• English
  • Hindi
  • Images
  • Jokes
  • Memes
  • Poetries
  • Quotes
  • Shayari
  • Status
  • Stories
  • Wishes
  • Shayarism

© 2023 https://shayarism.in. All Rights Reserved. For Any query : editor@shayarism.in

बर्थडे शायरी हिंदी

Hindi Shayari, Shayari Sep 01, 2022

आ तेरी उम्र में लिख दूँ 🌙✨चाँद-सितारों🌙✨ से,
तेरा जन्मदिन मनाऊँ फूलों से बहारों से…
हर एक खूबसूरती दुनिया 🌎 से मैं ले आउ,
सजाऊ में ये महेफिल हर हसिन नजारों से…
🎀🎁जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनायें…🎂🎂


हमारे लिये खास है आज का दिन,
जो नहीं बिताना चाहते आपके बिन,
वैसे तो हर दुआ 🙏आपके लिये मांगते है,
फिर भी कहते है –
खुब सारी खुशियाँ मिले आपको इस जन्मदिन…
🎂जन्मदिन की बधाई हो…🎂🎀🎁


मैं लिख दू आपकी उम्र चाँद सितारों से,
मैं मनाऊ जन्मदिन आपका फूल और हारो से,
ऐसी खुशिया दुनिया से लेकर आऊ मैं,
की सारी महफ़िल सज जाए जबरदस्त नजारो से,


तो आज वो दिन आ ही गया
अपनी स्टेटस पर,
आपकी सबसे अच्छी फोटो लगाने का
ये लिखने का, आप कितने खास हो
ये बात हर किसी को बताने का

 


हर किसी को बताने आए हम,
दुआ के साथ उपहार भी लाए हम,
कबूल करो इस दोस्त का नजराना
🎂जन्मदिन की बधाई देने आये हम


ना आसमान से टपकाए गए हो,
ना ऊपर से गिराए गए हो,
आजकल कहाँ मिलते हैं आप जैसे लोग,
आप तो ऑर्डर देकर बनवाये गए हो।
हेप्पी बर्थडे टू यू


दुनिया के सबसे कंजूस इंसान को
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें।

शुक्रिया करो उस खुदा का
जिसने हमें आपको मिलवाया है
एक प्यारा अच्छा ब्यूटीफुल और Intelligent दोस्त
हमने ना सही, आपने तो पाया है।


एक तुम हो कि कितने अच्छे हो
एक तुम हो कि कितने प्यारे हो
एक तुम हो कि कितने सच्चे हो
और एक हम है कि,
झूठ पे झूठ बोले जा रहे है।


मेरे प्यारे दोस्त
लाखों में मिलता है तुझ जैसा दोस्त
और
करोड़ो में मिलता है मुझ जैसा दोस्त
हेप्पी बर्थडे…


Birthday पर बजाऊंगा
आपके लिए यह तराना
जनाब आप आज से
रोजाना जरूर नहाना


#Life का हर #Goal रहे आपका #Clear,
तुम #Success पाओ Without any #Fear
हर पल जियो Without any #Tear,
Enjoy your day my #Dear,
🎂HAPPY BIRTHDAY🎂🎀🎁


एक दुआ 🙏 है कोई गिला नहीं हो,
ऐसा प्यार 💖 का फूल 🌺 जो आज तक खिला ना हो,
आज मिले वो सब आपको,
जो आज तक कभी किसी को मिला ना हो…
🎂H’py B’day to u🎂🎀🎁


फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया जन्मदिन,
तहे-दिल से हमने ये पैगाम भेजा है।
हैप्पी बर्थडे टू यू


तेरे चेहरे पर मुस्कान यूं ही खिलती रहे
तू जिंदगी के हर इम्तिहान में अव्वल रहे
तेरे जीवन में बस मिठास ही हो
शुभकामनाओं के साथ जन्मदिन मुबारक हो


एक तुम हो कि कितने अच्छे हो,
एक तुम हो कि कितने प्यारे हो,
एक तुम हो कि कितने सच्चे हो और,
एक हम हैं कि झूठ पर झूठ बोले जा रहे हैं
हैप्पी बर्थडे टू यू


तोहफा-ए-दिल दे दूँ या दे दूँ चाँद तारे,
जन्मदिन पर तुझे क्या दूँ ये पूछे मुझसे सारे,
जिंदगी तेरे नाम कर दूँ भी तो कम है,
दामन में भर दूँ हर पल खुशी के मैं तुम्हारे।
Happy Birthday To You


आज ही के दिन
एक चांद उतर के आया था
ऊपर वाले ने बड़ी फुर्सत से
आज एक नूर बनाया था।
जन्मदिन मुबारक हो


शुभ दिन ये आये आपके जीवन में हज़ार बार,
और हम आपको जन्मदिन मुबारक कहते रहें हर बार।
जन्मदिन मुबारक


शुभ दिन ये आये आपके जीवन में हज़ार बार,
और हम आपको जन्मदिन मुबारक कहते रहें हर बार।
जन्मदिन मुबारक


दुनिया 🌎 कि सारी खुशियाँ मिले आपको,
खुदा से रहमत और प्यार ❤️ मिले आपको…
आपके होठों पर बनी रहे हमेशा मुस्कान😊,


मैं लिख दू तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से…
मैं मनाऊ जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से
ऐसी खूबसूरती दुनिया 🌎 से लेकर आऊ मैं
के सारी महफ़िल सज जाए हसीं नजारो से
Happy 🎂 Birthday 🎂to You…🎀🎁


हमारे लिये खास है आज का दिन,
जो नहीं बिताना चाहते आपके बिन,
वैसे तो हर दुआ 🙏आपके लिये मांगते है,
फिर भी कहते है –
खुब सारी खुशियाँ मिले आपको इस जन्मदिन…
🎂जन्मदिन की बधाई हो…🎂🎀


ज़िंदगी की कुछ खास दुआएँ🙏 ले लो हमसे
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में,
आज वो हसी मुबारक बाद ले लो हमसे…🎀🎁


ऐ खुदा एक मन्नत है हमारी,
मेरी जान 💞 जन्नत है हमारी,😘
चाहे हम हो ना हो साथ उनके,
पर खुशियाँ मिले उनको प्यारी❣️प्यारी…
Happy Birthday 😘 Jaan…🎂🎀🎁


प्यार से भरी जिंदगी मिले आपको,
खुशियाँ से भरे पल मिले आपको,
कभी किसी ग़म का सामना ना करना पड़े,
ऐसा आने वाला कल मिले आपको…
🎂हेप्पी बर्थडे टू यू….🎂🎀🎁


हर दिन से प्यारा लगता है हमें ये खास दिन,
हम जिसे बिताना नहीं चाहते आपके बिन,
वैसे तो दिल ❤️ देता है सदा ही दुआ 🙏 आपको,
फिर भी कहते है मुबारक हो आपको जन्मदिन…
हेप्पी बर्थडे जी…🎂


हर खुशी, खुशी मांगे आपसे,
जिंदगी, जिंदा दिली मांगे आपसे,
उजाला हो मुकद्दर में आपके इतना,
कि चाँद भी रोशनी मांगे आपसे…
Happy Birthday…🎂


आपका जन्म दिन हैं “ख़ास”
क्यूँकि आप होते हैं सबके
दिल ❤️ के “पास”…
और आज पूरी हो आपकी
हर “आस”..
HAPPY BIRTHDAY🎂


🎼बार बार दिन ये आये,🎼

 बार बार दिल ❤️ ये गाये…

 तू जिये हजारो साल,

 ये मेरी है… आरजू…


रिश्ता हम भाई 👫 बहन का,

 कभी मीठा, कभी खट्टा,

 कभी रूठना, कभी मनना,

 आज हैं जन्मदिन भाई तुम्हारा,🙂

 तो लाना बड़ा-सा केक,🎂

 साथ मनायेगे खुशियों का दिन ये प्यारा…☺️☺️

 🎂🍫🍬Happy Birthday to you🎂🍫🍬


भगवान का बहुत शुक्रिया अदा करता हूँ,

 कि, तुम जैसा भाई उसने मुझे दिया है,

 Many Many Happy Return of the day my Bro


जिंदगी के हर मोड़ पर तुम मेरे साथ रहे,

 तुम्हारे अहसानों का सिला मैं कैसे चुकाऊँगा ।🙏

 मुझे इंतजार है जिंदगी के उस लम्हे का,

 जब किसी रोज मैं चुका सकूं तुम्हारे एहसानो का कर्ज ।

 आपको जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो भैया…🎂🎂🍫🍫


दूर है तो क्या हुआ आज का दिन तो हमे याद 😇 है,

 तुम ना सही पर तुम्हारा साया तो हमारे साथ है,🙂

 तुम्हे लगता है हम सब भूल जाते है,

 पर देख लो तुम्हारा जन्मदिन तो हमे याद है..! 😊😊

 🎂🎂🍫🍫 हैप्पी वाला बर्थडे भाई पार्टी —pending—😉


खुशियों का एक संसार लेकर आएँगे,

 तझड़ 🍃 में भी बहार लेकर आएँगे,

 जब भी पुकार लेंगे आप दिल ❤️ से,

 जिदगी से साँसे उधार लेकर आएंगे.🙂

 भाई आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ..!🎂🎂🍫🍫


ऐसी क्या दुआ दूँ भाई,

 जो आपके लम्हों पर ख़ुशी के 🌸 फूल खिला दे;

 बस ये दुआ है मेरी,🙏

 सितारों-सी रोशनी ✨🌟 खुदा आपकी तकदीर बना दे…

 🎂🎂🍫🍫जन्मदिन मुबारक हो भाई..🎂🎂🍫🍫


आसमान की बुलंदियों 💫 पर नाम हो आपका,

 चाँद 🌙 की धरती पर मुकाम हो आपका,

 ऐसी दुआ करते है…🙏

 🎂🍫🎂🍫जन्मदिन की बहोत बहोत शुभकामनायें🎂🍫🎂🍫


हर मुश्किल आसान हो, हर पल में खुशियाँ हो,

 हर दिन आपका खूबसूरत हो,

 ऐसा ही पुरा जीवन हो,

 यही हर दिन मेंरी दुआ है –

 ऐसा ही आपका हर जन्मदिन हो…🙏

 🎂🍫Happy Birthday to you…🎂🍫


हां, मैं इस दुनिया का सबसे खुशनसीब इंसान हूँ,🙂😇

 क्युकी मुझे आप जैसा प्यार करने वाला भाई मिला…😗😘

 Love 🧡 you Bro… Happy Birthday To You…🎂🍫


आज फिर दिन आया नाचने-गाने का,👯‍♀️💃

 जन्मदिन मुबारक हो मेरे भाई…🎂🍫

 भगवान से माँगा था एक भाई,

 लेकिन भगवान ने तो हमे दे दिया कोहिनूर के हीरा…!


हर लम्हा आपके होंठो पर मुस्कान रहे,🙂

 हर ग़म से आप अन्जान रहे,

 जिसके साथ महेक उठे आपकी जिंदगी,

 हमेशा आपके पास वो इन्सान रहे,

 🎂🍫Happiest Birthday Bro…🎂🍫


मिला है कितना प्यार मुझे तुझसे ओ भईया,

 कैसे मैं ये लफ़्ज़ों में बतलाऊँ,😐

 तू रहे खुश हमेशा इसी दुआ के साथ,🙏🙂

 🎂🍫🍬🎂जन्मदिन मुबारक सबसे पहले आपको…🎂🍫🍬🎂


ना गिला करता हूँ, ना शिकवा करता हूँ,

 तु सलामात रहे छोटे👶, बस यही दुआ करता हूँ…🙂🙏

 Happy Birthday to you…🎂🍫🍬🎂


तेरे जैसे भाई दुनिया 🌎 में होते है Few,

 छोटे-से मेरे इस दिल ❤️ में Only है Tu,

 जिता रहे जो सालों साल वो पेड़ 🌳 हो Tu,

 ये भगवान से दुआ है 🙏 मेरी Only for You,

 ये Special Message है Just for 👉 You…

 🎂🍫🍬🎂Happy Birthday Once again to you…🎂🍫🍬🎂


भाई के जन्मदिन के मौके पर,

 सारी दूरियां मिटा देते है,

 सारे झगडे भुला देते है,

 सिर्फ एक बात याद रखते है.


फूलों 🌼 ने अमृत का जाम भेजा है,

 सूरज 🌞 ने गगन से सलाम भेजा है,

 मुबारक हो आपको नया जन्मदिन,

 तहे-दिल ❤️ से हमने ये पैगाम भेजा है…

 Happy Birthday to you Bro.🎂🍫🍬🎂


सूरज 🌞 रोशनी लेकर आया,

 और चिडियों 🐥 ने गाना गाया,

 फूलों 🌻 ने हँस हँस कर बोला,

 मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया…

 🎂🍫🍬🎂Wish you a Happiest Birthday Bro…🎂🍫🍬🎂


बहन भाई की यारी,

 सबसे प्यारी

 🎂🍫🍫हेप्पी बर्थडे भाई🎂🍫🍫


खुश नसीब हूँ मैं, जो मेरे भाई का हाथ ✋ मेरे साथ हैं,

 चाहे कुछ भी हालात हो मेरा भाई हमेशा मेरे 🤝 साथ हैं…

 🎂🍫🍫हैप्पी बर्थडे मेरे प्यारे भाई🍫🍫🎂


भाई-बहन के रिश्ते बड़े होते हैं,

 क्योंकि ये दिल से जुड़े होते हैं…


जिसके सर पर भाई का हाथ होता हैं,

 हर परेशानी में उसके साथ होता हैं,

 लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना,

 तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता हैं…

 Happy Birthday Bhaiya


भगवान करे आप Enjoyment से

 भरपूर और Smile से अपना आज

 का दिन Celebrate करो, और

 बहुत सारी Surprises पाओ,

 ^🎂🎀🎁^HAPPY BIRTHDAY MY DEAR^🎂^

(146)

उस दिन खुदा ने भी जश्न मनाया होगा,

 जिस दिन आपको अपने हाथों से बनाया होगा,

 उसने भी बहाये होंगे आँसू…

 जिस दिन आपको धरती पर भेज कर, खुद को अकेला पाया होगा…

 जन्मदिन मुबारक हो दोस्त…

(147)

तू हैं मेरा दोस्त सबसे प्यारा,

मुबारक हो तुझे तेरा जन्मदिन यारा,

 नज़र कभी ना लगे तुझे किसी की,

उदास कभी ना हो हसीन मुखड़ा तुम्हारा।


ये दुआ 🙏 है आपके जन्मदिन पे हमारी,

 ना तूटे कभी दोस्ती हमारी,

 सारी जिंदगी देंगे खुशियाँ आपको…

 और वो खुशियाँ होगी प्यारी प्यारी…😊

 🎂Happy Birthday to you my Best Friend…🎂🎀🎁


आपके पास दोस्तों का खज़ाना है,

पर ये दोस्त आपका पुराना है ,

 इस दोस्त को भुला न देना कभी,

क्यूंकि ये दोस्त आपकी दोस्ती का दीवाना है,

जन्मदिन मुबारक हो…


Birthday की बहार आयी हैं,

 आप के लियें ख़ुशियों की

 Best Wishes लायी हैं,

 आप Smile करो हर दिन,

 इसलिये God से हमने आपके

 िए दुआ 🙏 माँगी हैं…

 Happy Birthday🎂🎀🎁


ना गिला करता हूँ, ना शिकवा करता हूँ,

 तु सलामात रहे मेरे दोस्त👶, बस यही दुआ करता हूँ…🙂🙏

 Happy Birthday to you…🎂🍫🍬🎂


प्यार से भरी जिंदगी मिले आपको,

 खुशियाँ से भरे पल मिले आपको,

 कभी किसी ग़म का सामना ना करना पड़े,

 ऐसा आने वाला कल मिले आपको…

 🎂हेप्पी बर्थडे टू यू….🎂🎀🎁


Life का हर Goal रहे आपका Clear,

 तुम Success पाओ Without any Fear

 हर पल जियो Without any Tear,

 Enjoy your day my Dear,

 🎂HAPPY BIRTHDAY🎂🎀🎁


दोस्त तू है मेरा सबसे न्यारा,

 तुझे मुबारक हो तेरा जन्मदिन ओ यारा…

 किसी की कभी नजर ना लगे तुझे,

 कभी उदास ना हो ये चहेरा प्यारा 💞 प्यारा…

 जन्मदिन 🎂🎀🎁 की बहोत बहोत शुभकामनायें


दूर है तो क्या हुआ आज का दिन तो हमे याद 😇 है,

 तुम ना सही पर तुम्हारा साया तो हमारे साथ है,🙂

 तुम्हे लगता है हम सब भूल जाते है,

 पर देख लो तुम्हारा जन्मदिन तो हमे याद है..! 😊😊

 🎂🎂🍫🍫 हैप्पी वाला बर्थडे… भाई पार्टी —pending—😉


तेरे जैसे Dost दुनिया 🌎 में होते है Few,

 छोटे-से मेरे इस दिल ❤ में Only है Tu,

 जिता रहे जो सालों साल वो पेड़ 🌳 हो Tu,

 ये भगवान से दुआ है 🙏 मेरी Only for You,

 ये Special Message है Just for 👉 You…🎂🍫🍬🎂Happy Birthday Once again to you…🎂🍫🍬🎂


आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका,

 चांद की धरती पर मुकाम हो आपका…

 हम तो रहते है छोटी-सी 🌎 दुनिया में,

 पर ईश्वर करें सारा जहान हो आपका…

 🎂जन्मदिन की बहोत बहोत शुभकामनायें 🎂🎀🎁


खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को,

 चाँद सितारों से सजाए आप को,

 गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,

 खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आपको…

 Wish u a very Happy Bday🎂


एक दुआ 🙏 माँगते है हम अपने भगवान से,

 चाहते है आपकी खुशी पूरे ईमान से,

 सब हसरतें पूरी हो आपकी

 और आप मुस्कुराएँ दिलो ❤ जान 💗 से…

 🎂🎀🎁*Happy Birthday*🎂🎂


हर लम्हा आपके हाथों पे मुस्कान रहे,

 हर ग़म से आप अन्जान रहे,

 जिसके साथ मेहक उठे आपकी जिंदगी,

 हमेशा आपके पास वो इंसान रहे…

 🎂 Happy Birthday To You…🎂🎀🎁


खुशियों से बिते हर दिन,

 हर सुहानी रात हो…

 जिस तरफ पड़े आपके कदम –

 वहाँ पर फूलों कि बरसात हो…

 Wish you a very very Happy B’day…🎂


दुनिया सिर्फ आप ही एक इंसान हो जिसके लिए में

 अपने सारे दर्द सारे ग़म भूल सकती हूं.

 प मेरी दुनिया हो मेरे सरताज.

 आप जान आओ बस मेरे हस्बैंड ही नही बल्कि आप मेरे सबसे अच्छे दोस्त भी हो.

(Visited 16 times, 1 visits today)
Newer Older

Leave A Comment

Recipe Rating




Trending Topics

  • Anniversary Shayari
  • Blog
  • English
  • Hindi
  • Hindi Shayari
  • Images
  • Jokes
  • Malayalam Quotes
  • Poetries
  • Quotes
  • Rahat Indori Shayari
  • Shayari
  • Status
  • Stories
  • Wishes

Archives

  • June 2023
  • May 2023
  • January 2023
  • September 2022
  • August 2022
  • July 2022
  • March 2022
  • February 2022
  • January 2022

Recent Posts

  • Tareef Shayari in Two Lines
  • भिखारी ने स्वयं को जब तक भिखारी समझा, वह भिखारी रहा
  • Backbenchers Shayari in Hindi
  • International Yoga Day
  • Diku Love Shayari Gujarati

Popular posts

  • y2mate - youtube to mp3, mp4 converter & downloadery2mate – youtube to mp3, mp4 converter &… September 1, 2022
  • Kuttyweb 2022 - Download Tamil Movies and Songs for FREEKuttyweb 2022 – Download Tamil Movies and… September 1, 2022
  • 150+ best love shayari in hindi best romantic shayari150+ best love shayari in hindi best romantic shayari July 5, 2022
  • 250 Love Shayari, Best Love Shayari250 Love Shayari, Best Love Shayari July 3, 2022
  • 1000+ Hindi Suvichar On Life1000+ Hindi Suvichar On Life January 21, 2022
  • Sad Quotes MalayalamSad Quotes Malayalam September 1, 2022