अपनों से धोखा शायरी इन हिंदी
Hindi Shayari Shayari

अपनों से धोखा शायरी इन हिंदी

Sep 1, 2022

“आप एक इंसान को कभी धोखा नहीं दे सकते, वो है खुद आप।”

 

“धोखा अक्सर मतलब पूरा होने के बाद ही दिया जाता है।”

अपनों से धोखा शायरी इन हिंदी
अपनों से धोखा शायरी इन हिंदी

धोखा देना आखरी विकल्प कभी नहीं होता।

जबसे प्यार 💔 में धोका खाया है ,
हर हुस्न वालों से डर 😱 लगता है …
पहले अंधेरे की आदत नहीं थी मुझे ,
अभी उजालों से 😨 डर लगता है … ।। 😟

 

“एक बार किसी के धोखे से दिल टूट जाए तो शायद ही फिर जुड़ पाता है।”

 

की मोहब्बत ♥️ मोहब्बत बहोत करती हो कभी दिल लगा कर तो देखो ,
पूरी ताकत 🏋️ लगा लो मेरी मोहब्बत के आस पास आकर तो देखो ..
मैंने नंबर आज तक नहीं बदला ,
कभी कॉल 📞 लगा कर तो देखो … ।।

भरोसा जितना कीमती 💰 होता है ,
धोका 💔 उतना ही महंगा हो जाता है …
ईमानदारी का दाम कोन जाने 🤔 ,
यहां हर बेइमान राजा हो जाता है … ।।

अपनों से धोखा शायरी इन हिंदी
अपनों से धोखा शायरी इन हिंदी

“बड़े किस्मत वाले होते है वो लोग जिनको प्यार और
दोस्ती में धोखेबाज़ी का शिकार नहीं बनना पड़ता है।”

उन्होंने हमे आजमाकर 🤨 देख लिया ,
एक धोका 💔 हमने भी खाकर देख लिया …
क्या हुआ हम हुए जो उदास , 😔
उन्होंने तो अपना दिल ♥️ बेहलाके देख लिया … ।।

 

“धोखा खाकर इंसान जो सीख लेता है,
वो सीख उसे दुनिया के किसी किताब से नहीं मिल सकती।”

(Visited 165 times, 1 visits today)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *