
मुझे तो उन लोगो पर हंसी आती है जो
बाहर से मेरे साथ होते है और अन्दर से मेरे खिलाफ
mujhe to un logo par hansee aatee hai jo
baahar se mere saath hote hai aur andar se mere khilaaph
रिश्ते स्टोर रूम में रखें सामान की तरह होते हैं,
जिन्हें आवश्यक पड़ने पर ही इस्तेमाल किया जाता है ।
कभी अगर पैसे और रिश्तो में किसी एक को चुनना पड़े,
तो हमेशा रिश्तो को चुनना,
क्योंकि पैसे तो आते जाते रहते हैं,
लेकिन रिश्ता लौटकर दोबारा नहीं आता ।
कुछ रिश्ते ऐसे भी निभाए जाते हैं,
1 दिन मिलने के लिए महीनों इंतजार में बिताए जाते हैं ।
इंसान सब तरह की मार सहन कर सकता है सिवा
किसी अपने के द्वारा दिए गए धोखे की मार के ।
आपकी जोड़ी सलामत रहे,
जीवन में बेशुमार प्यार हो,
हर दिन खुशियों का साथ हो,
आपको शादी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं..!!
मुबारक हो तुमको ये शादी तुम्हारी,
सदा खुश रहो तुम दुआ है हमारी…
शादी से पहले पत्नी थी प्यारी, आवाज थी सुरीली।
अब शक्ल दिखती काली-पीली आवाज लगे नुकीली।।