1000+ Happy Anniversary Shayari for Husband in Hindi | love anniversary shayari for husband
Anniversary Shayari, Hindi Shayari, Shayari Aug 25, 2022

मैं हमेशा सोचती थी कि आदर्श पति का होना संभव नहीं है
लेकिन आपसे शादी होने के बाद मेरा यह मिथक टूट गया।
शादी की दूसरी सालगिरह के शुभ अवसर पर
मैं भगवान से दुआ करती हूं हूं कि वो
तुम्हें हमेशा खुश रखे और अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करें।
मेरा दिल जिस पर फ़िदा है वो शक्श सिर्फ आप है,
मेरी जिंदगी में जो इतनी खुशियां हैं वो सिर्फ आपकी दुआ है।
जो ना मिला अब तक जिंदगी गवा के,
वो सब मैंने पा लिया एक आपको पाकर…
दुःख कितना भी हो,
खुशी तो सिर्फ आप हो
आप हमारे अज़ीज़ हैं,
आपसे ही चेहरे पर मुस्कान है,
आपकी इसी अदा के तो हम कायल है।
बहुत मुबारक है ये समा,
बडा नायाब लग रहा होगा जहाँ,
खुशियाँ बाटो एक दुसरे के संग,
रास आये आपको सालगिरह का हर रंग…
शादी की सालगिरह मुबारक
मैं चाय की थैली हूं और तुम मेरे गर्म पानी के कप हो।
तुम में भीगकर मैं तुम में मिल जाती हूं।
शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
बादल बहुत गरजा मगर बरसात नहीं आई
दिल ज़ोर से धड़का मगर आवाज़ नहीं आई
सालगिरह का दिन बगैर हिचकी के गुज़र गया
लगता है आपको हमारी याद नहीं आई!
विश्वास की डोर कभी कमजोर ना हो,
प्यार का बंधन कभी कमजोर ना हो,
सालों साल आपकी जोड़ी सलामत रहे,
शादी की सालगिरह की बहुत सारी बधाईयाँ।
जीवन की बगिया हरी रहे,
जीवन में खुशियां भरी रहे,
यह जोड़ी यूं ही बनी रहे,
सौ सालों तक यूं ही सजी रहे।
फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं, बाग में,
वैसे ही आप दोनों जचते हैं साथ में,
शादी सालगिरह की शुभकामनाएं।
ना चांद की चाहत ना तारों की फरमाइश
हर जनम तू ही मिले यही हमारी ख्वाहिश !!
हमारी शादी की सालगिराह मुबारक हो।
मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं,
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं,
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं।
कबूल हो गई हर खवाईस हमारी,
पा जो लिया हमने चाहत हमारी,
अब नही दुआ, दिल में हमारे कुछ,
जब से मिल गई है ज़िन्दगी हमारी .