Hindi Main Love Shayari ka Collection
Hindi Hindi Shayari Shayari Status

Hindi Main Love Shayari ka Collection

Aug 9, 2024

Love Shayari In Hindi

जब दिल की किताब का हर पन्ना मोहब्बत की स्याही से रंगा हो, तब शायरी के क़लम से निकले हुए अल्फ़ाज़ दिल की गहराइयों को छू जाते हैं। Shayarism.in पर पेश की गई लव शायरी लव शायरी के हर मिसरे में वही जादू बिखेरती है। यहाँ की शायरी न केवल प्रेम की मिठास को बढ़ाती है, बल्कि दिल का हाल बयाँ कर उसे और भी हसीन बना देती है।

अगर आप भी अपने दिल के अरमानों को अल्फ़ाज़ों में ढालना चाहते हैं, तो Shayarism.in आपका हमसफ़र बनेगा। क्योंकि यहाँ की लव शायरी लव शायरी में दिल की हर धड़कन की आवाज़ सुनाई देती है। आइए, इस शायरी के सफ़र में हमारे साथ चलें और मोहब्बत के रंगों से अपनी ज़िंदगी को और भी खूबसूरत बनाएं।

 

कुछ अलग ही करना है
तो वफ़ा करो मेरे दोस्त,
मज़बूरी का नाम लेकर
बेवफाई तो हर कोई करता है…

पास नहीं हो तुम फिर भी ये इंतज़ार क्यो है!
तुम ही बताओ ना हमें तुमसे इतना प्यार क्यों है॥

दिल में तेरी चाहत है, लबों पे तेरा नाम है,
तू मोहब्बत कर या ना कर, मेरी जिंदगी तेरे नाम है।

आपके साथ जिंदगी बितानी हैं
वक़्त नहीं

दो चार दिन का इश्क़ हम नहीं किया करते
गाँव का आशिक हूँ यूही किसी से
प्यार किया नहीं करते

तेरी मोहब्बत का ये कितना खूबसूरत एहसास है
अब तो मुझे लगता है हर पल की
तू मेरे कहीँ आस पास है

मोहब्बत की है तुमसे बेफ़िकर रहो
नाराजगी हो सकती है
नफरत नही

इश्क मोहब्बत दीवानगी ये बस लफ्ज थे
जब तुम मिले तब इन लफ्जों
को मायने मिले

इश्क की उम्र नहीं होती ना ही दौर होता है
इश्क तो इश्क है जब होता है
बेहिसाब होता है

अंदाजा मेरी मोहब्बत का सब,
लगा लेते है जब तुम्हारा नाम,
सुन कर हम मुस्कुरा देते है !

Emotional Love Shayari

यूँ ना आया करो बिना ताल्लुक के तुम ख़्वाबों में,
घरवाले देख लेंगे तो क्या जवाब दूँगा मैं !!

न जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे की,
तेरे सामने आने से ज्यादा,
मुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है ।

तुम्हारी खुशियों के ठिकाने बहुत होंगे,
मगर हमारी बेचैनियों की वजह बस तुम हो !

ये जिंदगी कितनी खूबसूरत है,
बस अब आप आइये आपकी ही जरूरत है!

कुछ लोगो की मोहब्बत दिल में,
इस कदर उतर जाते हैं,
जब उन्हें दिल से निकालो तो,
जान निकल जाती है!

खुदासे बस आपकी ख़ुशी मांगतें हैं,
दुआओं में आपकी हसीं मांगतें हैं,
सोचतें हैं आपसे क्या मांगे,
चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगतें हैं!

जब किसी की रूह में उतर जाता है मोहब्बत का समंदर,
तब लोग जिन्दा तो होते हैं, लेकिन किसी और के अंदर।

कुछ लोगो की मोहब्बत दिल में इस कदर उतर जाती है,
जब उन्हें दिल से निकालो तो जान निकल जाती है।

2 Line Love Shayari In Hindi

वो पूँछतें हैं की हमे क्या हुआ है,
अब हम उनसे कैसे कहे उनसे इश्क हुआ है।

कोई गलती हो जाये तो डाट लिया करो,
मगर यू रूठा न करो हमसे..

मिल नहीं पाता तो क्या हुआ,
मोहब्बत तो तुमसे फिर भी बेहिसाब करता हूँ !

है इश्क तो फिर असर भी होगा,
जितना है इधर उधर भी होगा ।

मिलावट है तेरे इश्क में इतर और शराब की,
कभी हम महेक जाते है कभी हम बहेक जाते हैं😍

Boyfriend True Love Love Shayari, Boyfriend Deep Love Love Shayari

तलब ये के तुम मिल जाओ….
हसरत ये के उम्र भर के लिए!!🥰

जिसे सोच कर ही चहरे पर ख़ुशी आ
जाये वो खूबसूरत एहसास हो तुम!!💖

वो आँखों ही आँखों में करती है ऐसे बातें,
के कानों कान किसी को खबर नही होती।

अब क्या लिखूं तेरी तारीफ में,
बड़े ही खास हो तुम.. मेरी इस जिंदगी में।

सामने बैठे रहो मेरे दिल को करार आएगा,
जितना तुम्हें देखेंगे उतना ही प्यार आएगा।

जिसे सोच कर ही चेहरे पर मेरे खुशी आ जाये,
वो खूबसूरत सा एहसास हो तुम।

ये कैसा सुरूर है तेरे इश्क का मेरे मेहरबा,
सॅंवर कर भी रहते हैं बिखरे-बिखरे से हम।

सबको प्यारी है अपनी ज़िन्दगी
पर तु मुझे ज़िन्दगी से भी प्यारी है.

2 Line Love Shayari In Hindi, 2 Line Love Shayari In English

Thoda main , thodi tum, aur thodi se
Mohabbat bas itana kaafi hai, jeene ke liye….

Mujhe kya pata tha ki muhabbat he ho jaayegi,
Hamen to bas tera muskuraana achchha laga tha.

Teri yaad kyon aati hai ye maalum nahi
Lekin jab bhi aati hai achchha lagata hai.

If I had a flower for every time I thought of you,
I could walk through my garden forever.

You are the sun that lights up my day,
And the moon that guides me through the night.

दुआ करना दम भी उसी तरह निकले,
जिस तरह तेरे दिल से हम निकले.

Talab ye ke tum mil jao….
hasarat ye ke umr bhar ke lie!!

Mujhe too chahiyate tera saath chaahie
jise thambh kar mai pooree zindagee bita doo…
vo vaala haath chaahie!!!

Chalo mar jaate hai tum par,
batao dafnaoge apane seene mai!!

Kitanee khoobasoorat ho jaatee hai dunya jab koee
apana kahata hai ke tum bahut yaad aa rahe ho!!

Koi apana rista puchhe toh bata dena,
do dilo mein ek jaan basati hai hamaari..

नज़र, नमाज़, नज़रिया सब कुछ बदल गया
इक रोज़ मुझे इश्क हुआ और मेरा ख़ुदा बदल गया…

मुद्दतों बैठे रहे हम तेरे एहसास के साथ
दूर के दूर रहे और पास के पास….

राह तकते जब थक गई आंखे
फिर तुझे ढूंढने मेरी आंख के आसूं निकले..

तेरे न होने से बस इतनी सी कमी रहती है,
में लाख मुस्कुराऊ आँखों में नमी रहती है !

Heart Touching Love Shayari In Hindi

तरस गया हूँ खुद को देखने के लिए,
आईना भी देखूं तो नजर तुम आती हो.!

ये रात हम से बहुत प्यार करती हैं
सब को सुलाकर हम से अकेले मे बात करती है.!

मुझे अच्छा लगता है तुझसे गुफ्तगू करना
ऐसा लगता है कि लौट आया हो
कोई अपना

मैं तब भी तेरा रहूंगा
जब मैं नहीं रहूँगा

वहां तक चल चलो जहाँ तक साथ मुमकिन है
जहाँ हालात बदलेंगे वहां तुम
भी बदल जाना

दो चार लफ्ज़ प्यार के लेकर हम क्या करेंगे
देनी है तो वफ़ा की मुकम्मल
किताब दे दो

तेरा प्यार पाने के लिए
मैंने कितना इंतज़ार किया,
और उस इंतज़ार में न जाने
कितनों से प्यार किया।

कल करे सो आज कर
आज करे सो अब सबकी
GF बन गई मेरी बनेगी कब

अक्सर लोग कहते है पहला प्यार
सच्चा होता है लेकिन असलियत में
पहला प्यार कच्चा होता है

Love Shayari In Hindi For Girlfriend, Love Shayari For Girlfriend

मुस्कुराना तो हर लड़की की अदा है,
मुस्कुराना तो हर लड़की की अदा है,
उसे जो मोहब्बत समझे,
वह सबसे बड़ा गधा है

इश्क़ के ख़याल बहुत हैं..
इश्क़ के चर्चे बहुत हैं..
सोचते हैं हम भी कर लेते है इश्क,
पर सुने हैं इश्क़ में खर्चे बहुत हैं।

तेरे इश्क ने सरकारी दफ्तर बना
दिया दिल को, ना कोई काम करता है,
ना कोई बात सुनता है।

जब जब घिरे बादल आपकी याद आई,
जब झूम के बरसा सावन आपकी याद आई,
जब जब मैं भीगा मुझे आपकी याद आई,
क्यूकी अभी तक आपने मेरी छतरी नहीं लौटाई।

धोखा मिला जब भी प्यार में,
ज़िंदगी में उदासी छा गयी,
सोचा था छोड़ देंगे इस राह को,
कमबख्त फिर एक नई नंबर
से मिस कॉल आ गयी।

बिंदास मुस्कुराओ क्या ग़म है,
ज़िन्दगी में टेंशन किसको कम है,
याद करने वाले तो बहुत है आपको,
दिल से ‘तंग’ करने वाले तो सिर्फ हम है1

वो बेवफा तो किया हुआ
मत बुरा कहो उनको
तुम मुझसे सेट हो जाओ
दफा करो उनको

तेरा कॉन्टैक्ट नंबर मुझसे खोने वाला है
लगता है तू मेरा Ex होने बाला है.. !

किसी को चाँद से मोहब्बत है,
किसी को तारो से मोहब्बत है,
हमे तो उनसे मोहब्बत है,
जिनको हमसे मोहब्बत है,

हमारी हर रात तुम्हारे साथ हो,
ओर प्यार मोहब्बत की बात हो,
हम लेले तुम को बाँहों में अपनी,
फिर बताये तुम ही ज़िन्दगी, तुम ही हमारी सांस हो,
गुड नाईट डिअर….!!

जाती नही आँखों से सूरत तेरी,
ना जाती है दिल से मोहब्बत तेरी,
तेरे जाने के बाद होता है महसूस ये,
की हमे और भी ज़्यादा ज़रूरत है तेरी!!

जब रात को आपकी याद आती है
सितारों में आपकी तस्वीर नज़र आती है
खोजती है निगाहें उस चेहरे को
याद में जिसकी सुबह हो जाती है…!!!
गुड नाईट 💖 आई 💖 यू

वादा करो आज भी ख़्वाबों में आओगे
रात भर अपने साथ चाँद पर ले जाओगे…!!!
गुड नाईट 💖 आई 💖 यू

यूँ खली पलकों को झुका लेने से नींद नहीं आती है
सोते है वो लोग भी नहीं जिन के लिए कोई जाग रहा हो…!!!

तन्हा रात में जब हमारी याद सताये,
हवा जब आपके बालों को सहलाये,
कर लेना आँखें बंद और सो जाना,
शायद हम आपके ख्वाबों में आ जाये।

तन्हाई ना पाए कोई साथ के बाद,
जुदाई ना पाए कोई मुलाकात के बाद,
ना पड़े किसी को किसी की आदत इतनी,
की हर रात में सताने लगे उसकी याद।

याद में गुजर जाता है दिन,
रात नही कटती है तुम बिन,
गुड नाईट।

चांद तारों की बारात,
आई हमारी खास मुलाकात,
गुड नाईट।

रात होते ही दिल बेचैन हो जाता है,
तुमसे मिलकर ही दिल को चैन आता है,

Love shayari in english

If you ever get tired, then tell us,
We’ll lift you up in our arms,
If you fall in love with us once,
We will spread happiness in your path.

Kabhi udaas ho jayo to btana mujhe
fir se apna dil denge tumhe khelne k liye

Pyar ne pyar se puchha,
yeh pyar kya hota hai,
Pyar ne pyar ko pyar se
kaha Jo tumhe pyar se
dekhe pyar usi se hota hai.

Dil Ki Dhadkan Aur Meri Sadaa Hai Too,
Meri Pehli Aur Aakhiri Wafa Hai Too,
Chaha Hai Tujhe Chahat Se Bhi Barh Kar,
Meri Chahat Aur Chahat Ki Inteha Hai Too.

I have no answer to your style,
now in my eyes there is no dream
except you..!

True love doesn’t come from
words but from showing your love…..

I wish you could ask me
what do you think of me,
I hug and say it all!!

Every time i see you
I fall in love all over again..!

TU MERI ZINDAGI KA AAINA HAI,
TERE BINA ZINDAGI EK SAYA HAI,
TERI HAR BAAT MUJHE HAMESHA YAAD RAHEGI,
TERE BINA JEEVAN ADHOORA HAI.

Jindagi Ke Har Mod Par Tum Sath Rahna,
Chahe Dur Raho Par Hamesha Dil Ke Paas Rahna..!!

In Aankhon Ko Jab Tera Deedaar Ho Jaata Hai,
Din Koi Bhi Ho Lekin Tyauhaar Ho Jaata Hai..!!
Best Love Shayari in English

Na tasvir hai tumhari jo didar kiya jaye,
na tum paas ho jo pyaar kiya jaye,
ye kaun sa dard diya hai aapne,
na kuchh kaha jaye, na tum bin raha jaye..!!

Mujhe ye jataana
Acha lagta hai ki
Main aapse kitna
Pyar karta hoon..!

Aapki adaao ki
Kya jaroorat hai
Hum toh fida hi
Aapki saadgi par hai

I want to do with you what
spring does with the cherry trees

Na Jaane kaun si Daulat hai
aapke alfaazon mein jara Si baat
karte hi dil Jeet lete ho tum…

Haskar Dard Ko
Seene Se Lagana hai
Tere Palkon Ke Ashkoon Se
Yun Hi Bheeg Jana Hai..

Tere Seene Se Lagkar
teri Aarzoo ban jaaun
to Mera Ranjha main
Teri Heer ban jaaun

Wahan Tak Chale Chalo Jahan
Tak Saath Mumkin Hai Jahan Halaat
Badlenge Wahan Tum Bhi Badal Jana..

Love shayari in hindi

मेरी रूह तरसती है तेरी खुशबू के लिए,
तुम कहीं और जो महको तो बुरा लगता है।

अभी आए, अभी बैठे, अभी दामन संभाला है,
तुम्हारी जाऊं जाऊं ने हमारा दम निकाला है।

सुना है लोग जहाँ खोए वहीँ मिलते हैं,
मैं अपने आपको तुझमे तलाश करता हूँ।

उसने पुछा के सबसे ज्यादा क्या पसन्द है तुम्हे,
हम बहुत देर तक उसे देखते रहे के शायद वो समझ जाये।

आ भी जाओ मेरी आँखों के रूबरू अब तुम,
कितना ख्वावों में तुझे और तलाशा जाए।

वो शमा की महफ़िल ही क्या, जिसमे दिल खाक ना हो,
मज़ा तो तब है चाहत का, जब दिल तो जले पर राख ना हो…

मेरे सीने में एक दिल है
उस दिल की धड़कन हो तुम…

तुम हकीकत हो या फरेब मेरी आँखों का,
न दिल से निकलते हो न जिंदगी में आते हो।

प्यार जितना खूबसूरत होता है,
उससे भी ज्यादा खूबसूरत आप हो,
प्यार अगर जिंदगी है तो मेरी जिंदगी आप हो !

माना बहुत परेशान करते हैं तुम्हें,
लेकिन प्यार भी तो हद से ज्यादा करते हैं।

थोडे गुस्से वाले थोडे नादान हो तुम
मगर जैसे भी हो मेरी जान हो तुम

कौन कहता है चाँद तारे तोड़ लेना ज़रूरी है
दिल को जो छू जाये दो लफ्ज़ वो लफ्ज ही काफी है

कैसे कोई भूल सकता है किसी को
जब किसी को किसी की आदत पड़ जाये

तेरे खामोश होठों पर
मोहब्बत गुनगुनाती है ,
तू मेरी मैं तेरा हूँ बस
यही आवाज़ आती है।

हुस्न वालो को कहा ज़रूरत है सँवरने की ,
वो तो सादगी में भी
क़यामत की अदा रखते है।

हर ख़ामोशी में कोई न कोई बात होती है,
हर दिल में किसी न किसी की याद होती है,
शायद आपको पता हो या ना हो,
लेकिन आपकी ख़ुशी के लिए हर रोज़ खुदा से फरियाद होती है…!!

नखरे तुम्हारे और प्यार मेरा
बस क्या बताऊं,
दोनों ही लाजवाब है😍

तुझे हो न हो मगर
मुझे तेरी फिकर
अपनी जान से भी ज्यादा है।

तुम्हे बारिश मे भीगना
अच्छा लगता है
ओर ‪‎मुझे सिर्फ़
बारिश मे भीगती हुई तुम😍

तू मेरी धड़कन, मैं तेरी रूह,
तू अगर हैं, तो मैं हूँ💝😘

Fake Love Shayari

अगर पता होता कि अंजाम-ए-इश्क !!
इस कदर तड़पाएगा तो हम कभी इश्क न करते !!

अपना अपना कहकर जिन्होंने हमें कहीं का न छोड़ा !!
कैसे मैं अपने उस प्यार को बेवफा का नाम दे दूं !!

आपके नकली प्यार के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

नकली प्यार: हम कभी दोस्त नहीं खोते,
नकली दोस्त सामने आ जाते हैं।

इश्क के सपनों का वो हर मीठा लम्हा गुजर गया,
तेरा प्यार झूठा था वादे करके मुकर गया !

कभी मुझ को साथ लेकर कभी मेरे साथ चल कर,
वो बदल गया अचानक मेरी जिंदगी बदल कर ।

ए-सनम जिक्र बेवफाई का जब भी आता है,
याद तुम्हारी आती है और आंखों से आंसू निकल जाते हैं !

चलो मान लेते हैं के करती भी हो
आज़मा लेते हैं इक बार
ये बताओ के घर वाले या मैं???
हाहा, फॅस गयी ना, जानता हूँ के तुम मुकरती हो
फ़िर क्यूँ मज़ाक करती हो..??

प्यार की भी अजीब साजिश है !!
तोड़ भी देता है और टूटने भी नहीं देता !!

बहुत इज्जत करता हूँ मैं अपने दुश्मनों की !!
क्युकी बहुत कुछ सीखा मैं इनसे ठोकर खा कर !!

बहुत अजीब होती है ये मुहब्बत भी !!
बेवफाई करो तो रोते हैं और वफा करो तो रुलाते !!

यह भी एक ज़माना देख लिया है हम ने,​
​दर्द जो सुनाया अपना तो तालियां बज उठीं​।

ख्याल में आता है जब भी उनका चेहरा,
तो लबों पे अक्सर एक फरियाद आती है,
भूल जाते हैं सारे दर्द-ओ-सितम उनके,
जब उनकी थोड़ी सी मोहब्बत याद आती है।

वो मतलब से मिलते थे !!
और हम इश्क समझ बैठे !!

आज राज-ऐ-जिंदगी समझ आ गई
कि यहां पर मोहब्बत में
हर कोई कत्लेआम करता है..!

जानता हूं झूठी थी तेरी हर अदा !!
फिर न जाने क्यों दिल अब तक तुझ पर ही है फिदा !!

उनके लिए तो दिल तोड़ना
शीशे के ग्लास तोड़ने जैसा है

उसने तो पहले मुझे
दिल से हराया
फिर जिंदगी से

मुझे बस इतना बता दो
इंतजार करू या बदल जाऊं
तुम्हारी तरह

लोग बेवजह इश्क को बदनाम करते है
झूठा तो यार होता है
इसमें इश्क का कसूर कहा

Love Dosti Shayari

दोस्त है तो आंसुओं की भी शान होती है,
दोस्ती ना हो तो महफ़िल भी क़ब्रिस्तान होती है,
सारा खेल तो दोस्ती का ही है,
वरना मैय्यत और बारात एक समान होती है।

अजनबी थे आप हमारे लिए,
यू दोस्त बनकर मिलना अच्छा लगा,
बेसक सागर से गहरी है आपकी दोस्ती,
तैरना तो आता था पर डूबना अच्छा लगा।

जब भी सुकून की बात आती है
यार कुछ दोस्तों की बहुत याद आती है ।

शुक्रिया🙏 ए दोस्त मेरी #जिंदगी में आने के लिए..,
हर लम्हों को इतना खूबसूरत😍 बनाने के लिए..,
तू है तो हर खुशी पर मेरा नाम लिख✍ गया है..,
शुक्रिया🙏 मुझे इतना खुश नसीब बनाने के लिए..!!

#सच्ची है मेरी दोस्ती👬 आजमा के देख👀 लो…,
करते हो यकीन तो #पास आकर देख👀 लो..,
बदलता नहीं कभी सोना🟨 अपना रंग,
जितनी बार चाहे आप आग🔥 लगा कर देख लो ..!

अपने दिल में हमें भी बसाए रखना,
हमारी यादों के चराग जलाए रखना,
बहुत लंबा है ज़िंदगी का सफ़र मेरे दोस्त,
इसका हिस्सा हमें भी बनाए रखना।

यादों से ज़िन्दगी खूबसूरत रहेगी,
निगाहों में हर पल ये सूरत रहेगी,
कोई न ले सकेगा कभी आपकी जगह
दोस्त हमें हमेशा आपकी ज़रुरत रहेगी।

एक है आसमान का तारा,
एक है ज़मीन का सितारा,
बेवफा है ज़माना सारा,
नसीब है अच्छा हमारा,
जो मिला दोस्त आप जैसा प्यारा।

दुनियादारी मे हम थोड़े कच्चे है ,
पर दोस्ती के मामले मे सच्चे है ,
हमारी सच्चाई इस बात पर कायम है ,
कि हमारे दोस्त हमसे भी अच्छे है।

फर्क तो अपनी -अपनी सोच का है ,
वरना दोस्ती भी मोह्हबत से कम नहीं होती।

दोस्ती का रिश्ता खुदा से बढ़कर होता है
पता जब चलता है तब वह जुदा होता है।

एक सच्चा दोस्त कभी आपके रास्ते मे नहीं आता
जब तक कि आप गलत रास्ते पर न जा रहे हों।

एक सच्चा दोस्त कभी आपके रास्ते मे नहीं आता
जब तक कि आप गलत रास्ते पर न जा रहे हों।

तेरी याद में आंसू हो जाती है नम,
ऐसा लगता है मानो जिंदगी गई थम,
मुझसे ही न मिलने का रहता है गम।

जिंदगी की एक नई राह पर साथ निभाया,
इतनी अच्छी लड़की को दोस्त बनाया।

तेरे चेहरे की मुस्कान लगती है बहुत ही हसीन,
तुझ जैसी दोस्त से हमारी जिंदगी आज बन गई खुशनसीब।

बेशक थोडा इंतज़ार मिला हमको,
पर दुनिया का सबसे हसीं यार मिला हमको,
ना रही तमन्ना अब किसी जन्नत की,
तुम्हारी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको..!

दोस्तों से ही दोस्ती की शान होती है,
ना हो दोस्त तो महफ़िल भी अनजान होती है,
दोस्ती से ही ये जहाँ है कायम दोस्तों,
दोस्ती ही रिस्तो की पहचान होती है..!

चाय में शक्कर नही तो पीने में क्या मजा,
और जिनदगि में दोस्त नही तो जीने में क्या मजा..!

कमी तो बस इतनी है
मोहब्बत के फसाने में जिससे दिल ढूंढता है
वो नहीं मिलता है
जमाने में यहां सब अपनी अपनी मंजिलों के रास्ते में हैं
कोई उलझा है खोने में कोई खोया है पाने में !!

Love Propose Shayari

तुम मेरी ताकत हो !!
तुम मेरा सहारा हो !!
क्या तुम आज मेरी !!
जिंदगी में आना पसंद करोगी !!
आई लव यू !!

जब तक आकाश में तारे रहेंगे !!
जब तक समुद्र सूख नहीं जाता !!
तब तक मैं तुम पर मरता रहूंगा !!
और तुमसे प्यार करता रहूंगा !!

प्यार में कुछ तो खास है !!
किसी के पास होने का एहसास है !!
यह एहसास बना रहे हमेशा, चाहती हूं !!
है मोहब्बत कितनी बताना चाहती हूं !!

रब से आपकी खुशी मांगते हैं
दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं
सोचते हैं आपसे क्या मांगे
हेलो उम्र भर आप से मोहब्बत मांगते है

कुछ दूर मेरे साथ चलो हम सारी
कहानी कह देंगे समझो ना तुम
जिसे आंखों से हम वह जुबानी बता देंगे

बस ही चाहिए
मुझे सबसे ज्यादा।
आज बता रहे है
मोहब्बत है तुझसे
खुद से ज्यादा।

देख मेरे सामने ही फैसला कर कल पर ना छोड़
देख मर जाऊंगा मैं मुझे कल तक के इंतजार में ना छोड़

तुम्हारी हँसी मरहम होगा मेरे घाव पर,
क्या कहती हो सवार होगी साथ मेरे प्यार के नाव पर।

शायद हम तुम्हारे हाथ की रेखाओं में अभी नज़र नहीं आएंगे,
क्योंकि जब हम आयेंगे तो तुम्हारे कहने से भी नहीं जायेंगे।

दो अगर इजाज़त
तो मैं भी तुम्हारे पास आ जाऊ
देखो ना चाँद के पास भी तो
एक सितारा है…

ना सवाल बनकर मिला करो
ना जवाब बनकर मिला करो
मेरी जिंदगी मेरा ख्वाब है
मुझे ख्वाब बनकर मिला करो…

हाल-ए-दिल बयां करना भी नहीं आता।
पर इस दिल को तेरे बिना रहना भी नहीं आता।
हैप्पी प्रपोज डे!

दिल हथेली पर रखकर
इज़हार-ऐ-मोहब्बत
कर रहा हु
अगर अच्छा लगे हमारा दिल
तो क़ुबूल कर लेना

सिर्फ कुछ दूर तक नहीं
ज़िन्दगी भर मेरे साथ चलो

मेरे जीने की नई आस हो तुम
मेरी जिंदगी का प्यार हो तुम।।

मुझे मेरे कल की फिक्र तो आज भी नही है,
पर खावहिश तुझे पाने की कयामत तक रहेगी।।

मेरी हसरत हो तुम मेरे पास ही रहना
मैं पुछू तुमसे सवाल शादी का,
तुम मुझे सिर्फ हाँ ही कहना।।
Meri hasrat ho tum mere pas hi rehna
Mai puchu tumse sawaal shaadi ka,
Tum mujhe sirf haan hi kehna.

Dilo jaan se karenge hifaazat uski
Saahab bas ek baar vo kah de,
Ki ab mai amaanat hu teri.
दिलो जान से करेंगे हिफाजत उसकी
साहब बस एक बार वो कह दे,
कि अब में अमानत हू तेरी।।

तुम जब-जब साथ चलते हो,
रास्ते आराम से कट जाते है।

मेरी सांसों पर बस नाम तुम्हारा है,
मैं अगर खुश हूँ तो ये अहसान
तुम्हारा है !!

Love Shayari In Hindi For Boyfriend, Love Shayari For Bf

मेरी रूह को छू लेने के लिए
बस कुछ लफ्ज ही काफी हैं,
कह दो बस इतना ही कि
तेरे साथ जीना अभी बाकी है।
Meri Rooh Ko Chhoo Lene Ke Liye
Bas Kuchh Lafz Hi Kaafi Hain,
Keh Do Bas Itna Hi Ki
Tere Saath Jeena Abhi Baaki Hai.

ज़िन्दगी से यही गिला है मुझे,
तू बहुत देर से मिला है मुझे,
तू मोहब्बत से कोई चाल तो चल,
हार जाने का हौसला है मुझे।

तुझ से मिले न थे तो कोई आरजू न थी,
देख लिया तुझे तो तेरे तलबगार हो गए।
Tujh Se Mile Na The To Koi Aarzoo Na Thi,
Dekh Liya Tujhe To Tere Talabgaar Ho Gaye.

क्या हुआ जो वो किसी और की बाहों में हैं,
हमारी चाहत हमें चाहे ये ज़रूरी तो नहीं।

एक अजनबी से बात क्या की क़यामत हो गयी,
सारे शहेर को इस चाहत की खबर हो गयी,
क्यूँ ना दोष दूँ दिल-ए-नादान को,
दोस्ती का इरादा था और उनसे मोहब्बत हो गयी!!

कभी अल्फ़ाज़ भूल जाऊं,
कभी ख़याल भूल जाऊं,
तुझे एस कदर चाहू,
के अपनी साँस भूल जाऊं!!

Dil ki itni si baat ko aaj khena hai,
Dhadkan ban ke hume tere dil mein rehna hai,
Kal kabhi rok naa jaye meri saanse
Isliye har pal ko tere sath jeena hai.

Mohabbat ko had se guzar Jane dena aaj,
Rokna na mujh tujh pe bikhar Jane dena aaj,
Mein ho jana chahti ho bas ek teri
Mujh teri bahon mein simat Jane dena aaj…

तुम मेरी दुनिया का सबसे मीठा फल हो,
मेरे दिल का सबसे प्यारा हिस्सा हो।

ठहर जा नजर में तू जी भर के तुझे देख लूं !
बीत जाए ना ये पल कहीं इन पलों को में समेट लूं !

दिल के पास आपका घर बना लिया,
ख्वाबों में आपको बसा लिया,
मत पूछो कितना चाहते हैं आपको,
आपकी हर खता को अपना मुक्कद्दर बना लिया।

तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,
तू जिंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा ।

आपकी चाहत में हम कुछ यूँ बंधे हैं कि,
आप साथ भी नहीं और हम अकेले भी नही !

किकिस्मत यह मेरा इम्तेहान ले रही है
तड़पकर यह मुझे दर्द दे रही है
दिल से कभी भी मैंने उसे दूर नहीं किया
फिर क्यों बेवफाई का वह इलज़ाम दे रही है
kismat yah mera imtehaan le rahee hai
tadapakar yah mujhe dard de rahee hai
dil se kabhee bhee mainne use door nahin kiya
phir kyon bevaphaee ka vah ilazaam de rahee hai

मरे तो लाखों होंगे तुझपर
मैं तो तेरे साथ जीना चाहता हूँ
Mare To Lakhon Hongey Tujhpar
Main To Tere Saath Jeena Chhaahta Hun

चलते है हम दोनों
एक लंबे सफर पर,
मैं तेरी और तू मेरा बनकर

मुझे पल भर के लिए प्यार करने वाला नहीं
बल्कि हर पल प्यार करने वाला चाहिए।

गर्मी तो बोहत पढ़ रही है
फिर भी उनका दिल पिघलने
का नाम ही नहीं ले रहा ।

उसकी सादगी की कोई इंतेहा नही है,
यही तो मेरे प्यार की वजह रही है,
माना की उसमे खास कुछ भी नही,
पर जो है उसमें वो किसी और में भी तो नही है..!!

तेरे प्यार का किस्सा नहीं बनना मुझे,
अगर प्यार है सच्चा तो तेरी ज़िन्दगी का हिस्सा बना मुझे..!!

One Sided Love Shayari

इश्क़ एकतरफा हो तो,
सामने वाले की यादें ही सब कुछ होती है..!!

मोहब्बत नहीं थी तो एक बार समझाया तो होता,
बेचारा दिल तुम्हारी खामोशी को इश्क समझ बैठा है…!!

वो जो कहते हैं हम बदल गए हैं अब,
उनका भी बराबर हाँथ है इस इत्तेफ़ाक़ में…!!

अगर मोहब्बत उनसे न मिले !!
जिसे आप चाहते हैं !!
तो मोहब्बत उसको ज़रु देना !!
जो आपको चाहते हैं !!

भरोसा तो भर भर के किया था उसपर !!
सच मे कुछ भी हासिल नही हूआ !!
अगर भरोसा करता थोडा खुदपर !!
कम से कम कुछ तो मिल जाता !!

मिलने,बिछड़ने की उल्फतों से परे होता है,
ये एकतरफा प्यार इसलिए ज्यादा ख़ास होता है!!

उसकी हर खुशी के लिए मेरी जान निसार है।
न जाने फिर क्यों मेरी मोहब्बत से उसे इंकार है,
सुना है किसी ओर को चाहने लगी है वो,
चलो दो तरफा न सही पर,
मेरा एक तरफा प्यार भी तो प्यार है।…

खुदा ने चाहा तो फिर मुलाकात होगी,
मेरे इस अधुरे इश्क़ की फिर से शुरुआत होगी।।

साथ रहना था ही नहीं तो !!
तुमने हमसे नाता क्यों जोड़ा !!
हमे धोका देकर तुमने !!
हमे कही का नहीं छोड़ा !!

मुश्किल था उसको पाना पर,
मुहब्बत कहा आसानी से मिलती है..!!

बहुत खुसनुमा कल की रात गुजरी है, कुछ तन्हा पर कुछ खास गुजरी है,
न नींद आई न ख्वाब कोई, बस आपके ही ख्यालों के साथ गुजरी है,
तुम पर लिखना हम कहाँ से शुरू करे, अदा से करे या वफ़ा से करे,
तुम कितने अच्छे हो बताना है मुमकिन, तुम्हारी तारीफ अपनी जुबा से क्या करे.!

“मुझे ये यकीं है तुम्हारी
ये दुआ कभी कबूल ना होगी,
की मुझे तुमसे कोई बेहतर मिल जाएगी.

किसने कहा मोहब्बत सच हो
तो मुकम्मल जरूर होती है,
इश्क़ तो हमने भी पूरे दिल से किया था.

यकीं हुआ की दिल का साफ़ हूँ मैं,
तभी तो शायद ठुकरा दिया तुमने मुझे.

हार मान लेनें में इतना भी क्या बुरा,
हर बार छोटी लड़ाईयाँ जीतना ज़रूरी तो नही…!!

एक तरफा मोहब्बत का एक अलग ही अफसाना है,
चेहरे पर झूठी हँसी लेकर आँखो मे आँसू को छुपाना है,
और जिसे चाहते हैं वो कभी मिलता ही नही, फिर क्यों
उस एक ही शख़्स की चाहत मे मरजाना है

पलकों की इस लुक-छुपी को दिल कहते है,मैं प्यार मान लू,
न कह के तुम हंस देती हो, कैसे मैं इंकार मान लूँ !!

अजीब ही होता है इकतरफा प्यार,
न ये तुम्हारा होता है,
और न ही तुम किसी और के हो सकते हो यार।

वो इस कदर रूठ गए हमसे,
बात तो दूर,
राह चलते नज़र भी चुरा लेते हैं हमसे।

Ab Tumhari Adat Si Ho Gai Hai Kya Kare,
Ek Tarafa Ishq Hai Zelna Hi Padega.

Sister Love Sister Shayari, Sister Love Shayari

It’s nice to grow up with a sister;
someone to lean on,
to count on,
and to tell on.

प्यार बहुत करती है मुझसे पर बताती नही,
मेरा ख्याल हमेशा है उसे पर जताती नही।
pyar bhut karti hai mujhse par batati nhi,
mera khayal hamesha hai use par jatati nhi.

उसकी वजह से मेरी हर ज़रूरतें पूरी हो जाती है,
मुझे नींद आ जाये उसके बाद वो सो जाती है।
चोट मुझे लगे तो दर्द उसको होता है,
मैं हँसता हूँ पर दिल मेरी बहन का रोता है।
uski wajah se meri har zarooratein poori ho jati hain,
mujhe neend aa jaye uske baad wo so jaati hai,
chot mujhe lage to dard usko hota hai,
main hansta hoon par dil meri behen ka rota hai.

खूबसूरत एक रिश्ता तिरा मेरा,
हूँ जिस पे बस खुशियों का पहरा,
नजर न लगे कभी इस रिश्ते को,
क्योंकि दुनिया की सबसे प्यारी मेरी बहना है।

bda ajib hota h bhai bahan ka rista
jagda bhi itna hota h ki koi sulja na ske
or Pyar ki ghahrai bhi itni hoti h
ki koi Map na ske love u bhai.

Door Ho Jaane Se Sisters Ka Pyaar.
Kabhi Kam Nahi Hota Hai . . ! !

प्यार करती है बहुत पर जताती नही
मुझे चाहती है बहुत पर बताती नही..!

सबसे छोटी सी नटखट करती है शैतानी
माने ना बात किसी की
करती है अपनी मनमानी..!

मैं करता रहता शैतानियां
कभी थप्पड़ भी लगा देता था,
मारती थी वो भी मुझे
पर में भी कुछ न कहता था।
main karta rehta shetaniyan
thappad bhi laga deta tha,
maarti thi wo bhi par mujhe
par main bhi kuch na kehta tha.

खुशनसीब होती हैं वो बहने जिन्हें
उनकी रक्षा करने वाला भाई मिलता हैं।

दिल में प्यार और होठों पर कड़वे बोल होते हैं,
दुख में साथ देने वाले भाई हमेशा अनमोल होते हैं.

कभी लड़ती है, तो कभी झगड़ती है,
बिना कहे हर बात को मेरी समझती है।

दुनिया में समय के साथ सब कुछ बदल जाता है,
पर दो बहनों का एक दूसरे के लिए प्यार कभी नहीं बदलता।

दो बहनें सिर्फ बहन ही नहीं होती,
बल्कि दो अच्छी दोस्त भी होती है।

तुम्हारे साथ बिताया हर लम्हा प्यारा लगता है,
तुम्हारे साथ गुजरा हर पल खूबसूरत लगता है।

गुस्से में कही बातें भी जहर ना लगे,
भाई-बहन के रिश्ते को नजर ना लगे.

मुसीबत जब हर रिश्ता झूठा निकलता है,
तब भी बहन बिना किसी स्वार्थ के साथ खड़ी होती है.

अगर ख्वाहिशों के आगे कोई जहान है तो,
रब करे वो जहान मेरी बहन को मिल जाए।

वो बड़ी है तो माँ-बाप से बचाती है,
और छोटी है तो हमारे पीठ-पीछे छुप जाती हैं |

कभी हसाती है कभी रुलाती है,
मेरी बहन मुझे बहुत सताती है।

Heart Touching True Love Shayari For Girlfriend In Hindi And English

इस से पहले की रात हो जाए,
क्यू ना एक मुलाक़ात हो जाए,
अपने मोबाइल से 1 प्यारा सा मैसेज ही कर दो,
जिस से शोर भी ना हो और बात भी हो जाए।

होंठ कह नहीं सकते फ़साना दिल का,
शायद नजर से हमारी बात हो जाए,
इस उम्मीद में करते हैं इंतज़ार रात का,
शायद सपने में ही मुलाकात हो जाये।
शुभरात्रि।

देखो फिर से रात आ गयी गुड नाईट
कहने की बात याद आ गयी बैठे थे
गुमसुम होकर चाँद को देखा
तो तुम्हारी याद आ गयी।

Attitude Shayari Love

जब भी आपके बिना रात होती हैं
तब दीवारों से अक्सर बात होती हैं
सन्नाटा पूछता हैं हमारा हाल हमसे
तो आपके नाम से ही शुरुआत होती हैं।

सोचते है एक गुलाब भेज दे
चाहते है मोहताज भेज दे,
जा रहे हो सोने तो दिल करता है
आपकी पलकों पे एक प्यारा सा
ख्वाब भेज दें!”शुभ रात्रि जानू”

होंठो से कह नहीं सकते जो फ़साना दिल का,
शायद नज़रों से वो बात हो जाए,
इस उम्मीद में करते हैं इंतेज़ार रात का,
शायद सपनों में आपसे मुलाक़ात हो जाए.

नींद का साथ हो सपनों की बारात हो,
चाँद तारे भी साथ हो,
और कुछ रहे या ना रहे
पर हमारी यादें आपके साथ हो.
✨ Good Night ✨

इधर उधर से ना रोज देखिए हमको,
अगर अच्छा हूँ तो, 😘🌹💞
i Love you बोलिए हमको !!

कोई नही आऐगा मेरी जिदंगी मे तुम्हारे सिवा,
एक मौत ही है जिसका मैं वादा नही करता !
Love You Jaanu.

करके दीदार तेरा आई लव यू तुझे कहना है,
पकड़के हाथ तेरा ताउम्र तेरे संग रहना है !
आई लव यू जाना !

प्यार कब हुआ कैसे हुआ,
उसका तो कुछ नहीं,
पता बस आपसे है और आपसे ही रहेगा !

तुम किसी के लिए कुछ भी रहो,
मेरे लिए मेरी जिंदगी हो,
और मेरे जीने की जरूरत हो तुम !

लफ्ज़ सादा हैं मगर कितने प्यारे हैं
तुम हमारे हो हम तुम्हारे हैं

तुम मेरी रूह की आवाज़ हो,
खास नहीं तुम बहुत खास हो.
Tum meri rooh ki aawaz ho,
Khas nahin tum bhot khas ho.

कुछ खूबसूरत पल याद आते हैं
पलकों पर आँसु छोड जाते हैं
कल कोई और मिले हमें न भुलना
क्योंकि कुछ रिश्ते जिन्दगी भर याद आते हैं

आई लव यू बोलना चाहता हूँ। मगर कह नहीं पाता हूँ।
अपने मन में बड़बड़ता हूँ। ना जाने क्यों कह नहीं पाता हूँ।

काम तो बहुत हैं मुझे पर।
एक बात तुझे बताना भूल जाता हूँ।
प्यार तो बहुत हैं।
तुझे जताना ही भूल जाता हूँ।
आई लव यू बोलना चाहता तो हूँ।
पर बिच में ही रुक जाता हूँ।

जान हैं मुझको जिंदगी से प्यार।
जान के लिए कर दू कुरबान यारी।
अब आपसे हि क्या छुपाना।
आप ही तो है जान हमारी।
आई लव यू जान हमारी।

सूरज वो जो दिन भर आसमान
का साथ दे।
चाँद वो जो तारों का साथ दे।
प्यार वो जो जि़दगी भर साथ दे।
क्या आप मेरा साथ दोगे
आई लव यू

सोचा था हम मिल के तुझसे दिल का हाल कहूंगा।
खामोश हो जाऊगा जो तुझसे मिलुगा।
कोशिश करुगा दिल की बात आँखो से कहने की।
तू समझ ले मुझे ऐ रब से दुआ करुगा।

कभी हँसा देते हो, कभी रुला देते हो,
कभी-कभी नींद से जगा देते हो,
मगर जब भी दिल से याद करते हो,
कसम से ज़िन्दगी का एक पल बढ़ा देते हो.

Funny Love Shayari in Hindi

पास नहीं हो तुम❤️
फिर भी ये इंतज़ार क्यो है!
तुम ही बताओ ना😊
हमें तुमसे इतना प्यार क्यों है॥

तुम्हारा तो गुस्सा भी इतना प्यारा है
के जी करता है तुम्हें ही तंग करते रहे!!

एक बात बोलूं जान
मुझे दुनिया में सबसे ज्यादा सुकून
सिर्फ आपकी बाँहों में ही आता है।

तुम्हारा I LOVE U मेरे लिए एक तोफा है.
जिससे बड़ा इस दुनिया में कुछ और ना है.

दिल में तेरी चाहत लबो पे तेरा नाम है,
तू मोहब्बत कर या ना कर,
मेरी ज़िन्दगी “तेरे नाम” है

इतना तो किसी ने तुम्हें चाहा भी नहीं होगा
जितना सिर्फ सोचा है मैंने तुम्हें। I💝U

खामोशी तेरी मुझपे बरसती है
मेरी हर आह तेरा दर्द समझती है,
मालूम है की मज़बूर है तू,
फिर भी मेरी नज़र तेरे दीदार को तरसती है

सुनो तुम मेरी जिद नहीं हो जो पूरी हो
तुम मेरी धड़कन हो जो जरूरी हो।
I Love You Jaan

मै अकेले बैठ कर भी मुस्कुराती हूँ,
I LOVE U की रट बार बार ना जाने क्यों दोहराती हूँ।

मोहब्बत से मोहब्बत तब हुई,
जब मोहब्बत तुमसे हुई…!

दूर रहकर भी तुम्हारी
हर खबर रखते हैं,
हम पास तुम्हे कुछ
इस कदर रखते हैं…

कुछ तो जादू है तेरे नाम में,
नाम सुनते ही चेहरे पर मुस्कान आ जाती है…

सौ बार तलाश किया हमने,
खुद को खुद में…
एक तेरे सिवा, कुछ नही
मिला मुझको, मुझ में..

किसी को चाहो तो ऐसे चाहो की,
किसी और को चाहने की चाहत ही ना रहे…

फंसाना भी नही आता,
मनाना भी नही आता,
बड़ी कठिन है ये मोहब्बत,
बहुत प्यार है मुझे उससे पर बताना भी नही आता।।

मैं बन जाऊं रेत सनम,,
तुम लहर बन जाना…
भरना मुझे अपनी बाहों में
अपने संग ले जाना..!!

मेरी जिन्दगी मेरी जान हो तुम,
और क्या कहूँ मेरे लिए
सुकून का दूसरा नाम हो तुम !

ना कम होगा और ना खत्म होगा,
ये प्यार है मेरी जान हर पल होगा !
I Love Meri Jaan ❤️

वो इश्क में शायद हमारा इम्तिहान ले रहे हैं,
लेकिन उन्हें क्या मालूम वो हमारी जान ले रहे हैं !

आँखों की नजर से नही,
हम दिल की नजर से प्यार करते है,
आप दिखे या ना दिखे,
फिर भी हम आप का दीदार करते है !

मुझे आदत नही यूँ किसी पे मर मिटने की,
पर तुझे देख कर दिल ने सोचने की मोहलत ना दी !

दुनिया ने मेरी जान की कीमत पूछी,
मैंने तुम्हारा नाम लिख दिया !

उनको अपनी जान समझ के हमने,
सबसे बड़ी भूल कर दी !

बात करने के लिए बहुत सारे लोग हैं,
मगर इंतजार बस तुम्हारा रहता है !
I Love You🌹

इस प्यार के डोर को हम सभाले रहेंगे.
इस रिश्ते को हम ऐसे ही सजाये रहेंगे.

जिंदगी की राह में मिल गए हो तुम,
और कुछ नहीं है मेरी जिंदगी में, अगर तुम रहोगे मेरे संग…

Good Morning Love Shayari In Hindi, Miss You Good Morning Love Shayari

नशा कोई भी हो जान लेवा ही होता है,
यकीन तब हुआ जब तेरी लत लगी।

दिल में फीलिंग्स का समुन्दर आता है,
जब आपका रिप्लाई
एक मिनट के अंदर आता है।

हाथों की लकीरों में तुम हो या ना हो!
ज़िंदगी भर दिल में सिर्फ तुम रहोगी!!
I…Love……..You

मेरे इस दिल को तोड़ कर चली गयी वो,
आई लव यू बोल कर मुझे किसी और के जीवन में बस गयी वो…
”I Love You Jaan”..!!

तेरी नज़रों ने अपना हाल ऐ दिल ब्यान कर दिया,
तेरी नज़रों ने मुझे तेरा दीवाना कर दिया…!!

करके दीदार तेरा
आई लव यू तुझे कहना है,
पकड़के हाथ तेरा
ताउम्र तेरे संग रहना है।

मेरी बस एक ही ख़्वाहिश हैं,
तू ही मेरी हर अजमाईस हैं,
ना जाने क्यों बेक़रार हो जाते हैं,
तुझे देखते ही देखते ये प्यार हो जाता हैं।

आपके आने से ज़िंदगी कितनी खूबसूरत है
दिल में बसी है जो वो आपकी ही सूरत है
दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी
हमें हर कदम पर आपकी ज़रूरत है।

True Love Love Shayari, True Love Breakup Shayari, True Love Miss You Shayari

आज अपना बना ही ले मुझे,
छोड़ दे गुस्सा सीने से लगा ही ले मुझे,
अपना तो कोई नहीं है इस दुनिया में,
एक बार गुस्से से ही सही I Love You
बोल दे मुझे।

अगर तूने मुझे हजारों में चुना है,
तो सुन हम भी तुझे कभी,
लाखों में खोने नहीं देंगे.

मेरी रूह गुलाम हो गई है इस इश्क में शायद,
वरना यूँ छटपटाना मेरी आदत तो ना थी.
I Love You

करके दीदार तेरा आई लव यू तुझे कहना है,
पकड़के हाथ तेरा ताउम्र तेरे संग रहना है !
I Really Love You.

कि तेरी हर खुशी चाहते है,
बन जाये तू इस दिल की धड़कन
इसलिए रब से रोज ये दुआ मांगते है.

मैं एक हाथ से पुरी दुनिया से लड़ सकता हूँ,
बस मेरे दूसरे हाथ में तेरा हाथ होना चाहिए.
I Love U

तुम किसी के लिए कुछ भी रहो,
मेरे लिए मेरी जिंदगी हो,
और मेरे जीने की जरूरत हो तुम.
I Love You Meri Jaan

प्यार जताकर वो मेरे दिल में ऐसे जगह बना लेती है,
जैसे कोई मछली पानी में अपना घर बसा लेती है.

मेरी बस एक ही ख़्वाहिश हैं।
तू ही मेरी हर अजमाईस हैं।
ना जाने क्यों बेक़रार हो जाते हैं।
तुझे देखते ही देखते ये प्यार हो जाता हैं।

जरूरत नहीं
फिक्र हो तुम
कर ना पाऊं कहीं भी
वह जिक्र हो तुम।

प्यार का रिश्ता बहुत ही नाजुक होता है,
इसे ताकतवर जोर से नहीं बल्कि,
मुस्कुराहट के साथ बहुत ही प्यार से
थामने की जरूरत होती है।
pyar ka rishta bahut hi najuk hota hai
ise takat aur Jor se nahin balki,
muskurahat ke sath bahut hi pyar se,
thamne ki jarurat hoti hai.

आज फिर मैं आपसे एक वादा करना चाहूंगी,
जिंदगी का हर लम्हा आपके साथ जीना चाहूंगी,
भले ही ये जिंदगी आपके साथ शुरू न हुईं हो,
पर अब पूरी जिंदगी आपके साथ ही जीना चाहूंगी।

Romantic Love Shayari In Hindi

कबूल हो गई हर ख्वाहिशें हमारी,
पा लिया जो हमने चाहत तुम्हारी,
अब नही दुआ दिल में हमारे कुछ भी,
जब से मिल गई है हमे ज़िन्दगी तुम्हारी।

मेरा आज और मेरा कल आप हो,
मेरी हाथों की मेहँदी और लकीर आप हो,
हर पल आपका ही रहता है ख्याल हमे,
कुछ इतना दिल के करीब आप हो।

आप नहीं तो जिन्दगी में क्या रह जाएगा,
दूर तक तन्हाइयों का सिलसिला रह जाएगा,
हर कदम पर साथ चलना पिया मेरे,
वरना आपका ये हमसफ़र अकेला रह जाएगा।

तेरी जुल्फों के साये में हो शाम मेरी,
और तेरे होंठों को चूम कर सवेरा हो,
बस तू और मैं, न हो कोई हलचल,
रात गुजारूं ऐसी की तेरी बाहों में सवेरा हो।

आपसे हर दिन बात करने को दिल चाहता हैं,
आपकी बाहों में खो जानो को दिल चाहता हैं,
आपके मुस्कुराने का अंदाज़ कुछ ऐसा हैं,
की जोकर बन जाने को दिल चाहता हैं।

इश्क उनसे नही उनकी यादों से है हमें
जो हर पल मुझे उनके
करीब होने का एहसास दिलाती है.!!

तुमको चुना है मैंने अपना हमसफर
अब सुख हो चाहे दुख देंगे तेरा
साथ हरदम मेरे हमसफर.!!

तेरे हुस्न के आगे तो
कई तलवारो ने रुख मोड़े है
इसीलिए तो सनम मैने तुमसे
इश्क के तार जोड़े है..!

लेकर बाहो में तुझे तुझमें खो जाना है
भूल कर जहां को सनम
मुझे सिर्फ तुमसे दिल लगाना है..!

आपको सताना अच्छा लगता है,
आपको मनाना अच्छा लगता है,
हर लम्हा आपको अपनी याद दिलाना अच्छा लगता है।

Love Shayari In Hindi For Boyfriend

आपका साथ हम कुछ इस तरह निभाएंगे,
आपके बुढ़ापे मे हर कदम पर आपका साथ निभाएंगे।

कैसे कहूँ इश्क भी तुम हो और जूनूँ भी तुम ही हो,
अब जब अहसास तुम हो तो जिंदगी भी तुम ही हो।

उसके साथ खुश रहना मेरी आदत है,
उसके पनाह में रहना मेरी चाहत है,
उसके साथ जिंदगी बिताना मेरी मंजिल है।

परछाई आपकी हमारे दिल में हैं,
यादेँ आपकी हमारी आँखों में हैं,
कैसे भुलाए हम आपको,
प्यार आपका हमारी साँसों में हैं.

जाती नही आँखों से सूरत आपकी,
जाती नही दिल से मोहब्बत आपकी,
महसूस ये होता हैं जीने के लिए
पहले से ज्यादा जरूरत हैं आपकी.

इस कदर हमारी चाहत का इम्तिहान मत लीजिए,
क्यों हो खफ़ा, ये बयां तो कीजिये,
अगर हो गई है कोई खता,
यूँ याद न करके, सज़ा तो ना दीजिये.

आप नही तो जिन्दगी में क्या रह जाएगा,
दूर तक तनहाइयों का सिलसिला रह जाएगा,
हर कदम पर साथ चलना पिया मेरे ,
वरना आपका ये हमसफ़र अकेला रह जाएगा.

मेरी दुकान तुझ से है,
मेरी हर साँस तुझ से है,
तेरे लिए लड़ जाँऊ दुनियां से,
इतना इश्क तुझसे है !

I Love You Shayari In Hindi

“आप इतने प्यारे हैं,
इसलिए हमारे हैं ।

चेहरे पर हंसी छा जाती है आँखों में सुरूर,
आ जाता है जब तुम मुझे अपना कहते हो,
मुझे खुद पर गुरुर आ जाता है ।

सब मिल गया आपको पाकर,
हमारा हर गम मिट गया आपको पाकर,
सवर गई है जिन्दगी हमारी हर लम्हे के साथ,
आपको अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाकर,

जो पति पत्नी अपनी गलती मान कर,
एक दुसरे से माफी मांग लेते है,
उनका प्यार कभी खत्म नहीं होता है !

जैसा मांगा उपरवाले से,
वैसा तेरे जैसा यार मिला,
कुछ और नहीं ख्वाहिस मेरी,
तेरा जो इतना प्यार मिला !

ऐसे रिश्तों का बड़ा मोल होता है,
जिसमें जिम्मेदारियाँ बड़ी होती हैं ।

दिल में चाहत थी तुमसे मिलने की
वो आज कबूल हो गई
तुमसे मिलकर मोहब्बत आज
और भी गहरी हो गई ।।

किसी न किसी को, किसी पर ,
एतवार हो जाता है ,
खूबियों से ही नहीं
कमियों से भी प्यार हो जाता है

मैं सब कुछ देख सकता हूं लेकिन,
आपका ये उदास चेहरे नहीं देख सकता !

बड़ा ही मीठा नशा है आपकी हर बात में
हर वक्त बस आपसे सुनने का ही मन करता है !

मैं लव हूँ पर मेरी बात तुम हो,
और मैं तब हूँ जब मेरे साथ तुम हो !

मैं लव हूँ मेरी बात हो तुम
मैं तब हूँ जब साथ हो तुम !

सवाल बहुत थे पहले अपने दिल से,
तुम जवाब बन के ही आ गए !

मैं कैसे समझाऊं की आप मेरे क्या हो,
आप ही मेरी जमीन हो और आसमान हो !
Love You MY Jaan

आपका साथ हम कुछ इस तरह निभाएंगे,
आपके बुढ़ापे मे हर कदम पर आपका साथ निभाएंगे !

आपके दिल में मुझे ऐसी उम्र कैद मिले,
की थक जाएँ सारे वकील मुझे जमानत न मिले !

मेरा प्यार मेरा सही रहनुमा है,
जिसे हमने पूजा वही पति मेरा खुदा है !

आप मेरा ख्वाब, मेरी ख्वाइश हैं,
पर कहीं न कहीं आप ही अनजान हैं,
कभी रूठ न जाना हमसे,
क्योंकि आपके बिना मेरी ज़िन्दगी सुनसान हैं।

परछाई आपकी हमारे दिल में हैं,
यादेँ आपकी हमारी आँखों में हैं,
कैसे भुलाए हम आपको,
प्यार आपका हमारी साँसों में हैं।

Self Love Shayari In Hindi And English

सोचा ना था कि ज़िन्दगी में ऐसा भी मोड़ आएगा,
जिससे नज़रे चुराती थी, वहीं जीवन साथी बन जाएगा।

एक चेहरा जिसे मैं हमेशा देखते रहना चाहती हूं,
वो सिर्फ तुम्हारा है।

सिर्फ कुछ ही महीनो में
उनको हमारी आदत हो गयी
लगता हैं शादी के कुछ ही दिनों में
उन्हें हमसे मोहब्बत हो गयी

कितना करीब से जाना तुमने मुझे
ऐसा लगता है मानों परछाई हो तुम मेरी
Kitna kareeb se jana tumne mujhe,
Aisa lagta hai mano parchai ho tum meri.

Love Shayari In English Hindi

लोग जब मुझसे पूछते हैं तुम्हें दुनिया मे
क्या सबसे प्रिय है मैं बस आपको
देखती रह जाती हूं

हर वक़्त मुस्कुराना आपकी फितरत में है
और ये मुस्कुराहट बनाये रखना
हमारी किस्मत में है

न जाने क्यों हर जगह सिर्फ ज़िक्र आपका होता हैं
शायद इस दिल को सबसे ज्यादा
फ़िक्र आपका होता हैं

आपकी तारीफ करते हमारी जुबां थकती नहीं
आपकी तारीफ में तो हमारे
लफ्ज भी रुकते नहीं

पति पत्नी में कोई रूठे तो इक दूजे को मना लो
दिल उठे मोहब्बत के अरमान
तो खुलकर बता दो

बड़ा ही मीठा नशा है आपकी हर बात में
हर वक्त बस आपको ही सुनने
मन करता है

दिल पे क्या गुज़री वो अनजान क्या जाने;
प्यार किसे कहते है वो नादान क्या जाने;
हवा के साथ उड़ गया घर इस परिंदे का;
कैसे बना था घोसला वो तूफान क्या जाने

प्यार वो नहीं जो हासिल करने के लिए कुछ भी करव दे
प्यार वो है जो उसकी खुशी के लिए अपने अरमान चोर दे

तरस गये है हम तेरे मुंह से कुछ सुनने को हम
प्यार की बात न सही कोई शिकायत ही कर दे

पहली मोहब्बत में दिल 🧡 जिसे चुनता है,
वो अपना हो न हो लेकिन दिल 💕 उसी को चुनता है।

तुझे हँसते 😄 हुए जब भी देखता 👀 हूँ मैं,
तू ही दुनिया 🌎 है मेरी यही सोचता 💭 हूँ मैं।

जाने क्या मासूमियत है तेरे चहरे में,
आमने सामने ज्यादा छुप छुप के देखने में मज़ा आता है।

कुछ खोए बिना हमने पाया है,
कुछ मांगे बिना हमें मिला है,
नाज है हमें अपनी तकदीर पर,
जिसने आप जैसी जान से मिलाया है।

किस किस को बताए हाल मेरा,
सुबह उठते ही आ जाता हैं ख़याल
तेरा…

तेरा होना ही मेरे लिये खास है,
तू दूर ही सही मगर मेरे दिल के
पास है।

तुम्हें कभी जुदा नहीं होने देंगे खुद से
तुम देर से मिले इतना नुकसान ही
काफी है

मैं ख्वाहिश बन जाऊँ और तू रूह की तलब,
बस यूँ ही जी लेंगे दोनों मोहब्बत बनकर।

मंजिल भी तुम हो तलास भी तुम हो,
उम्मीद भी तुम हो आस भी तुम हो,
इश्क भी तुम हो जूनून भी तुम ही हो,
एहसास भी तुम हो प्यास भी तुम ही हो।

नहीं होगा कमजोर तुम्हारा और हमारा रिश्ता,
ये तो वक्त की साजिश है कभी हम मसरूफ कभी तुम मसरूफ.

मत पूछ वजह
बस तुम पसन्द हो बेवजह.

सुनो मैं पागल हूँ
और मेरा पागलपन हो तुम.
Suno main pagal hun
aur mera pagalpan ho tum

Heart Touching Love Shayari In Hindi For Girlfriend

मै रंगत हूँ तेरे चेहरे की,
तू जितना खुश होगा मै निखरती जाऊँगी.

आज तुम्हारे लबों की नीयत करके,
एक खूबसूरत गुलाब चूमा हमने.
Aaj tumhare labon ki neeyat karke,
aik khoobsoorat gulab chooma hamne

हमनें हाथ फैला कर इश्क मांगा,
तो सनम ने हाथ चूमकर
जान ही निकाल दी

ना जाने क्यों
तुझे देखने के बाद भी,
तुझे ही देखने की चाहत रहती है

आओ ना कभी ठण्ड बनके
हमें तुम्हारी बाहों में
बीमार होना है

बहुत खुबसूरत हो तुम
नजरों में भरें
कि बाहों में भरें

बहुत खुबसूरत हो तुम
नजरों में भरें
कि बाहों में भरें

मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता
कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता
वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर
पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता ।

मैं ख्वाहिश बन जाऊँ और तू रूह की तलब,
बस यूँ ही जी लेंगे दोनों मोहब्बत बनकर।

एक सपने की तरह सजा कर रखु
अपने इस दिल में हमेशा छुपा कर रखु
मेरी तक़दीर मेरे साथ नहीं वर्ना
ज़िंदगी भर के लिए उसे अपना बना कर रखु ।

तुम बहुत पसंद हो मुझे वजह
मत पूछना मालूम नहीं मुझे!

अंदाजा मेरी मोहब्बत का सब
लगा लेते है जब तुम्हारा नाम
सुन कर हम मुस्कुरा देते है…!

मैं अपनी कहानियों में तेरी
वजूद ढूँढता हूं तेरी हिस्से के
आसमान में अपनी जमीन ढूँढता हूं!

अगर इश्क करो तो आदाब-ए-वफ़ा भी सीखो,
ये चंद दिन की बेकरारी मोहब्बत नहीं होती।

नहीं जो दिल में जगह तो नजर में रहने दो,
मेरी हयात को तुम अपने असर में रहने दो,
मैं अपनी सोच को तेरी गली में छोड़ आया हूँ,
मेरे वजूद को ख़्वाबों के घर में रहने दो।

जनाब होठों में चाय ओर साथ में आप हो
इन खुशी के पलों में सिर्फ मोहब्बत की बात हो..!!

बेपनाह, बेशुमार, बेहद बेवजह
कुछ इस तरह मैं ने चाहा हैं तुम्हे!

तेरी चाहत में मैं कही खो जाऊं
इस कदर सनम तुमसे इश्क फरमाऊं..

इंकार करते करते इकरार कर बैठे
एक अजनबी से हम
यूं बेइंतहा प्यार कर बैठे..!

तुमसे किया वादा
आखिरी सांस तक निभाऊंगा
इस कदर में तुमको चाहूंगा..!!

गिरती हुई बारिश और
बारिश में तुम तो बहाना है
तुम्हारे लबों पर गिरे जो बारिश की बूँद
उसे लबों से उठाना है

उनके साथ रहते रहते उनसे चाहत सी हो गई
उनसे बात करते करते एक आदत सी हो गई
एक पल वो हमे न मिले तो दिल बेचैन हो जाता है
उनसे दोस्ती निभाते निभाते उनसे मोहब्बत सी हो गई

दिल में है जो बात होंठों पे आने दे
मुझे जज्बातों की लहरों में खो जाने दे,
आदी हो चुका हूँ मैं तेरी निगाहों का
अपनी निगाहों के समंदर में डूब जाने दे।

दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू
मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है तू,
चाहा है तुझे चाहत से भी बढ़ कर
मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा है तू।
dil ki dhadakan aur meri sada hai tu
meri pahali aur aakhiri wafa hai tu,
chaaha hai tujhe chaahat se bhi badh kar
meri chaahat aur chaahat ki intiha hai tu.

Love Shayari In English Hindi

माना की तुम जीते हो ज़माने के लिये,
एक बार जी के तो देखो हमारे लिये,
दिल की क्या औकात आपके सामने,
हम तो जान भी दे देंगे आपको पाने के लिये!

काश तुम कभी जोर से गले लगा कर कहो,
डरते क्यों हो पागल तुम्हारी ही तो हूँ।।

कुछ पल लग के गले उसके,
सदियों का सुकून मिलता है.

राज खोल देते है नाजुक से इशारे अक्सर ,
कितनी खामोश मोहब्बत की
जुबान होती है !!

तू हकीकत-ए-इश्क है या कोई फरेब,
ज़िन्दगी में आती नहीं ख़्वाबों से जाती नहीं।

कैसे‬ हो ‪जाऊँ‬ मैं तुम‬से ‪जुदा,
धड़कन के बगैर‬ कोई ‪जिंदा रह‬ सकता है ‪भला !

अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई खूबसूरत जगह हो हसीन शाम के साथ।

मोहब्बत की कहूँ देवी या तुमको बंदगी कह दूँ,
बुरा मानो न गर हमदम तो तुमको ज़िन्दगी कह दूँ।

काश वो दिन जल्दी आए,जब तू
मेरे साथ सात फेरो में बन्ध जाए।
Kash woh din jldi aaye
Jb tu mere sath 7 feron
me bndh jaye.

अपना हाथ मेरे दिल पर रख दो
और अपना दिल मेरे नाम कर दो।
apna hath mere dil pr
rakh do aur apna dil
mere naam kar do.

तुमसे मुझे वो आखरी इश्क है
जो आज से पहले किसी से नहीं हुआ..!!

जो है जितना है तुमसे है काफी है अब
इश्क़ कहो या पागलपन हम सबमे राजी है..!!

बहती नदी सी तू मैं समंदर सा ठहरा हुआ
जो मुझमें समाती रही तू
मैं उतना ही गहरा हुआ..!!

तुम ही मेरे दिल की जिद्द हो
ना आपके जैसा कोई चाहिए ना
आपके अलावा कोई चाहिए..!!

तुमसे मुझे मोहब्बत बेमिसाल है
मेरे पास इस बात का
इसके अलावा और कोई प्रमाण नहीं है..!!

अच्छा लगता है सब कुछ भुलाकर तुझमें खो जाना
बहुत सुकून मिलता है तुम्हारे पास आकर
तुम्हारी बाहों में सो जाना..!!

मेरे मैसेज का टाइम से रिप्लाई
तो तुमसे होता नहीं और
बातें मुझसे शादी करने की करते हो..!!

तुम मेरा वह आखरी search प्यार हो
जो मैंने पहली बार किया है..!!

तुम इस तरह दिल में बसे हो
कि सबसे पहले तुम्हारा ही ख्याल आता है..!!

Love Shayari Hindi 2 Line

मुझे नहीं चाहिए किसी और का साथ
अगर पूरी जिंदगी तुम रखोगे
मेरे हाथों में अपना हाथ..!!

नहीं मतलब मुझे इस दुनिया से
मेरी जान मेरी दुनिया तुम ही हो..!!

(Visited 340 times, 1 visits today)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *