मैं लिख दू आपकी उम्र चाँद सितारों से,
मैं मनाऊ जन्मदिन आपका फूल और हारो से,
ऐसी खुशिया दुनिया से लेकर आऊ मैं,
की सारी महफ़िल सज जाए जबरदस्त नजारो से,
तो आज वो दिन आ ही गया
अपनी स्टेटस पर,
आपकी सबसे अच्छी फोटो लगाने का
ये लिखने का, आप कितने खास हो
ये बात हर किसी को बताने का
हर किसी को बताने आए हम,
दुआ के साथ उपहार भी लाए हम,
कबूल करो इस दोस्त का नजराना
🎂जन्मदिन की बधाई देने आये हम
ना आसमान से टपकाए गए हो,
ना ऊपर से गिराए गए हो,
आजकल कहाँ मिलते हैं आप जैसे लोग,
आप तो ऑर्डर देकर बनवाये गए हो।
हेप्पी बर्थडे टू यू
दुनिया के सबसे कंजूस इंसान को
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें।
शुक्रिया करो उस खुदा का
जिसने हमें आपको मिलवाया है
एक प्यारा अच्छा ब्यूटीफुल और Intelligent दोस्त
हमने ना सही, आपने तो पाया है।
एक तुम हो कि कितने अच्छे हो
एक तुम हो कि कितने प्यारे हो
एक तुम हो कि कितने सच्चे हो
और एक हम है कि,
झूठ पे झूठ बोले जा रहे है।
मेरे प्यारे दोस्त
लाखों में मिलता है तुझ जैसा दोस्त
और
करोड़ो में मिलता है मुझ जैसा दोस्त
हेप्पी बर्थडे…
Birthday पर बजाऊंगा
आपके लिए यह तराना
जनाब आप आज से
रोजाना जरूर नहाना