सदा दूर रहो गम की परछाइयों से,
सामना ना हो कभी तनहाइयों से!
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराईयों से!!
सुप्रभात ए सूरज मेरे अपनों को ये पैगाम देना,
खुशियों का दिन हंसी की शाम देना!
जब कोई पढ़े प्यार से मेरे इस पैगाम को,
तो उनको चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान देना!!
वक्त और समझ किस्मत वालों को ही मिलती है,
क्यूंकि वक़्त हो तो समझ नही आती!
और समझ आती है तो वक़्त नही होता!!
ना किसी के आभाव में जियो,
ना किसी के प्रभाव में जियो,
ज़िन्दगी आपकी है बस अपने,
मस्त स्वभाव में जियो……….!!!
रात गुजारी फिर महकती सुबह आई,
दिल धड़का फिर तुम्हारी याद आई,
आँखों ने महसूस किया उस हवा को,
जो तुम्हें छु कर हमारे पास आई………!!!

भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाता है
और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाता है…
और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाता है…