उम्मीद शायरी इन हिंदी
Hindi Shayari Shayari

उम्मीद शायरी इन हिंदी

Sep 1, 2022

वो नब्ज नहीं फिर थमने दी,
जिस नब्ज को हमने थाम लिया,
बीमार है जो किस धर्म का है
हमसे कभी ना यह भेद हुआ,
शरहद पर जो वर्दी खाकी थी
अब उसका रंग सफेद हुआ.

Share: CopyCopied

 

निराशा में थोड़ा-सा आराम देता है,
जो उम्मीद का दामन थाम लेता है.

Share: CopyCopied

 

लौट आयेंगी खुशियाँ
थोड़ा गमों का शोर है,
जरा संभलकर रहना दोस्तों
ये इम्तिहानों का दौर है.

Share: CopyCopied

 

कम, बुरे दौर का असर होगा,
उम्मीद है कल बेहतर होगा।

Share: CopyCopied

जो वक़्त की आंधी से खबरदार नहीं है,
कुछ और ही होंगे वो कलमकार नहीं है.
कुमार विश्वास

Share: CopyCopied

जब जिंदगी के सारे रास्ते बंद हो जाते है,
तब उम्मीद ही जीवन का सही रास्ता होता है.

Share: CopyCopied

हमेशा याद रखना – उम्मीद का चिराग
बड़े-बड़े तूफानों में भी नहीं बुझता है.

Share: CopyCopied

 

पहले नहाई ओस में, फिर आंसुओं में रात
यूं बूंद-बूंद उतरी हमारे घरों में रात।
आंखों को सबकी नींद भी दी, ख्वाब भी दिए
हमको शुमार करती रही दुश्मनों में रात।

Share: CopyCopied

 

पहले नहाई ओस में, फिर आंसुओं में रात
यूं बूंद-बूंद उतरी हमारे घरों में रात।
आंखों को सबकी नींद भी दी, ख्वाब भी दिए
हमको शुमार करती रही दुश्मनों में रात।

Share: CopyCopied

 

अच्छी सोच ही तुम्हे बड़ा बनाती है
खड़ा कर तुम्हे अपने पैरों पर
अपने सपनो के मुक़ाम तक पहुंचती है।

Share: CopyCopied

 

“सोच” में अपनी इंसानियत लाओ|
ज़िन्दगी को अपनी अहम बनाओ||

Share: CopyCopied

 

बुद्धिमान चुप रहते है
समझदार बोलते है
मूर्ख बहस करते है।

Share: CopyCopied

 

कल में जीना हर किसी की एक सोच है
मगर आज को भूलना जिंदगी में पड़ी
एक दर्द भरी मोच है।

Share: CopyCopied
(Visited 139 times, 1 visits today)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *