 

Download Image

चांद तारे तो अपने बजट में नहीं आते हैं,,
कभी फुर्सत निकालो तो तुम्हें बनारस घुमाएँ,,!!

Husband Wife Sad Shayari

प्यार की उम्र तब तक सीमित नहीं होती
जब तक आप चले नहीं जाते!
बुढ़ापे तक साथ निभाना जरूर !!

Sad Shayari

Download Image

मैं कैसे समझाऊं की आप मेरे क्या हो,
आप ही मेरी जमीन और आसमान हो।

Sad Shayari

Download Image

मेरी हर खुशी तुम पर कुर्बान,
मेरे हर ख्वाब तुम पर कुर्बान,
तुम्हारे लिए तो मेरी
ये जान भी कुर्बान।

Husband Wife Sad Shayari

सुबह की चाय तभी अच्छी लगती है,
जब उस पल में आपका साथ हो।

Husband Wife Sad Shayari

मेरे बीमार दिल का इलाज हो तुम,
मेरी हर ख़ुशी का एहसास हो तुम।

Husband Wife Sad Shayari

हर लम्हा हम आपकी याद में गुज़रते है
और आप हमारी मोहब्बत का सबूत माँगते हो..

Husband Wife Sad Shayari

जिम्मेदारियों इतनी आप पर
जो आपको हमसे दूर जाना पड़ गया,
आप से दूर रहकर दिल में बेचैनी थी
लेकीन आपके आने की बात को सुन
दिल को सुकून पड़ गया..

Husband Wife Sad Shayari

मेरे प्यार की हद न पूछो तुम,
हम जीना छोड़ सकते है पर
तुम्हे प्यार करना नहीं.
Mere pyar ki had na pucho
tum hum jeena chod sakte ha
par tumhe pyar karna nahi.

Sad Shayari

Download Image

जिंदगी में कोई भी ख्वाइश न बाकी
हो बस सुबह-सुबह बिस्तर पर कॉफी
देने वाली साथी हो.
Zindagi me koi bhi khwahish
na baki ho bas subah subah
bistar pr coffe dene wali sath ho.

 

Instagram Sad Shayari in Hindi इंस्टाग्राम सैड शायरी हिंदी में

आज कल वो हमसे डिजिटल नफरत करते हैं,
हमें ऑनलाइन देखते ही ऑफलाइन हो जाते हैं..

आँखें थक गई है आसमान को देखते देखते
पर वो तारा नहीं टूटता ,जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ

रुठुंगा अगर तुजसे तो इस कदर रुठुंगा की ,,
ये तेरीे आँखे मेरी एक झलक को तरसेंगी !!

अगर अलग दिखना है
दुनिया की इस भीड़ में,
तो वह करके दिखाओ,
जो हाथों की लकीरों में लिखा ही न हो

किसी को गलत समझने से पहले एक बार
उसके हालात जानने की कोसिस जरूर करो.

Sad Shayari

Download Image

सच्चाई की इस जंग मे ,
कभी झूठे भी जीत जाते हैं..
समय अपना अच्छा न हो तो ,
कभी अपने भी बिक जाते है..

Life Sad Shayari in Hindi, Life Depression Sad Shayari in Hindi लाइफ सैड शायरी इन हिंदी, लाइफ डिप्रेशन सैड शायरी इन हिंदी

जिन्दगी की हकीकत को बस हमने जाना है,
दर्द में अकेले है और खुशियों में सारा जमाना है.

Sad Shayari

Download Image

मेरे पॅल्को मे भरे आँसू उन्हे पानी सा लगता है
हमारा टूट कर चाहना उन्हे नादानी सा लगता है

कुछ यूँ उसने मेरी रात की नींदें छीनी है,
करवटें दो ही है दोनों तरफ बेचैनी है.

जिस पर जहर भी असर नहीं करता है
उसे अकेलापन तन्हाई से मार देता है

Sad Shayari

Download Image

ज्यादा सोचकर क्या पाओगे
क्या मन को समझा पाओगे
आसान है भूल जाना
मगर क्या बीते पल लौटा पाओगे

जब इंसान बार बार हार का सामना करने लगता है
तो वह अक्सर डिप्रेशन में रहने लगता हैं

Sad Shayari

Download Image

दिल सोचता है तो फिर सोचता ही रह जाता है
ये जो अपने होते है अपने क्यों नहीं होते

समय है गुजर जाएगा
मन है बदल जाएगा
ये डिप्रेशन टिक कर नहीं रहता कभी
एक पड़ाव है ढल जाएगा

भीड़ में अकेला होना पड़े फिर भी
शोर में खामोश रहना पड़े फिर भी
खुद को हिम्मत देते रहना हमेशा
फिर बेशक ज़िंदगी में हो जाए कुछ भी

मत कर कोशिशे मेरे अजीज
मेरे दर्द को समझने की,
तू इश्क़ कर, फिर चोट खा
फिर लिख दवा मेरे दर्द की.

बनना है तो किसी के दर्द की दवा बनो !
जख्म तो हर इंसान देता है !!

ज़रा सी वक़्त ने करवट क्या ली !
गैरों की लाइन में सबसे आगे अपनों को पाया
हमने !!

अकेला रहना अच्छा लगने लगा है
यह दिल लोगों से डरने लगा है
खुद से बातें कर सकूँ मिलता है
अपनों को भी खुद से दूर करने लगा है

आदत डाल कर अब ना जाओ दूर तुम
दिल उदास है बहुत इसे संभाल लो तुम
तेरे बिना जीने के लिए मान नहीं रहा मुझसे
तेरे बिना मर जायेगा यह बात जान लो तुम

New Year Sad Shayari in Hindi नए साल की सैड शायरी हिंदी में

मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महिना चमको
तुम जैसे फागुन का महिना पतझर न आये
तेरी जिन्दगी में यही हैं दोस्त अपनी तम्मना

Beet Gaya Jo Saal,
Bhul Jaayein Is Naye Saal Ko
Gale Lagayein Karte Hain
Dua Hum Rab Se Sar Jhukake
Naye Saal Ke Sare Sapne Pure Ho Aapke

चारो तरफ हो खुशियाँ ही खुशियाँ,
मीठी पूरनपोली और गुजियां ही गुजियां
द्वारे सजती सुंदर रंगोली की सौगात।
आसमान में हर तरफ पतंगों की बरात
सभी का शुभ हो नव वर्ष हर बार।

ये साल अगर इतनी मोहलत दिलवा जाए तो अच्छा हैं,
ये साल अगर हमको हमसे मिलवा जाए तो अच्छा हैं।
चाहे दिल की बंजर धरती सागर भर आंसू पी जाए
ये साल मगर कुछ फूल नए खिलवा जाए तो अच्छा हैं।

उसने फिर से मेरा हाल पूछा हैं,
कितना मुश्किल सवाल पूछा हैं
दिन गुजरता हैं किस तरह मेरा,
और कैसा गुजरा ये साल पूछा हैं
लबों पे ख़ामोशी, आंसू से बेहाल मेरा
कैसा हाल हैं, उसके बिन मेरा
उसने फिर से मेरा हाल पूछा हैं,
और कैसा गुजरा ये साल पूछा हैं

Painful Sad Heart Touching Shayaris in Hindi दर्द भरी सैड दिल को छू लेने वाली शायरियाँ हिंदी में

तुम तरस जाओगे मेरे दीदार को भी
कुछ इस तरह हम तुम्हे बेगाना कर देंगे

ऐसा कौन आ गया है
तेरी जिंदगी में
जो तुझे मेरी याद आनेका मौक़ा ही नहीं देता

उसकी बाहों में सोने का
अभी तक शौक है मुझको ,
मोहब्बत में उजड़ कर भी ,
मेरी आदत नहीं बदली।

Bhut royi hogi wo
kora kagaz dekhkar
Khat Mein Usne Puchha Tha..
Zindagi Kaisi Beet Rahi Hai

एक वो हैं जिन्हें रोज़ नई मोहब्बत चाहिए,
एक हम हैं जो अब तक उन्हीं में उलझे हैं !!

ये ज़रूरी तो नहीं मोहब्बत में ज़िस्म ही मिले,
किसी को बस महसूस करना भी तो इश्क़ है !!

हमारी आँखों पर भरोसा कीजिये,
ये गवाही तो अदालतें माँगा करती हैं !!

दिल से पूछो तो आज भी तुम मेरे ही हो,
ये ओर बात है कि किस्मत दगा कर गयी।
Dil Se Poochho To Aaj Bhi Tum Mere Hi Ho,
Ye Aur Baat Hai Ki Kismat Dagaa Kar Gayi.

न किसी का साथ, न सहारा है कोई,
न हम है किसी के न हमारा है कोई।
Na kisi ka sath na sahara hai koi,
na hum hai kisi ke na hamara hai ko.

जानता तो पहले से ही था मैं,
लेकिन एहसास अब हो रहा है,
अकेला तो बहुत समय से था मैं,
पर महसूस मुझे अब हो रहा है।
Jaanta to pahle se hi tha main,
lekin yehsas ab ho raha hai,
akela to bahut samay se tha main,
par mehsoos mujhe ab ho raha hai.

Sad Attitude Shayari in Hindi सैड एटीट्यूड शायरी हिंदी में

क्या 🤔 फायदा 😢 रोने से !!
जो 👸🏼 तुम्हारा प्यार 💕 ना समझ सका !!
वो 🤔 तुम्हारा दर्द 💔 क्या समझेंगे !!

Aajkal 🌞 ke ishq 💕 ka yahi dastur 🤔 hai !!
Jise 💕 dil se chaho 👸🏼 wahi khud se door 🤔 hai !!
Use 🤔 pana nahi kismat me 👲🏻 meri !!
Aur khona 😢 na manzur hai 👸🏼 mujhe !!

जितना रूठना है रूठ ले पगली जिस दिन हम रूठ गये ना
उस दिन से तू रूठना ही छोड़ देगी
महेफ़िले इश्क सजाओ तो कोई बात बने
दौलतें इश्क भी लुटाओ तो कोई बात बने
जाम सागर से नहीं पीना मुझे
आँखों से पिलाओ तो कोई बात बने

रुठुंगा अगर तुजसे तो इस कदर रुठुंगा की ,,
ये तेरीे आँखे मेरी एक झलक को तरसेंगी !!

जिनके मिज़ाज़ दुनिया से अलग होते है,
महफ़िलो में चर्चे उनके गज़ब होते है!

मेरे ऐटिटूड में इतना करंट है,
की तू जल के ख़ाक हो जायेगी!

वक़्त का इंतज़ार कर
तेरी मुलाकात हमसे ही होगी

औकात की बात मत कर ‪ऐ दोस्त !!
लोग तेरी ‪बंदूक से ज्यादा मेरी मूँछ से डरते है !!

इरादे सब मेरे साफ़ होते हैं !!
इसीलिए लोग अक्सर मेरे ख़िलाफ़ होते हैँ !!

दिखावे की मोहब्बत तो जमाने को है हमसे पर,
ये दिल वहाँ बिकेगा जहाँ जज्बातो की कदर होगी।
Dikhawe Ki Mohabbat Toh Zamane Ko Hai Humse,
Yeh Dil Wahan Bikega Jahan Jazbaton Ki Kadar Hogi.

हसरत है मेरी मोहब्बत में ताउम्र जीने की
पर क्या करे कमबख्त
रास्ते में कलियां खूबसूरत बहुत है..!!

पता था हमको
उनकी हर चालाकी का
फिर भी हम उन गद्दारो
को आजमाना चाहते थे.!!

सुन बेटा शेर सोया है
तो उसे सोया ही रहने दो
अगर जाग गया तो
तुम्हारी हस्ती मिटा देगा..!

आग लगाना मेरी फितरत में नहीं
मेरी सादगी से लोग जले तो इसमें मेरा क्या कसूर!

जरूरी नहीं हर दोस्त हमदर्द हो
कुछ दोस्त सरदर्द भी होते हैं!!

हैरत किस बात कि! टूटे है तो चुभेंगे भी..

उस उड़ान से काफी उम्मीद है
जो मेरी खुद की होगी..

इतना बेताब न हो मुझसे बिछड़ने के लिए,
तुझे आँखों से नहीं मेरे दिल से जुदा होना है।

वक़्त का खास होना ज़रुरी नहीं,
खास लोगों के लिये वक़्त होना ज़रुरी हैं!

Sad Breakup Shayari in Hindi, Sad Broken Shayari in Hindi सैड ब्रेकअप शायरी इन हिंदी, सैड ब्रोकन शायरी इन हिंदी

मुबारक हो यार तुम्हारी लाइफ में
जो सबसे बड़ा दुख था मैं
वह आज हमेशा के लिए खत्म हो गया है.

जल्दी टूटने वाले नहीं थे हम,
बस कोई अपना बना कर तोड़ गया.

जिन्हें खुशी मिलती है हमसे दूर रहकर
उनके लिए दुआ है हम उन्हें कभी ना मिले.

तेरा नाम लेकर ही चेहरे पे मुस्कान आ जाती थी,
अब तुझे याद करते है तो आंखे भर जाती है।
Tera naam lekar hi chehre pe muskan aa jaati hai,
ab tujhe yaad karte hai to aankhe bhar jaati hai.

बिना उसके दिल का हाल कैसे बताऊ,
अब मैं अपना प्यार किसपे जताऊ।
Bina uske dil ka haal kaise batau,
ab main apna pyar kispe jatau.

है न मुझे गलत फहमियां??
तुझे जब भी समझा अपना समझा.
Hai na mujhey galat fahmiya??
Tujhey jab bhi samjha apna samjha.

खुदा की मर्ज़ी बोलकर मुझसे बिछड़ गया,
एक शख्स खुदा के नाम पर फरेब कर गया
Khuda ki marzi bolkar mujhse bichhad gaya,
Aik sakhs khuda ke nam par fareb kar gaya.

हालात कह रही है अब मुलाकात नही होगी
मगर उम्मीद कह रही है जरा इंतजार कर !
Halaat kah rahi hai ab mulakat nahin hogi,
Magar ummeed kah rahi hai jara intezaar kar.

जिनकी मोहब्बत की खातिर हम खुद को गवा बैठे
जनाब उन्हे आज भी मेरे इश्क पर शक है..!!

हम उस बेवफा को बेइंतहा चाहने लगे थे
हमें क्या पता था कि वो तो
हमें सिर्फ आजमाने लगे थे..!!

इन दर्द भरी रातो में भी हसीन सपने है तेरे
दिल के आईने में रंगीन रिश्ते है मेरे..!!

किसी को इतना भी ना चाहो की उसके
जाने के बाद जिंदगी ही तबाह
हो जाए मेरी तरह

गम ये नहीं की हम जुदा हो गए
गम ये है के प्यार मेरा
बदनाम हो गया

जिन्दगी की दौड़ में तजुर्बा कच्चा ही रह गया
हम सीख न पाये ‘फरेब’ और दिल
बच्चा ही रह गया

तेरे ख्वाबों की दुनिया से हम जुदा हो गए,
बेवफाई की क़िस्मत से हम रुबारू हो गए।

तेरे साथ बिताए लम्हों का ख़्वाब था हमें,
वो ख़्वाब तोड़ दिया, अब बाकी सब धुंदला सा लगता है।

Koi Rishta Jo Na Hota, To Wo Khafa Kyun Hota
Ye BeRukhi, Uski Mohabbat Ka Pata Deti Hai
कोई रिश्ता जो न होता, तो वो खफा क्यों होता
ये बेरुखी, उसकी मोहब्बत का पता देती है

Lamhon Mein Qaid Kar De Jo Sadiyon Ki Chahatein
Hasrat Rahi Ke Aisa Koi Apna Talabgar Ho
लम्हों में क़ैद कर दे जो सदियों की चाहतें
हसरत रही कि ऐसा कोई अपना तलबगार हो

रोया नहीं रुलाया गया हूँ
पसंद बन कर ठुकराया गया हूँ।

Sad Death Shayari in Hindi सैड मौत शायरी हिंदी में

जिन्दगी कशमकश-ए-इश्क के आगाज का नाम,
मौत अंजाम इसी दर्द के अफसाने का।
Zindagi KashmKash-e-Ishq Ke Aagaz Ka Naam,
Maut Anjaam Hai Isee Dard Ke Afsaane Ka.

एक दिन हम भी कफ़न ओढ़ जायेंगे,
सब रिश्ते इस जमीन के तोड़ जायेंगे,
जितना जी चाहे सता लो मुझको,
एक दिन रोता हुआ सबको छोड़ जायेंगे।
Ek Din Hum Bhi Kafan Odh Jayenge,
Sab Rishte Iss Jameen Se Tod Jayenge,
Jitna Jee Chaahe Sataa Lo Mujhko,
Ek Din Rota Huya Sabko Chhod Jayenge.

तू बदनाम ना हो इसलिए जी रहा हूँ मैं
वरना मरने का इरादा तो रोज होता है !

सुलगती जिंदगी से मौत आ जाये तो बेहतर है !
हमसे दिल के अरमानों का अब मातम नहीं होता !

किसी खुशी के साथ जीना हो नही पा रहा मेरा,
मुझे अब किसी गम के साथ मौत का सफर तय करना है !

“मौत को तो यूँ ही बदनाम करते हैं लोग,
तकलीफ तो साली जिन्दगी देती है!😭

जहर पीने से कहाँ मौत आती है,
मर्जी खुदा की भी चाहिए मौत के लिए।

बहाने मौत के तो तमाम नज़र आते हैं,
जीने की वजह तेरे सिवा कुछ नही भी।

आज कल के लोगों को
एक दिन की
मौत नहीं बल्कि पल-पल
की मौत आती है

Sad Shayari For Boys in Hindi लड़कों के लिए सैड शायरी हिंदी में

Ek dashak lagte hai kisi ko samjhne me dost
Badalte dor me secondo me log badal jate hai ..!!

हम लड़के क्या है ये कोई गुना है । समझते
सबको हम, हमे कोई नही ये कैसी सजा है।

ये दिल एक बेवफा को चाहने लगा रहा ।
तेरी जुदाई के गम में दर्द देने लगा था ।।

जान ही निकल जाती है जब यार अपना हों,
और बात किसी और की करे..!! 😔

एक पल में सिमट जाते है जज्बातों के रिश्ते,
सौदा करना पड़ता है रिश्तों को संभालने के लिए

Barsat dekhni hai to kabhi aao hamare shahar,
Yhan har roj aakhen barsati hai..!!

उसने कहा था आँखें भर के देखा कर मुझे,
अब आँखें तो भर आती हैं पर वो नहीं दिखते।

उम्रभर तुझे उसका प्यार मिले
तुझे तेरे सपनो का संसार मिले
अक्सर बिछड़ जाते है लोग मिलने के बाद
मगर तुझे कभी ना बिछड़ने वाला प्यार मिले ।।

सस्ती है गुमनामी दुनिया के बीच रहने से
अच्छा है एक बार खो जाए गुमशुदा रोज होने से ।।

जाने कैसी नज़र लगी ज़माने की,
अब वजह मिलती नहीं मुस्कुराने की।

रिश्तों की धूप थी – शाम हुई और ढल गई
अब उससे क्या गिला – वो अगर भूल गई

एक वो था बदल गया,
एक में था बिखर गया,
एक वक़्त था गुज़र गया।

बड़ी अजीब होती हैं ये यादें,
कभी हंसा देती हैं
कभी रुला देती हैं।

Sad Shayari For Girls in Hindi लड़कियों के लिए सैड शायरी हिंदी में

कभी मुझ को साथ लेकर कभी मेरे साथ चल कर,
वो बदल गया अचानक मेरी जिन्दगी बदल कर !

चलो अब जाने भी दो क्या करोगे दास्ताँ सुनकर,
खामोशी तुम समझोगे नहीं और बयाँ हमसे होगा नहीं !

वो मेरी हर अल्फाजों को,
समझ लेता था पर मैं उसकी,
बातो को ही ना समझ पाई !

दुआ करना दम भी उसी तरह निकले,
जिस तरह तेरे दिल से हम निकले !

रो रहे है आज सब
सताने वाले एक वो है कि
कफन में लिपटा हंस रहा है..!

इश्क के बदले इश्क
देने चली थी मैं पर बदले
में मुझे तन्हाई और दर्द
के सिवा और कुछ नही मिला..!

जिंदगी मैं प्यार का पौधा लगाने से पहले
ज़मीन परख लेना हर मिटटी की
फितरत मैं वफ़ा नहीं होती

खुद का दर्द खुद से ज्यादा
कोई नहीं समझ सकता है.
Khud ka dard khud Se
jyada koi ni samajh Skta.

बात करने के लिए टाइम वक़्त
और मूड की ज़रूरत नहीं होती
बस दिल में अहमियत होनी चाहिए.
Bat krne ke liye time Waqt
aur mood ki jarurat ni Hoti bs
Dil me ahmiyat honi chahiyee..

इतना भी आसान नही था
खुद को तेरी यादों से दूर
रखना पर कमबख्त मजबूरी
भी तो कोई वजह होती है.
Itna bhi Aasan ni tha khud to
Ko Teri yadon Se dur rakhna
par kambakht majburi bhi to
koi vajah hoti ha.

Hum tumhe muft me jo mile hai,
Kadar na karna haq hai tumhara..!!

तुम कहते थे कि तुमसे बिछड़े तो मर जाएंगे,
तो फिर तुम अब तक मरे क्यो नही..!!

तुम अपने ज़ुल्म की इन्तेहाँ कर दो,
फिर कोई हम सा बेजुबां मिले ना मिले..!!

हर सिग्नल तेरी याद दिलाता है,
तूने भी रंग कुछ इसी तरह बदला था..!!

हालात ने तोड़ दिया हमें
कच्चे धागे की तरह,
वरना हमारे वादे भी कभी,
जंजीर हुआ करते थे.

Sad Shayari On Life in Hindi जीवन पर सैड शायरी हिंदी में

तमाम उम्र अज़ाबों का सिलसिला तो रहा,
ये कम नहीं हमें जीने का हौसला तो रहा।
Tamaam Umr Azaabon Ka SilSila Toh Raha,
Ye Kam Nahi Humein Jeene Ka Hausla Toh Raha.

बहुत हसीन है ज़िन्दगी,
इसे बोझ हमारी नासमझी बनाती है
Bhut haseen hai zindagi,
Ise bojh humari nasmjhi banati hai.

एक वो था बदल गया,
एक में था बिखर गया,
एक वक़्त था गुज़र गया।

अच्छे होते हैं वो लोग जो आकर चले जाते हैं,
थोड़ा ठहर कर जाने वाले बहुत रुलाते हैं।

कशमकश में कट गई सारी जिंदगी,
तन्हाई ने जीने न दिया और जुस्तजू ने मरने।
Kashmakash Mein Kat Gayi Saari Zindgai,
Tanhayi Ne Jeene Na Diya Aur Justju Ne Marne.

Wo Mujh Se Bichhda Toh Bichhad Gayi Zindagi,
Main Zinda Toh Raha Magar Zindon Mein Na Raha.
वो मुझसे बिछड़ा तो बिछड़ गई जिंदगी,
मैं ज़िंदा तो रहा मगर ज़िंदों में न रहा।

😢आँसू आ जाते है रोने से पहले,
ख्वाब टूट जाते है सोने से पहले,
लोग कहते है मोहब्बत💔 गुनाह है,
काश कोई रोक लेते गुनाह होने से पहले।

ए नसीब जरा एक बात तो बता,
तू सबको आज़माता है
या मुझसे ही दुश्मनी है।।

बड़े ही अजीब हैं ये ज़िन्दगी के रास्ते,
अनजाने मोड़ पर कुछ लोग अपने बन जाते हैं,
मिलने की खुशी दें या न दें,
मगर बिछड़ने का गम ज़रूर दे जाते हैं।
Bade Hi Ajeeb Hain Ye Zindagi Ke Raaste,
Anjane Mod Par Kuchh Log Apne Ban Jate Hain,
Milne Ki Khushi Dein Ya Na Dein,
Magar Bichadne Ka Gam Zaroor De Jate Hain.

जीने का हौसला कभी मरने की आरज़ू,
दिन यूँ ही धूप-छाँव में अपने भी कट गए।
Jeene Ka Hausla Kabhi Marne Ki Aarzoo,
Din Yoon Hi Dhoop-Chhaaon Mein Apne Bhi Kat Gaye.

Sad Shayari In Hindi For Life जीवन के लिए सैड शायरी हिंदी में

ज़िन्दगी सिर्फ मोहब्बत नहीं कुछ और भी है,
ज़ुल्फ़-ओ-रुखसार की जन्नत नहीं कुछ और भी है,
भूख और प्यास की मारी हुई इस दुनिया में,
इश्क ही इक हकीकत नहीं कुछ और भी है।
Zindagi Sirf Mohabbat Nahi Kuchh Aur Bhi Hai,
Zulf-o-Rukhsaar Ki Jannat Nahi Kuchh Aur Bhi Hai,
Bhookh Aur Pyaas Ki Maari Huyi Iss Duniya Mein,
Ishq Hi Ek Hakiqat Nahi Kuchh Aur Bhi Hai.

तमाम उम्र अज़ाबों का सिलसिला तो रहा,
ये कम नहीं हमें जीने का हौसला तो रहा।
Tamaam Umr Azaabon Ka SilSila Toh Raha,
Ye Kam Nahi Humein Jeene Ka Hausla Toh Raha.

सपने ऐसे देखो जैसे आप हमेशा जीवीत रहोंगे,
और ऐसे जिओ जैसे आप आज ही मरने वाले हो।
Sapne aise dekho jaise aap jeevit rhoge,
Aue aise jeeyo jaise aap aaj hi marne wale ho.

पहले भी जीते थे, मगर जब से मिली है जिंदगी,
सीधी नहीं है, दूर तक उलझी है जिंदगी,
अच्छी भली थी दूर से, जब पास आई खो गई,
जिसमें न आए कुछ नजर वो रोशनी है जिंदगी।
Pehle Bhi Jeete The, Magar Jab Se Mili Hai Zindagi,
Seedhi Nahi Hai, Door Tak Uljhi Hai Zindagi,
Achhi Bhali Thi Door Se, Jab Paas Aayi Kho Gayi,
JisMein Na Aaye Kuchh Nazar Woh Roshni Hai Zindagi.

वो लड़की थी जो सब कुछ भूल गई एक रोने के बाद,
और वो लड़का था जो तड़पता रहा उसे खोने के बाद।

तुमसे वो आखिरी मुलाकात रह गई,
दिल में दबी वो बात रह गई।

चला गया वो हमें छोड़ कर बेगानों की तरह,
जैसे कभी हमे अपना समझा ही नही।

सांस लेने से तेरी याद आती है,
सांस नहीं लेता तो जान भी जाती है,
कह दू कैसे की इस सांस से जिंदा हूं मै,
ये सांस भी तो तेरी याद के बाद ही आती है.

कुछ रिश्ते आजकल
उस रास्ते पर जा रहे हैं,
न साथ छोड़ रहे हैं,
और न ही साथ निभा पा रहे हैं…
Kuch rishtey aajkal
Us raste par ja rahe hain,
Na sath chodh rahe hain,
Aur na hi sath nibha pa rahe hain…

अब न करेंगे,
तुमसे कोई सवाल,
काफी हक़ जताने लगे थे तुमपर,
माफ करना यार..
Ab na karenge,
Tumse koi sawal,
Kafi haq jatane lage the tumpar,
Maaf karna mujhko yaar…

ए नसीब जरा एक बात तो बता,
तू सबको आज़माता है
या मुझसे ही दुश्मनी है।।

ए दिल तू क्यों रोता है,
ये दुनिया है,
यहाँ ऐसा ही होता है।।

हो ताल्लुक तो रूह से ही हो,
दिल तो अक्सर भर ही जाता है।।

अपनों से ही टूटा हूँ,
तो अब सवाल क्या करू !!

Sad Shayari In English For Life जीवन भर के लिए अंग्रेजी में सैड शायरी

Aajkal main zyada kuch nahi rakhta, Chahe wo khwaish ho ya log.

Unse phir baat hui, Lekin baat me wo baat nahi lagi.

Wo bahut chahte the hame,
Jism par haan naa lagane diya to bhool gaye.

Yakeen tha ki tum Bhool jaoge mujhko,
Khushi hai ki tum ummeed par,
Khare utre.

Tum bhee kar ke dekh lo mohabbat
Kisi se, jaan jaoge ki ham
Muskurana kyon bhool gye.

jinke chehre pe hamesha smile
Rehti hai,
Wahi log zindagi mein bahut,
Roye hote hai.

Zindagi Sad Shayari in Hindi जिंदगी सैड शायरी हिंदी में

मेरी जिंदगी है अजनबी सी अजीब सी जुस्तजू है
बस छोटी ख्वाहिशो को पाने में
सुकून की नींद छोड़ी है..!!

मुस्कुराहट बयां करती है हकीकत ऐ जिंदगी
गमों को साइड रखकर जीना ही है जिंदगी..!!

अब ना ही वो पहले सी जिंदगी रही
दोस्तो ओर ना ही वो पहले जैसे शौक..!!

ए जिंदगी
नसीहत गिरते पत्थरो को
रुकने की मूर्ख ही देता है
बारिश की बूंदों को भी अपने
अंजाम का पता होता है.!!

देखा है ज़िंदगी को कुछ इतने क़रीब से,
चेहरे तमाम लगने लगे हैं अजीब से।

सस्ते में लूट लेती है यह दुनिया अक्सर उन्हें,
जिन्हें खुद की कीमत का अंदाजा नहीं होता।
saste Mein loot Leti Hai
yah Duniya Aksar unhen,
jinhe Khud ki kimat ka andaza Nahin Hota…

सिर्फ सांसे चलते रहने को ही ज़िन्दगी नही कहते
आँखों में कुछ ख़वाब और दिल में उम्मीदे होना जरूरी है

छोटी सी जिंदगी है अरमान बहुत है,
हमदर्द नहीं कोई इंसान बहुत है,
दिल का दर्द सुनाए तो किसको,
जो दिल के करीब है, वो अनजान बहुत है।

2 Line Heart Touching Sad Shayari in Hindi 2 लाइन दिल को छू लेने वाली सैड शायरी हिंदी में

रोते-रोते थककर जैसे कोई बच्चा सो जाता है
हाल हमारे दिल का अक्सर कुछ ऐसा ही हो जाता है
rote-rote thakakar jaise koi bachcha so jaata hai
haal hamaare dil ka aksar kuchh aisa hi ho jaata hai.

मोहब्बत ख़ूबसूरत होगी किसी और दुनिया में,
इधर तो हम पर जो गुज़री है हम ही जानते हैं।
mohabbat khoobasoorat hogi kisi aur duniya mein,
idhar to ham par jo guzari hai ham hi jaanate hain.

लोग कहते है की बिना मेहनत कुछ पा नही सकते
ना जाने ये गम पाने के लिये कौन सी महेनत कर ली हमने

दिल की तमन्ना इतनी है कुछ ऐसा मेरा नसीब हो
मैं जहाँ जिस हाल में रहुँ बस तू ही तू मेरे करीब हो

अपने क़दमों के निशान मेरे रास्ते से हटा दो
कहीं ये ना हो कि मैं चलते चलते तेरे पास आ जाऊं

एक वो हैं जिन्हें रोज़ नई मोहब्बत चाहिए,
एक हम हैं जो अब तक उन्हीं में उलझे हैं !!

यकीन था कि तुम भूल जाओगे मुझे,
खुशी है कि तुम उम्मीद पर खरे उतरे !!

हम उनकी हर ख्वाहिश
पूरी करने का वादा कर बैठे,
हमें क्या पता था
हमें छोड़ना ही एक ख्वाहिश थी।
Hum Unki Har Khwahish
Poori Karne Ka Vaada Kar Baithhe,
Humein Kya Pata Tha
Humein Chhodna Hi Unki Khwahish Hogi.

ना वो मिलती है, ना मैं रुकता हूँ,
पता नहीं रास्ता गलत है या मंजिल।
Na Wo Milti Hai, Na Main Rukta Hoon,
Pata Nahi Raasta Galat Hai Ya Manzil.

Tujhe Pa Na Sake To Bhi
Sari Zindgi Tujhe Pyar Karenge,
Ye Jaroori To Nahi Jo Mil Na Sake,
Usey Chhod Diya Jaye.
तुझे पा न सके तो भी
सारी जिंदगी तुझे प्यार करेंगे,
ये जरूरी तो नहीं जो मिल न सके,
उसे छोड़ दिया जाए।

ये कैसी पहचान बनाई है तुमने अपनी,
नाम तेरा आने पर भी लोग याद मुझे करते है

उजड़ी हुई दुनिया को तू आबाद न कर,
बीते हुए लम्हों को तू याद न कर,
एक कैद परिंदे ने ये कहा हम से,
मैं भुल चुका हूँ उड़ना मुझे आजाद न कर।

न कोई किसी से दूर होता है,
न कोई किसी के करीब होता है,
वो खुद ही चल के आता है,
जो जिसका नसीब होता है।

मुस्कान बन जाता है कोई,
दिल की धड़कन बन जाता है कोई,
कैसे जिए एक पल भी उन के बिन,
जब ज़िंदगी जीने की वजह बन जाता है कोई।

गुजरे हैं आज हम इश्क के उस मुकाम से,
नफरत सी हो गई है मोहब्बत के नाम से ।

गुनाह मालूम नही…!!!
पर सजा लाज़वाब मिली है..!!!

जहर की भी जरुरत नहीं पड़ी
हमें मारने के लिए, तुम्हारे ऐसे
बर्ताव ने ही हमें मार डाला।

ना मेरा दिल बुरा था
ना उसमे कोई बुराई थी
बस नसीब का खेल है,
क्योंकि किस्मत में जुदाई थी।।

मुस्कुराने पे शुरू हो और रुलाने पे खत्म हो जाये
ये वही जुल्म है जिसे लोग महोब्बत कहते है

Heart Touching Sad Shayari In English दिल को छू लेने वाली सैड शायरी अंग्रेजी में

True love never ends,
Only with time it becomes silent.

Hum Bure log hai Sahab,
Hum Bure Vakt mein Kaam Aayenge.

Tera Baar Baar Ruthna Mujhe Acha Lagta Hai,
Par Kya Tujhe Bhi Mera Manana Acha Lagta Hai.

Tere bad hum jiske honge.
Us rishte ka naam majboori hoga.

She : I need a gift
He : ok Tell me what
She : your surname

sachche pyaar kee kadr nahin ab kisee !!
ko kyonki ab pyaar dil dekhakar !!
nahin phaayada dekhakar kiya jaata hai !!

baat mohabbat kee hai varana ham !!
ko bhee hamaaree izzat pyaaree hai !!

jism khush rooh udaas lie !!
phirate ho ye kis kism kee !!
mohabbat kie phirate ho !!

Be careful love!!
A misunderstanding in the game!!
And a thousand pieces of heart !!

apanee marjee se kahaan apane !!
safar ke ham hai rukh havao !!
ka jidhar ka hai udhar ke ham hai !!

khabar nahee lagee aisa saath !!
chhoda hai usane badee nazaakat !!
ke saath ye dil toda hai usane !!

Udaas chhod gaya vah mujhko,
khil uthati thi main jiske muskurane se .

Jakhm Kareed laya hun bajar a Ishq se,
Dil jid kar raha tha mujhe Ishq chahie .

Shayad Meri Wafa mein hi koi Kami Rahi Hogi,
vah shakhs Jo chah kar bhi Mera Na Ho saka .

Socha The Tadpayenge Hum Unhe
Kis Or Ka Naam Lekar
Jalayenge Hum Unhe💔☹
Par Bhool Gaye The
Hamari Jaan To Unme Basti hain
To Phir Bhala Kaise Sataye Hum Unhe

Meri Jagah Tum Hote,
To Yakin Karo Thak Gaye Hote…

Akele Baithkar Rone Mein Jo Sukun Hai,
Vo Kisi Ko Taklif Batane Mein Nahin Hai…

Kuchh Raham Kar a Jindagi,
Thoda Savar Jaane De,
Tera Agla Jakhm Bhi Sah Lenge,
Pahle Wala to Bhar Jaane De…

Sad Radha Krishna Shayari in Hindi सैड राधा कृष्ण शायरी हिंदी में

Har Sham har Kisi ke liye Suhani nahin Hoti,
Har Pyar ke piche koi kahani nahin Hoti,
Kuchh asar to hota hai do atma ke Mel ka,
Varna Gori Radha, sanvale Kishan Ki deewani n hoti!!

“इस युग में मैं किस पर भरोसा करू”
“हर कोई थोड़ी होता है राधा कृष्ण की तरह!!
Is Yug mein kis per Bharosa karun,
Har koi thodi hota hai Radha Krishna ki tarah!!

छू गया जब कभी ख्याल कृष्ण का”
“दिल मेरा देर तक धड़कता रहा
कल कृष्ण का जिक्र छिड़ गया घर में”
“और घर देर तक महकता रहा!!

कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन भई वो प्रेम दिवानी,
जब-जब कान्हा मुरली बजाएँ दौड़ी आये राधा रानी।

मेरे जीवन के सपने तुम हो,
मेरे अपने तुम हो।

Alone Sad Shayari In English अंग्रेजी में अकेली सैड शायरी

Tarasate Rahe Sirf Tere Lie,
Ham Barasate Badalon Ke Niche Bhi…

Mere Alava Kaphi Log Hai Usaki Zindagi Mein,
Ab Main Rahun Ya Na Rahun Kya Phark Padata Hai…

If you’re feeling alone,
just look up at the sky.
The stars are there for you.

I Just Wana Sleep Forever.!

I need your support at every step
I’m like a drop I’ll be scattered.

Loneliness adds beauty to life.
It puts a special burn on sunsets and
makes night air smell better.

Without great solitude no serious work is possible.

It’s hard to forget someone
that gives you so much remembers.

If you left me without a reason
do not come back with an excuse.

One of the hardest things in life is
watching the person you love,
love someone else.

Alone Sad Shayari In Hindi अकेली सैड शायरी हिंदी में

It’s hard to forget someone
that gives you so much remembers.

you always get hurt
the moment you begin to care.

Living ALONE is really better than living with FAKE people,
who hate you but act like LOVING you.

Hide your eyes darling people can see your heart through them.

Without great solitude no serious work is possible.

My alone feels so good,
I’ll only have you if you’re
sweeter than my solitude.

Maybe this is also the style of their love, friends,
Got someone else, they left us lonely.

Yon Hi Udas Hai Dil Bekarar Thodi Hai,
Mujhe Kisi Ka Koi Intazar Thodi Hai…

Attitude Sad Shayari in Hindi एटीट्यूड सैड शायरी हिंदी में

अकड़ तोड़नी है उन मंजिलों की !!
जिनको अपनी ऊंचाई पर गरूर है !!

जब तक शांत हू शोर कर लो !!
क्यू की जब मेरी बारी आयेगी !!
आवाज़ भी नही निकाल पाओगे !!

इरादे सब मेरे साफ़ होते हैं !!
इसीलिए लोग अक्सर मेरे ख़िलाफ़ होते हैँ !!

छोङ देता लेकिन जीत मेरी जिद है !!
और जिद का मै बादशाह हूँ !!

रुकना अपना💔
काम नहीं क्योंकि रुकना तो तुम्हें पड़ेगा👑
हमें देखने के लिए
ऐ जिंदगी जो एक बार
मोहब्बत का दर्द सहना सीख जाते है
वो इस दुनिया में खामोश हो जाते है..!!

जिंदगी तब से टूट कर बिखर रहे है हम
धीरे-धीरे खुद को मरते देख रहे है हम..!!

ऊंचे लोगो में बैठकर खुद को ना गिरा
अपने जैसो में बैठे जनाब नवाबो की तरह.!!

गुजरते लम्हों में सदियाँ तलाश करता हूँ,
प्यास इतनी है कि नदियाँ तलाश करता हूँ,
यहाँ पर लोग गिनाते है खूबियां अपनी,
मैं अपने आप में कमियाँ तलाश करता हूँ।

जाने वालों को रस्ता दिया करो…
वास्ता दोगे तो सर पे चढेंगे…

हैरत किस बात कि! टूटे है तो चुभेंगे भी..

आज कोहरा बहुत ज्यादा है
मतलबी लोग दिख नही रहे है

जी जान लगा दो कमाने में
पैसा बहुत जरूरी है जमाने में!

सबको आजमा के देख लिया मैने
अगर पैसा ना हो कोई साथ नहीं देता…

ज़िन्दगी है सफर का सिलसिला,
कोई मिल गया कोई बिछड़ गया,
जिसको माँगा था दिन रात दुआओ में,
वो बिना मांगे किसी और को मिल गया.

चलते चलते बस यही सोचते है मेरे कदम,
की किस तरफ मुड जाऊ तो मुझे तू मिल जाये.

Bewafa Sad Shayari in Hindi बेवफा सैड शायरी हिंदी में

करके वादा मुकर गया आखिर,
तू भी दिल से उतर गया आखिर
Karke wada mukar gaya aakhir,
Too bhi dil se utra gaya aakhir.

एक बेबफा के जख्मो पे मरहम लगाने हम गए मरहम
की कसम मरहम न मिला मरहम की जगह मर हम गए !

जान कर भी वो मुझे जान ना पाए,
आज तक वो मुझे पहचान ना पाए, खुद ही कर ली बेवफ़ाई हमने,
ताकि उनपर कोई इल्ज़ाम ना आए.

चलो अब जाने भी दो,क्या करोगे
दास्तां सुनकर खामोशी तुम समझोगी नहीं,
और बयां हमसे होगी नहीं…!!!
Chalo ab jaane bhi do,kya karoge daastaan
Sunakar khaamoshi tum samajhogi nahin,
Aur bayaan humase hogi nahin…!!!

हर धड़कन में एक राज़ होता है
बात को बताने का एक अंदाज़ होता है
जब तक ठोकर न लगे बेवाफ़ाई की
हर किसी को अपने प्यार पर नाज़ होता है।
Har dhadakan mein ek raaz hota hai
Baat ko bataane ka ek andaaz hota hai
Jab tak thokar na lage bewafai ki
Har kisi ko apane pyaar par naaz hota hai.

मोहब्बत का नतीजा दुनिया में हमने बुरा देखा,
जिन्हें दावा था वफ़ा का उन्हें भी हमने बेवफा देखा।

अबकी बार सुलह कर ले मुझसे ऐ दिल,
वादा करते है, फिर न देंगे तुझे किसी बेवफा के हाथ में।

मत बहा आंसुओं में जिंदगी को;
एक नए जीवन का आगाज़ कऱ;
दिखानी है अगर दुश्मनी की हद तो;
ज़िक्र भी मत कर, नज़र अंदाज़ कर।

समझ जाते थे हम उनके दिल की हर बात को;
और वो हमें हर बार धोखा देते थे;
लेकिन हम भी मजबूर थे दिल के हाथों;
जो उन्हें बार-बार मौका देते थे।

Woh Mili Bhi To Kya Mili Ban Ke Bewafa Mili,
Itane To Mere Gunah Na The Jitni Mujhe Saja Milei.
वो मिली भी तो क्या मिली बन के बेवफा मिली,
इतने तो मेरे गुनाह ना थे जितनी मुझे सजा मिली।

Mat Rakh Hamse Wafa Ki Ummeed Ai Sanam,
Hamne Har Dam Bewafai Payi Hai,
Mat Dhoondh Hamare Jism Pe Jakhm Ke Nishan,
Hamne Har Chot Dil💔 Pe Khaayi Hai.

Iss Ghaflat Me Naa Rehna,
Ki Tere Waastey👩 Main Jaag Raha Hun😡,
Neend Meri Aankhon 👀Se Nahi,
☹️Mere Muqaddar Se Udhi Hain.

*खुदा* ने पूछा क्या सज़ा दूँ उस बेवफ़ा को,
दिल ने कहा *मोहब्बत* हो जाए उसे भी।
Khuda ne pucha kya saja du us bewafa ko..
Dil ne kaha mohabbat ho jay use bhi..

जिनसे थे मेरे नैन मिले,
बन गए थे ज़िन्दगी के सिलसिले।
इतना प्यार करने के बाद भी ,
सनम मेरे बेवफा निकले।

Yun To Hai Sabkuch Mere Pas Bas Dva-E-Dil Nahi,
Door Vo Mujhse Hai Par Main Us Se Naraaj Nahin,
Maloom Hai Ab Bhi Mohabbat Karta Hai Vo Mujhse,
Vo Thoda Sa Jiddi Hai Lekin Bevafa Nahin.
यूँ है सबकुछ मेरे पास बस दवा-ए-दिल नही,
दूर वो मुझसे है पर मैं उस से नाराज नहीं,
मालूम है अब भी मोहब्बत करता है वो मुझसे,
वो थोड़ा सा जिद्दी है लेकिन बेवफा नहीं।

Rushwa Kyu Karte Ho Tum Ishq Ko, Ai Duniya Walo,
Mehboob Tumhara Bewafa Hai, To Ishq Ka Kya Gunah.
रुशवा क्यों करते हो तुम इश्क़ को, ए दुनिया वालो,
मेहबूब तुम्हारा बेवफा है, तो इश्क़ का क्या गनाह।

Hamaari Tabiyat Bhi Na Jaan Sake Hame Behal Dekhkar,
Aur Ham Kuchh Na Bata Sake Unhen Khushahal Dekhkar.
हमारी तबियत भी न जान सके हमे बेहाल देखकर,
और हम कुछ न बता सके उन्हें खुशहाल देखकर।

बस तुम्हारे इश्क़ में ही आगे बढ़ा ,
कभी ज़िंदगी में नहीं।
bs tumhare ishq me hi aage badha
kabhi zindgi me nhi

वो कुछ ऐसे लोगों में से निकले ,
जो बस हमारे सामने ही हमारे थे।
wo kuch aise logo me se nikle
jo bus humare samne hi humare the

Breakup Sad Shayari in Hindi ब्रेकअप सैड शायरी हिंदी में

जो पिंजरे काट कर उड़ना जानते है
उन पक्छिउन को आज़ाद क्यों करे
हम तुम्हे जाना था तुम चले गए
अब तुम्हे रोज़ रोज़ याद क्यों करे हम.
Jo pinjre kat kar udna jante hai
un pakchiyon ko Aajad kyu kare
hum tumhe jana tha tum chale
gaye ab tumhe roz roz yad kyu
kare hum.

जल्दी टूटने वाले नहीं थे हम
बस कोई अपना बना कर तोड़ गया

रिश्ते भी आजकल दिलों के नहीं
जरूरत के रह गए हैं

जिस दिल से मैं प्यार की आस कर रहा था
उस दिल में तो इंसानियत भी नहीं थी

मुबारक हो यार तुम्हारी लाइफ में
जो सबसे बड़ा दुख था मैं
वह आज हमेशा के लिए खत्म हो गया है.

मेरे गीत सुने दुनिया वालों ने,
मगर मेरा दर्द कोई ना जान सका,
एक तेरा सहारा था दिल को पर,
तू भी मुझे ना पहचान सका.

हम उस बेवफा को बेइंतहा चाहने लगे थे
हमें क्या पता था कि वो तो
हमें सिर्फ आजमाने लगे थे..!!

कि मुझे फुर्सत कहां कि मौसम सुहाना देखूं
मैं तेरी यादों से निकलूं तब तो जमाना देखूं ..!!

तेरे ज़ख्मों को छूकर अब हम भी रो दिये,
मोहब्बत के रस्ते से हम आख़िरी मोड़ पे रुक गए।

अब बस इतनी सी दुआ है रब से,
तू ख़ुश रहे, हम ख़ुशियों की तलाश में निकल गए।

टूट जाते हैं गरीबी में वो रिश्ते
को गरीब होते हैं
हज़ारों बन जाते हैं ऐसे रिश्ते
जब पैसे करीब होते हैं

मेहँदी रंग लाती है घिस जाने के बाद
यारी याद आती है टूट जाने के बाद

Koi Rishta Jo Na Hota, To Wo Khafa Kyun Hota
Ye BeRukhi, Uski Mohabbat Ka Pata Deti Hai
कोई रिश्ता जो न होता, तो वो खफा क्यों होता
ये बेरुखी, उसकी मोहब्बत का पता देती है

हर पल साथ देने का वादा करते हैं तुझसे,
क्यों अपनापन इतना ज्यादा है तुझसे,
कभी ये मत सोचना भूल जायेंगे तुझे हम,
हर पल साथ निभाने का वादा है तुझसे।

मेरी जिंदगी में एक शख्स इतना अहम हो गया,
उसे हमसे मोहब्बत है हमें यह वहम हो गया !!

जो नजर से गुजर जाया करते हैं वो,
सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं !

Dosti Sad Shayari In Hindi दोस्ती सैड शायरी हिंदी में

किस्मत वालों को ही मिलती है पनाह दोस्तों के दिल में,
यूं ही हर शख़्स जन्नत का हक़दार नहीं होता!!

बदला बदला सा है मिजाज़
क्या बात होगयी?
षिकायत हम से है या…
किसी और से मुलाक़ात होगयी

वक्त बदल जाता है ज़िन्दगी के साथ
ज़िन्दगी बदल जाती है वक्त के साथ
वक्त नहीं बदलता दोस्तों के साथ
बस दोस्त बदल जाते हैं वक्त के साथ

दोस्त क्या कहूँ अब तेरी चोरियों के बारे में,
दुखों में गम चुरा लिया,
ज़िंदगी से परेशानी चुरा ली,
जीने की चाह कब की छोड़ दी थी,
पर तूनेवो मौत की चाह भी चुरा ली..

दोस्ती के फूल हर मौसम में खिलते हैं
दोस्ती के बादल हर मौसम में बरसते हैं
हम Miss You कहे या ना कहे
ये सच हैं कि हम आप सबको दिल से याद करते हैं।

दोस्त होकर भी महीनों नहीं मिलता मुझसे
उस से कहना कि कभी ज़ख्म लगाने आये।

रिश्तो से बड़ी कोई चाहत नही होती,
और दोस्ती से बड़ी कोई इबादत नही होती।

हमारी दोस्ती एक-दूजे से ही पूरी है,
वरना रास्ते के बिना तो मंज़िल भी अधुरी है।

अपनी दोस्ती का बस इतना सा उशुल है
जब तो काबुल है तो तेरा सब कुछ काबुल है

बुरे समय में भी कुछ लोगों ने गिरने नही दिया ,
सबसे बढ़िया दोस्तों ने मुझहे बिखरने नही दिया !!
Bure samay me bhi kuch logon ne girane nahi diya,
sabse badiya doston ne mujhe bikharne nahi diya !!

मैंने तो सिर्फ थोडा सा वक्त माँगा था
उन्होंने ने तो पूरी ज़िन्दगी दे दी

दावे मोहब्बत के मुझे नहीं आते यारो,
एक जान है जबदिल चाहे माँग लेना।

वातावरण को जो महका दे उसे ‘इत्र’ कहते हैं,
जीवन को जो महका दे उसे ही ‘मित्र’ कहते हैं

साथ रहते यूँ ही वक़्त गुजर जायेगा,
दूर होने के बाद कौन किसे याद आयेगा,
जी लो ये पल जब तक साथ है दोस्तों,
कल क्या पता वक़्त कहाँ ले के जायेगा।

एक अच्छा दोस्त वो होता है
जो खुद का मूड ख़राब होने पर
आपका मूड भी ख़राब कर दे

Family Sad Shayari in Hindi पारिवारिक सैड शायरी हिंदी में

सबसे प्यारा, सबसे सुंदर,
मेरे माता पिता का प्यार
मेरे खुशियों का बस एक ठिकाना
मेरा घर, मेरा परिवार

कुछ बात हैं जरुरी, वो पहले बता दू
मेरी हर ख़ुशी हर गम में हैं
माँ की जरुरत बता दू
किसी से भी तुलना करना बेज्जती होगी
कितनी भी खुबसूरत चीज़ को
मैं अपनी माँ से बदसूरत बता दू

कहने को तो सब अपने होते है पर,
वक्त के साथ अपने भी औकात दिखाते है।
Kahne ko to sab apne hote hai par,
Waqt ke sath apne bhi aukat dikhate hai.

यहां कोई नही अपना होता है,
मतलब पूरे होते ही अपने भी पराये हो जाते है।

पहाड़ों पर बैठकर तप करना सरल है
लेकिन, परिवार में सबके बीच रहकर
धीरज बनाए रखना कठिन है, और यही तप है…!!

आर्मी की शक्ति की तरह परिवार की शक्ति भी
एक-दूसरे के प्रति निष्ठा में निहित है…!! मारिओ पूजो

दुनिया मे सबसे बड़ी जीत
परिवार के साथ जुड़े रहना
Duniya ke sabse badi jeet
pariwar ke sath jude rahna.

परिवार के बिना हर इंसान
इस दुनियां में अकेला है
Family ke bina har insan
is duniyan me akela hai.

Feeling Sad Shayari in Hindi फीलिंग सैड शायरी इन हिंदी

आँसू आ जाते है रोने से पहले,
ख्वाब टूट जाते है सोने से पहले,
लोग कहते है मोहब्बत💔 गुनाह है,
काश कोई रोक लेते गुनाह होने से पहले।

ए नसीब जरा एक बात तो बता,
तू सबको आज़माता है
या मुझसे ही दुश्मनी है।।

Aadat badal si gayi hai waqt katne ki……
Himat hi nahi hoti dard batne ki……..

भीड़ बहुत है इस मोहब्बत के शहर में,
एक बार जो बिछड़ा वो दोबारा नहीं मिला।
Bheed Bahut Hai Iss Mahobat Ke Shaher Mein,
Ek Baar Jo Bichhda Wo Dobaara Nahi Milta.

अच्छा ख़ासा बैठे बैठे गुम हो जाता हूँ
अब मैं अक्सर मैं नहीं रहता
तुम हो जाता हूँ
Accha khasa baithe baithe gum ho jata hu,
Ab mai aksar mai nahi rhta
tum ho jata hu.

आज कल वो हमसे डिजिटल नफरत करते हैं,
हमें ऑनलाइन देखते ही ऑफलाइन हो जाते हैं..

बेवफा लोग बढ़ रहे हैं धीरे धीरे,
इक शहर अब इनका भी होना चाहिए…

रुठुंगा अगर तुजसे तो इस कदर रुठुंगा की ,,
ये तेरीे आँखे मेरी एक झलक को तरसेंगी !!

प्यार हो या परिंदा,
दोनों को आज़ाद छोड़ दो,
अगर लौट आया तो तुम्हारा,
और अगर न लौटा तो वह तुम्हारा था ही नहीं कभी..
Pyaar ho ya parinda,
Dono ko azad chod do,
Agar laut aaya toh tumahara,
Aur agar na lauta toh tumhara kabhi tha hi nahi..

हर तन्हा रात में एक नाम याद आता है,
कभी सुबह कभी शाम याद आता है,
जब सोचते हैं कर लें दोबारा मोहब्बत,
फिर पहली मोहब्बत का अंजाम याद आता है।
Har Tanha Raat Mein Ek Naam Yaad Aata Hai,
Kabhi Subhah To Kabhi Shaam Yaad Aata Hai,
Jab Sochte Hain Kar Lein Dobara Mohabbat,
Fir Pehli Mohabbat Ka Anzaam Yaad Aata Hai.

Friendship Sad Shayari In Hindi फ्रेंडशिप सैड शायरी इन हिंदी

सबने कहा दोस्ती एक दर्द है,
हमने कहा क़ुबूल है,
सबने कहा इस दर्द के साथ जी नहीं पाओगे,
हमने कहा,
तेरी दोस्ती के साथ मरना भी क़ुबूल है।

साथ रहते यूँ ही वक़्त गुजर जायेगा,
दूर होने के बाद कौन किसे याद आयेगा,
जी लो ये पल जब तक साथ है दोस्तों,
कल क्या पता वक़्त कहाँ ले के जायेगा।

तुम दोस्त बनके ऐसे आए ज़िन्दगी में,
कि हम ये जमाना ही भूल गये,
तुम्हें याद आए न आए हमारी कभी,
पर हम तो तुम्हें भुलाना ही भूल गये।
Tum Dost Ban Ke Aise Aaye Zindagi Mein,
Ki Hum Yeh Zamana Hi Bhool Gaye,
Tumhein Yaad Aaye Na Aaye Humari Kabhi,
Par Hum To Tumhein Bhulaana Hi Bhool Gaye.

दोस्तों की महफ़िल सजे ज़माना हो गया
अब तोह लगता है खुल के जीना पुराना हो गया
काश फिर से मिल जाये वह काफिला दोस्तों
जिससे बिछड़े ज़माना हो गया…

चाहो तो छोड़ दो चाहो तो निभा लो,
दोस्ती हमारी है मर्ज़ी तुम्हारी है

कभी तकदीर का मातम कभी
दुनिया का गिला
उस दोस्ती को भी बचा रहा हूँ
अब मैं
जहां दोस्त भी मुझे कागज का
मिला

दोस्त होकर भी महीनों नहीं मिलता मुझसे,
उस से कहना कि कभी ज़ख्म लगाने आये।

दोस्ती में दोस्त, दोस्त का ख़ुदा होता है,
महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है।

दोस्तों से बिछड़ के यह एहसास हुआ है,
बेशक कमीने थे लेकिन रौनक उन्हीं से थी।

दोस्ती शुद्धतम प्रेम है, ये प्रेम का सर्वोच्च रूप है,
जहां कुछ भी नहीं मांगा जाता कोइ शर्त नहीं होती,
जहाँ बस देने में आनन्द आता है!!

आसमान से उतारी है, तारों से सजाई है,
चांद की चांदनी से नहलाई है,
ऐ दोस्त, संभाल के रखना ये अपनी दोस्ती,
यही तो हमारी जिंदगी भर की कमाई है।
Aasmaan Se Utaari Hai, Taaron Se Sajaai Hai,
Chaand Ki Chaandni Se Nehlaai Hai,
Ai Dost, Sambhaal Ke Rakhna Ye Apni Dosti,
Yehi To Humari Zindagi Bhar Ki Kamaai Hai.

Raas Kyon Dosti Kisi Ki Aayi Na Humko,
Hum Ne Har Taur Se Nibhaa Kar Dekhi.
रास क्यों दोस्ती किसी की आई न हमको,
हम ने हर तौर से निभा कर देखी।

मैंने तो सिर्फ थोडा सा वक्त माँगा था
उन्होंने ने तो पूरी ज़िन्दगी दे दी

दावे मोहब्बत के मुझे नहीं आते यारो,
एक जान है जबदिल चाहे माँग लेना।

Tata के पास कारों की और
मेरे पास यारों की कोई कमी नहीं

हमे कोई “सपोर्ट” करे या ना करे लेकीन
हम भाई_भाई मिलकर
“विस्पोट” जरूर करेंगे..!

दोस्ती नाम है सुख-दुःख की कहानी का,
दोस्ती राज है सदा ही मुस्कुराने का,
ये कोई पल भर की जान-पहचान नहीं है,
दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का।

दोस्ती में दोस्त, दोस्त का ख़ुदा होता है,
महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है।

हज़ारो दोस्त आये और हज़ारों दोस्त गए लेकिन,
वो स्कूल वाले दोस्त आज भी याद आते है।
hajaron Dost Aaye aur hajaron dost Gaye Lekin,
vo school wale dost Aaj Bhi Yad Aate Hain.

Good Morning Sad Shayari in Hindi गुड मॉर्निंग सैड शायरी हिंदी में

परिवर्तन और संघर्ष से
डरने वाला व्यक्ति कभी भी बड़ी
उपलब्धि हासिल नहीं कर पाता।

इतना भी आसान नहीं होता,
अपनी ज़िन्दगी जी पाना,
बहुत लोगो को खटकने लगते है,
जब हम खुद को जीने लगते है।

किसी व्यक्ति की
कोई बात बुरी लगे,
तो दो तरह से सोचों,
यदि व्यक्ति महत्वपूर्ण है
तो बात को भूल जाओ,
और अगर बात महत्वपूर्ण है,
तो व्यक्ति को भूल जाओ ।।

मोहब्बत है या नशा था जो भी था कमाल का था
रूह तक उतारते उतारते जिस्म को खोखला कर गया

वक़्त से पहले हादसों से लड़ा हूँ
मै अपनी उम्र से कई साल बड़ा हूँ

 

(Visited 244 times, 1 visits today)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *