Cricket Shayari
Hindi Shayari

Cricket Shayari

Aug 3, 2023

मैदान में ”पसीना” बहाते है क्रिकेट के जो खिलाडी,
उन्हें खेल के मैदान ने सफलता जरूर मिलती है…!!

कहानी ”ख़त्म” हुई और ऐसी ख़त्म हुई,
कि लोग रोने लगे तालियाँ बजाते हुए…!!

मैच की इस हार ने मेरा दिल तोड़ दिया है,
इसलिए आज का खाना मैंने भी छोड़ दिया है…!!

देश के लिए खेल रहे मैदान पर मौजूद 11 खिलाड़ी,
सिर्फ क्रिकेट खेलकर आपका मनोरंजन नहीं कर रहे हैं,
वे एक राष्ट्र के गौरव और गौरव का प्रतिनिधित्व करते हैं,
इसलिए हमारा सहयोग हमेशा उनके लिए होना चाहिए।

क्रिकेट का खेल जब भी देखने
बैठो तो बीवी ही दीवार बनती है

इक्का, दुक्का नहीं, हम चौका, चक्का लगाएंगे
आएं हे हम जितने तो, बस जित कर ही जाएंगे
और हार कभी हम मानते नहीं, ये सुनलो
दाव कोई भी हो उसमे, पछाड़ कर ही जायेंगे।

(Visited 182 times, 1 visits today)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *