दोस्ती शायरी इन हिंदी
Hindi Shayari, Shayari Aug 18, 2022

दोस्ती नाम है सुख-दुःख की कहानी का,
दोस्ती राज है सदा ही मुस्कुराने का,
ये कोई पल भर की जान-पहचान नहीं है,
दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का.
एक जैसे दोस्त सारे नही होते,
कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते,
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ,
कौन कहता है तारे जमीन पर नहीं होते.

हर नज़र को एक नज़र की तलाश है,
हर चेहरे में कुछ खास है,
आपसे दोस्ती हम यू ही नहीं कर बैठे,
क्या करें हमारी पसंद हे कुछ खास है.
दोस्ती में दोस्त, दोस्त का ख़ुदा होता है,
महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है.
महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है.
“खुदा अगर 👬Dost का
रिसता ना बनाता तो,
इंसान 👨💼कभी यकीन ना
करता कि अजनबी लोग
अपनो से भी ❤प्यारे हो सकते हैं।”
रिसता ना बनाता तो,
इंसान 👨💼कभी यकीन ना
करता कि अजनबी लोग
अपनो से भी ❤प्यारे हो सकते हैं।”
“अच्छा वक्त से ज्यादा अच्छा दोस्त
अजीज रखो क्योंकि एक अच्छा
दोस्त बुरे वक्त को भी अच्छा बना देता है।”
अजीज रखो क्योंकि एक अच्छा
दोस्त बुरे वक्त को भी अच्छा बना देता है।”

“दोस्त के नाम का एक खत
जेब में रखकर क्या चला,
करीब से गुजरने वाले पूछते हैं,
इत्र का नाम क्या है।”
जेब में रखकर क्या चला,
करीब से गुजरने वाले पूछते हैं,
इत्र का नाम क्या है।”
(Visited 2 times, 1 visits today)