हम #खराब_लोगों मे एक #खूबी हैं, ☝
#हम_मुसीबत में काम #आते हैं ।।
#ख़ौफ़ #और_खून #हमेशा #आँखों में रखो ,
#क्योंकि#हथियारों से सिर्फ #दुश्मन
#की हड्डिया #टूटती है #हौसले 👊 नहीं ।
पूछता है जब भी कोई दुनियां में मोहब्बत है कहाँ;
मुस्कुरा देता हूँ मैं और याद आ जाती है माँ।
*यही जीवन है*
*”” कद्र और कब्र”” कभी जीते जी नहीं मिलती..!!*
अपने किरदार पे इतना तो यकीन है!
कोई मुझे छोड़ सकता है, पर भुला नही सकता..
देर_लगेगी_मगर_सही_होगा..!
हमे_जो_चाहिए_वही_होगा..
चलो बिखरने देते हैं ज़िन्दगी को,
संभालने की भी एक हद होती हैं.
“”दूसरों की मानोगे तो मुझे बुरा ही पाओगे लेकिन
खुद मिलोगे तो वादा रहा मुस्कुरा कर जाओगे.””
ख्वाब टूटे है मगर हौंसले जिन्दा है,
हम तो वो है जिन्हें देख के मुश्किलें भी शर्मिंदा है !!