कम्पटीशन शायरी इन हिंदी
“निर्मल” रहिए वरना “क्रोध”धीरे-धीरे आपको निगल जाएगा
नारी का सबसे बड़ा अस्त्र है त्याग, पुरुषकेवल शरीर पर विजय पाता है लेकिन स्त्रीमन पर विजय पा लेती है।
बेटा कुछ ना बनने के बहाने बनाता है।और उसका बाप उसे कुछ बनाने के लिएकमाता है !
आपको सिर्फ अपने आपको ढूंढनेमें मेहनत करनी है, बाकी सबके लिएGoogle है ।
अगर बीता हुआ वक़्त आपको परेशान कर रहा हैतो यही समय है उसे श्रधांजलि देने का।
जरूरत से ज्यादा आराम और हदसे ज्यादा प्रेम इंसान को अपाहिजबना देता है।
तुम्हारी तबाही के लिए मेरीपरछाई ही काफी है।
पैर पर लगने वाली चोट संभल करचलना सिखाती है और…मन को लगने वाली चोट समझदारीसे जीना सिखाती है
डूबे हुए को हमने बिठाया था अपनीकस्ती में यारो, और फिर कस्ती काबोझ कहकर हमे ही उतारा गया ।
भाई बहन की यारी दुनियामें सबसे प्यारी।“अल्टीमेट शायरी इन हिन्द”
हार मत मानो, शुरुवातहमेशा सबसे ज्यादामुश्किल होती है..।।
जो मानव अपनी निंदा सुन लेता है वह सारेजगत पर विजय प्राप्त कर लेता है ।अकेले चलना सीखो क्योंकि सहाराकितना भी सच्चा हो एक दिनऔकात दिखा ही देता है ।जो केवल अपना भला चाहता है,वह दुर्योधन है ।जो अपनो का भला चाहता है,वह युधिस्ठिर है और जो सबकाभला चाहता है वह कृष्णा है।कोई भी सपना जादू करकेहकीकत नही बन सकताइसमें पसीना, दृढ़ संकल्प औरकड़ी मेहनत लगती है।“दमदार शायरी इन हिंदी”अपनी अमीरी के चर्चे कभी किसी से नाकरे क्योंकि आपके सुख से सूखी होनेवाले इस दुनिया मे आपके माता-पिताके अतरिक्त कोई तीसरा नही होगा
अब मुझे पढ़ने का बुखार चढ़ गया है,
क्योंकि कम्पटीशन बहुत ज्यादा बढ़ गया है.
मेहनत से कम्पटीशन की तैयारी करते है,
इसलिए पढ़ाई के लिए दुनिया से दूर रहते है.
कम्पटीशन से वही छात्र डरते है,
जो ईमानदारी से पढ़ाई नही करते है.सोच बड़ी और लक्ष्य सामने खड़ी हो,
तो दुनिया के किसी कोने में रहकर
कम्पटीशन की तैयारी की जा सकती है.
कम्पटीशन की तैयारी में समय का बड़ा
महत्व होता है. जब आप युवा होते है तो
बड़े जोश में पढ़ाई करते है. ज्यादा घंटे
पढ़ाई करते है. जैसे-जैसे उम्र बढ़ता
वैसे-वैसे पढ़ाई करने की क्षमता घटती है.
अगर आप प्रयागराज तैयारी कर रहे है,
तो दोस्तों और रिश्तेदारों को वहाँ आने से
मना कर दें. अन्यथा एक दिन वही कहेंगे
कि आप वहाँ पढ़ाई नही घुमाई करते थे.
(Visited 129 times, 1 visits today)