सच्चा प्यार है तब ही तो इंतजार है…
वरना आज के जमाने में एक के बाद दूसरा तैयार है….!!
खुद से ज्यादा चाहने वाले
बड़े नसीब से मिलते है
कहि ये बात समझने में
तुम देर ना कर दो
तुम चाहे बंद कर लो
दिल के दरवाजे सारे
हम दिल मे उतर जायेंगे
कलम के सहारे
उसके साथ रहते रहते हमे चाहत सी हो गयी
उससे बात करते करते हमे आदत सी हो गयी
एक पल भी न मिले तो न जाने बेचैनी सी रहती है
दोस्ती निभाते निभाते हमे मोहब्बत सी हो गयी
सच्चा प्यार है तब ही तो इंतजार है…
वरना आज के जमाने में एक के बाद दूसरा तैयार है….!!
जीवनसाथी पर शायरी मन्नत के धागे की तरह,
मिला है कोई, रब करे, ये गांठें, ता-उम्र ना खुलने पाएं।