दमदार शायरी इन हिंदी
हमारी तो चाल भी शेरो जैसी है
तेरी शक्ल तो भेड़ो जैसी है
तुम क्या हमारी नकल करोगे
हमारी नकल भी कोहेनूर के ढेरो जैसी है
चंद्रमा की तरह चमकते है हम रात के समय
सूरज की रोशनी भी कम लगती है हमारी चमक के आगे प्रभात के समय
हमारी औकात की बात मत करना जनाब क्योकि
शेरो की कोई औकात नहीं बस बात होती है
हमारे दुश्मनों को सलामत रखना ऐ खुदा
क्योकि वो तो हमारी ललकार से ही मर जाते है
बंदूक की गोली को क्या पता जिसके सीने पर लगेगी वो तो खुद ही मौत है
असंभव को संभव करने में काम हमारा लिया जाता है
दुश्मनों की महफिलों में नाम हमारा लिया जाता है
जो हमे खरीदने आये थे वो खुद बिक गये
उनको क्या पता कोहेनूर की कोई कीमत नहीं होती
मेरे चेहरे की मासूमियत देखकर हल्के के मत लेना मुझको
इस मासूमियत ने पता नहीं कितने गुंडे सुधार दिये है
करेले की तरह कड़वा जरूर हूँ लेकिन सेहत सुधार देता हूँ
मीठा बनकर किसी को शुगर का मरीज नहीं बनाता
इश्क से उतने ही दूर ही हम
जितना की यमराज से मौत दूर रहती है
लौटकर मुझको गले लगाने की मत सोचना
क्योकि लौटी हुयी चीज को तो हम पैरो में रखना भी पसंद नहीं करते
हमारे खून में इतनी गर्मी है जनाब
तुझको तो क्या सूरज को भी पिघला देंगे
बेटा फर्क सिर्फ इतना है
जहाँ तेरे संपर्क है वहाँ
हमारे संबंध है
हम भी नवाब है लोगों की अकड़ धूएँ की तरह उड़ाकर औकात सिगरेट की तरह छोटी कर देते है ।
हम में अकड़ है गुरूर है फिर भी रेहमत देखो रब की… हमे चाहने के लिए सब मजबूर है
राहें बदले या बदले वक्त हम तो अपनी मँजिल पायेंगे, जो समझते है खुद को बादशाह एक दिन उसे अपने दरबार में जरूर नचायेंगे