आज से आने वाली घड़ियाँ
करे तुम्हारा रोशन फ्यूचर।
गर्लफ्रेंड भी तुम्हारी कहे
हैप्पी बर्थडे ब्रदर।।
बर्थडे पर बजाऊंगा
आपके लिए यह तराना।
जनाब आप आज से
रोजाना जरूर नहाना।
आज तुम्हारे जन्मदिन पर
मैं यही करता हूँ विश।
चींटी से लेकर हाथी तक
सब करें तुम्हे किस्स।।
ना आसमान से टपकाए गए हो,
ना ऊपर से गिराए गए हो,
आजकल कहाँ मिलते हैं आप जैसे लोग,
आप तो ऑर्डर देकर बनवाये गए हो।
हेप्पी बर्थडे टू यू
ना आसमान से टपकाए गए हो,
ना ऊपर से गिराए गए हो,
आजकल कहाँ मिलते हैं आप जैसे लोग,
आप तो ऑर्डर देकर बनवाये गए हो।
हेप्पी बर्थडे टू यू
दुनिया के सबसे कंजूस इंसान को
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें।
जन्मदिन मनाओ तुम बड़े अच्छे से,
रोज मर खाओ तुम अपने ही बच्चे से।
शुक्रिया करो उस खुदा का
जिसने हमें आपको मिलवाया है
एक प्यारा अच्छा ब्यूटीफुल और Intelligent दोस्त
हमने ना सही, आपने तो पाया है।
Birthday की तो party होनी चाहिए,
Wish तो Morning की भी होती है।
अपने जन्मदिन पर करो कुछ और खास.
हमे पार्टी दो लगातार
अगर फुर्सत मिल गई हो भाभी के
लात, घुसा और बेलन खाने से
तो शाम को आ जाना
अपना जन्मदिन का केक खाने को
हैप्पी बर्थडे भाई
ये लो तुम्हारा Birthday Gift…
1000 Rs. का Scratch कार्ड…
तुम भी क्या याद करोंगे… कर लो ऐश…
░░░░░░░░░░░░
Scratch करो Aish करों…
Happy Birthday to you!
आज से तुम सबको प्रिय लगो
इतने प्यारे और सुन्दर
कोई देख कहे, “सनी लियोनी”
कोई कहे तुम्हे “गंगाधर